एसडीएम के विवादित आदेश पर जागो का विरोध रंग लाया,आदेश वापसी पर जीके ने जताया संतोष देखिये
एसडीएम के विवादित आदेश पर जागो का विरोध रंग लाया,आदेश वापसी पर जीके ने जताया संतोष देखिये
नई दिल्ली (13 जुलाई 2021) एसडीएम वसंत विहार के द्वारा दक्षिण दिल्ली के गुरद्वारों के प्रबंधकों को चेतावनी देने के मामले को जागो पार्टी ने दिल्ली सरकार की गंभीर गैर पेशेवर प्रशासनिक चूक करार दिया है। जागो पार्टी के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने एसडीएम के द्वारा 12 जुलाई को जारी किए गए आदेश का हवाला देते हुए बताया कि एसडीएम अंकुर प्रकाश मेश्राम ने दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथारिटी की कोराना गाइड लाइन्स के हवाले से गुरद्वारा प्रबंधकों को आदेश दिया था कि यदि गुरुद्वारा साहिब में श्रद्धालुओं का प्रवेश हुआ तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही के साथ गुरुद्वारा साहिब को सील कर दिया जाएगा। जीके ने कहा कि एसडीएम का आदेश मनमाना तथा एकतरफा था, क्योंकि इसमें अन्य धार्मिक स्थलों को चेतावनी देने का हवाला नहीं था, इसलिए मैंने सुबह में किए अपने फेसबुक लाइव में साफ कहा था कि प्रशासन को कोरोना काल के दौरान गुरद्वारों से हुई सेवा को दरकिनार करके धमकी की राह पर नहीं चलना चाहिए था। मैंने अपनी टीम को भी एसडीएम से मिलने को भेजा ताकि आदेश वापस हो सकें। साथ ही सरकार को साफ चेतावनी दी कि यदि सरकार ने आदेश वापस नहीं लिया तो हम कोर्ट जाएंगे इस तुगलकी फरमान को रद्द करवाने के लिए। लेकिन शाम होते-होते एसडीएम ने अपना आदेश वापस ले लिया। जीके ने अफसोस जताया कि कोरोना के समय गुरुद्वारों में जीवन मिलता था पर आज कुछ साम्प्रदायिक सोच वाले एहसान फरामोश अधिकारी इन्हीं गुरुद्वारों की ही तालाबंदी करने की धमकी दें रहें हैं। इस टकराव से सरकार को बचना चाहिए था। लेकिन आदेश वापस होने पर अब हम संतुष्ट हैं।
Comments