क्या है जीके का सिरसा पर पलटवार देखिये हमारी इस पूरी रिपोर्ट में


क्या है जीके का सिरसा पर पलटवार देखिये हमारी इस पूरी रिपोर्ट में 


नई दिल्ली (14 जुलाई 2021) दिल्ली कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के द्वारा कमेटी चुनाव रुकवाने के लिए जागो पार्टी और दिल्ली सरकार के बीच सांठगांठ होने के लगाए गए आरोपों पर जागो ने पलटवार किया है। जागो पार्टी के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने मीडिया को जारी ब्यान में बादल दल और आम आदमी पार्टी के बीच गुप्त गठजोड़ होने का दावा किया है। जीके ने बादल दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के द्वारा दिल्ली गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय को लिखे गए एक पत्र को दिखाते हुए खुलासा किया कि सुखबीर के द्वारा अपनी पार्टी को सियासी पार्टी बताया गया था। फिर भी दिल्ली सरकार ने बादल दल को कमेटी चुनाव में भाग लेने से नहीं रोका। जबकि कमेटी चुनाव केवल धार्मिक पार्टी लड़ सकती है। आम आदमी पार्टी की बादल दल पर इस विशेष अनुकंपा को क्या कहा जाए ?


 जीके ने साफ कहा कि किसी भी कीमत पर बादल दल को गुरु की गोलक से कमेटी चुनाव नहीं लड़ने देंगे। अगर सिरसा को लगता है कि वो सिर्फ लोगों के बीच सहायता राशि बांट कर ही चुनाव जीत सकते हैं, तो सबसे पहले कमेटी स्टाफ का बकाया भुगतान चुकता करें। एक तरह दिल्ली हाईकोर्ट में 150 याचिकाएं कमेटी स्टाफ ने अपने हकों के लिए डाल रखीं हैं। 26 जुलाई को सिरसा को दिल्ली हाईकोर्ट में इस बारे में जवाब देने के लिए तलब कर रखा है। जीके ने हैरानी जताई कि नकली डाक्टरों की सहायता से कमेटी कोविड सेंटर दिल्ली सरकार की मदद से खोलती है और सरकार नकली डाक्टरों के मामले में चुप्पी धारण करके खुलेआम सिरसा को बचा रही है और सांठगांठ जागो की सरकार से है ?

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त