क्यो हुआ सिरसा के खिलाफ लूक-आउट नोटिस जारी।देश छोड़ने पर लगी रोक। देखिये हमारी इस पूरी रिपोर्ट में


क्यो हुआ सिरसा के खिलाफ लूक-आउट नोटिस जारी।देश छोड़ने पर लगी रोक। देखिये हमारी इस पूरी रिपोर्ट में 


दिल्ली बृजेश कुमार


नई दिल्ली (10 जुलाई,2021) : दिल्ली गुरुद्वारा प्रबधंन कमिटी के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा पर गोलक चोरी और भ्रस्टाचार के मामले में लूक-आउट नोटिस जारी हुआ है। पटियाला हाउस कोर्ट के मुख्य मेट्रोपोलिटन न्यायाधीश ने  जाँच अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा है जिससे कि सिरसा देश छोड़कर बाहर नही जा सके। 

मामला गुरुद्वारों के फंड को फर्जी कंपनियों को भेजने से जुड़ा है। गोलक के पैसे को एम/इस राजा टेंट & डेकोरेटर्स जैसी सेल कंपनियों को भेज गया है । गोलक के फंड को फर्जी बिलो के सहारे भी भारी मात्रा में हेर-फेर की गयी है। जिसकी जांच चल रही है। 

दिल्ली गुरुद्वारा कमिटी के भ्रस्टाचार के केसो को उजागर करने के लिए, लंबे समय से कानूनी लड़ाई लड़ने वाले परमजीत सिंह सरना और हरविंदर सिंह सरना ने प्रेस वार्ता के जरिए जानकारी दी " बादल के चहेते लोगो ने पंजाब को बर्बादी की राह पर ढेकलने के बाद दिल्ली का बीड़ा उठाया हुआ है। लेकिन हम ऐसा होने नही देंगे। इन नकाबपोशों को एक-एक करके संगत के सामने उजागर किया जाएगा। सिखो के धार्मिक ,सामाजिक और आर्थिक व्यवस्था पर कभी ना मिटने वाला चोट करने वालो को जवाब देना पड़ेगा। आप भाग नही सकते। "

सरना ने अपील करते हुए कहा कि "सुखबीर बादल मनजिंदर सिरसा को कमिटी से बर्खास्त करते हुए "शहीदाँ -दी-जत्थेबंदियों" का उदाहरण पेश करें। लेकिन हमें पता है की आप लोग ऐसा नही करेंगे क्योंकि आप लोग "टोला-ए-ठग" है। "


शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के प्रधान परमजीत सिंह सरना ने बताया कि उनकी पार्टी बादलों के दूसरे सदस्यों का भी भंडाफोड़ करने के लिए कानून की मदद लेगी। किसी को भी बक्शा नही जाएगा। 

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबधंन कमिटी के पूर्व प्रधान ने संगत से अपील करते हुए कहा कि" यदि आपको गुरुद्वारा कमिटी से जुड़ी कोई भी हेर-फेर की जानकारी मिलती है तो हमें बताएं। हम दोषियों के खिलाफ तुरंत करवाई करेंगे। "

प्रेस वार्ता में शिरोमणि अकाली दल दिल्ली की तरफ से याचीकर्ता भुपिंदर सिंह पीआरओ सहित अन्य दूसरे सीनियर सदस्य मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके