BJP दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा केजरीवाल सरकार ने साल 2015 से जलबोर्ड खाते के ऑडिट के लिए सीएजी द्वारा लिखे 22 चिट्ठियों का अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है
BJP दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा केजरीवाल सरकार ने साल 2015 से जलबोर्ड खाते के ऑडिट के लिए सीएजी द्वारा लिखे 22 चिट्ठियों का अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है केजरीवाल संविधान और कानून का जानबूझ कर उलंघन कर रहे हैं-आदेश गुप्ता नई दिल्ली, 30 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2015 से सीएजी बार-बार दिल्ली सरकार से जलबोर्ड के खाते को ऑडिट कराने के लिए 22 बार चिट्ठियां लिख चुका है लेकिन दिल्ली सरकार अभी तक उन चिट्ठियों का कोई जवाब नहीं दिया है। अरविंद केजरीवाल, जो खुद आयकर विभाग के अधिकारी रह चुके हैं, वह जान बूझकर संविधान और कानून का उलंघन कर रहे हैं जबकि कानून यह कहता है कि हर तीन महीने में किसी भी सरकारी संस्था के लेखा-जोखा का ऑडिट होना चाहिए। जल बोर्ड के अलावा ड्यूसीब विभाग भी है जिसके बारे में भाजपा निरंतर कहती आ रही है कि वहां भी भ्रष्टाचार फैला हुआ है। आज संवाददाता सम्मेलन में श्री आदेश गुप्ता ने एक आर. टी.आई. से मिली जानकारी का विवरण दिखाते हुए कहा कि दिल्ली जल बोर्ड में साल 2015 से अभी तक बेलेंस श...