Posts

Showing posts from October, 2020

*महर्षि दयानन्द का बलिदान सदियों तक प्रेरणा देता रहेगा -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य*

Image
शुक्रवार 30 अक्टूबर 2020, केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में आर्य समाज के संस्थापक, महान समाज सुधारक महर्षि दयानन्द सरस्वती के 137 वे बलिदान दिवस पर आर्य गोष्ठी का आयोजन गूगल मीट पर किया गया । उल्लेखनीय है कि 30 अक्टूबर 1883 को स्वामी दयानंद जी का अजमेर में बलिदान हुआ था । यह कॅरोना काल में परिषद का 111वां वेबिनार था । केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि महर्षि दयानंद का बलिदान सदियों तक समाज का मार्ग प्रशस्त करता रहेगा। महर्षि दयानन्द महान क्रांतिकारी थे,उन्होंने हजारों लोगों के जीवन को प्रकाशित किया।। वे एक मात्र ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें जीवन में 17 बार जहर पीना पड़ा । उन्होंने कहा था कि कोई कितना भी करे परंतु स्वदेशी राज सर्वोत्तम होता है । उन्होंने एक वैचारिक क्रांति को जन्म दिया जिसने लोगों के सोचने की दिशा ही बदल डाली । स्वामी जी की प्रेरणा से हजारों नोजवान आजादी की लड़ाई में कूद पड़े, कांग्रेस के इतिहासकार पट्टाभि सीतारमैया ने भी लिखा कि देश की आजादी में 80% योगदान आर्य समाजियों का रहा । आज फिर स्वामी जी से प्रेरणा लेकर कुरीतियों व रूढ़ियों के वि...

बड़ी खबर दलित ग्राम प्रधान के पति को गुंडों ने जिंदा जला दिया…देखिये

Image
लखनऊ/अमेठी। प्रदेश के अमेठी जिले से बड़ी खबर आयी है, जिसमें कहा गया है कि एक दलित ग्राम प्रधान पति की जलाकर हत्या कर दी गई है। प्रधान पति का बुरी तरह जला हुआ शरीर घर के पास मिला है। प्रधान पति के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत होने की पुष्टि की गई है। ये सनसनीखेज घटना मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के बंदोईया गांव की बताई जा रही है। परिवार के लोगों का कहना है कि चुनावी रंजिश में प्रधानपति की निर्मम हत्या की गई है। इस घटना को लेकर बवाल मचना निश्चित है, क्योंकि यहां से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सांसद हैं और वे कोई भी घटना होने पर कांग्रेस पर हमला बोलने से नहीं चूकती हैं, तो उनके क्षेत्र में एक दलित प्रधान पति को गुंडों द्वारा जिंदा जलाए जाने की घटना पर कांग्रेस कहां चुप बैठने वाली है। अमेठी से मिल रहीं खबरों में कहा गया है कि गुंडों ने पहले प्रधान पति की पिटाई की फिर आग लगा दी। आरोप है कि प्रधानी चुनाव के रंजिश में ये निर्मम हत्या की गई है। मुंशीगंज क्षेत्र के बंदोईया गांव में घर के पास बाउंड्री वाल के भीतर गंभीर हालत में जले हुए मिले थे प्रधानपति। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।...

रानीपुर झंडा मोहल्ला वार्ड नंबर 12 में हुआ कातिलाना हमला

Image
  रानीपुर झंडा मोहल्ला वार्ड नंबर 12 में हुआ कातिलाना हमला  जिसमें दो भाई हुए गंभीर रूप से घायल बड़े भाई को किया दिल्ली रेफर आंख में गंभीर चोट आने के कारण हमलावरों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा राजू यादव बा संदीप यादव दशहरा के दिन घर के अंदर रात्रि में कर रहे थे पूजा मोहल्ले के ही 8 लोगों ने पहले की गाली गलौज गाली गलौज मना करने पर घर के अंदर घुस कर लाठी डंडा बका कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला जिससे राजू यादव के सर में बा आंख में आई गंभीर चोट सिर में तीन जगह लगे 27 से ज्यादा टांके जिससे राजू की आंख के अंदर का मांस फट जाने के कारण एक आंख हुई खराब आंख का ऑपरेशन के लिए किया उन्हें दिल्ली रेफर संदीप यादव को भी आई सिर में गंभीर चोट सिर में आए 12 टांके राजू की पत्नी को भी सिर में कुल्हाड़ी लगने से आए तीन टांके संदीप की मम्मी भी बचाने आए तो उन्हें भी लाठियों से पीटा जिसमें  हाथों में आई चोट गंभीर घायल होने पर मऊ के सामुदायिक चिकित्सालय में ले गए वहां से डॉक्टरों ने झांसी मेडिकल के लिए किया रेफर थाना नवाबाद में हुआ मुकदमा दर्ज जिसमें 8 लोगों के खिलाफ धारा 147 149 452 326 323 504 506...

जम्मू-कश्मीर के भारत से विलय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं-खोसला

Image
  दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष श्री राजीव जौली खोसला ने महाराजा हरिसिंह द्वारा जम्मू-कश्मीर को आजादी के बाद 26 अक्टूबर, 1947 को विलयपत्र पर हस्ताक्षर कर 27 अक्टूबर, 1947 को भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर का विलयपत्र को स्वीकार कर पाकिस्तान पर हमला कर दिया और पाकिस्तान को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया।  सभी भारतवासियों को जम्मू-कश्मीर विलय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। नेशनल पैंथर्स पार्टी सुप्रीमो प्रोफेसर भीम सिंह जी का बहुत-बहुत धन्यवाद, जिनके पैंथर्स पार्टी के परिवार के लोग कश्मीर से कन्याकुमारी तक विलय दिवस को दीपावली के रूप में बनाते हैं। बीते दिन भी ऊधमपुर में पूर्व विधायक एवं पैंथर्स अध्यक्ष श्री बलवंत सिंह मनकोटिया ने, जम्मू में प्रो. भीम सिंह जी ने, दिल्ली में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव जौली खोसला ने, राजस्थान में राजस्थान अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा व शाहिद खान ने, पंजाब में श्री रामराज सिंह जी ने, हरियाणा में भारत भूषण जी और तेलंगाना में श्री      कृष्णा ने, उत्तर प्रदेश में श्री रामाधार यादव ने, बिहार में तूफान सिंह और कन्याकुमारी में त...

मुक़ीम क़ुरैशी राष्ट्रीय अध्यक्ष सद्धभावना जाग्रति संघ ज़िला चाँदनी चौक ने की सभी बिहार वासियो से वोट डालने की अपील

Image
  भारत दुनियां में सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है जहाँ चुनाव प्रक्रिया दुनिया मे सबसे ज्यादा पारदर्शी और निष्पक्ष है जनता अपना मत के अधिकार का इस्तेमाल करके ही अपनी सरकार चुनती है अभी बिहार में चुनाव आयोग ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है कोविड19,के चलते ये पहला चुनाव है इसके लिए हमारे लोकप्रिय सांसद हेल्थ मिनिस्टर माननीय डॉ हर्ष वर्धन जी ने बड़ी अच्छी गाइड लाइन दी है लोग उसको फॉलो करें और वोट ज़रूर करें ऐसी सरकार चुनें जो देश को आत्मनिर्भर, आत्मसम्मान, जनता हित,और देश की सुरक्षा और सबका साथ सबका विकास की नीति से काम करे एक बार फिर बिहार वासियों को शुभकामनाएं, वोट ज़रूर करें, देश के लिए करें बिना किसी लालच के सोच समझ कर करें जो देश को सुरक्षित रखने में सक्षम हो उसको ही वोट दे,

बढ़ती मंहगाई के खिलाफ जन अधिकार पार्टी ने किया धरना प्रदर्शन

Image
  क़ृषि विधेयक का असर जनता को दिखने लगा है आलू, प्याज़ एवं खाद्य तेल की  कालाबाजारी शुरू हो गई मुनाफाखोरों का खेल शुरू हो गया और बेकाबू मंहगाई पर से सरकार का नियंत्रण खत्म होता दिख रहा है गरीब जनता का आलू प्याज़ ही सहारा था वो भी उनके मुंह से छीन लिया डीजल पेट्रोल की बड़ी कीमतों ने पहले से ही कमर तोड़ रखी थी ये बात जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष आर डी फ़ौजी ने जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन देते समय कही.  सरकार की जन विरोधी नीतियाँ सरकार की शुरू से ही रही है चाहे वो नया क़ृषि विधेयक, नई शिक्षा नीति, चाहे श्रमिक नीति हो , नोट बंदी हो, जी एस टी हो इनके दूरगामी परिणाम गरीबों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों, किसानों, बेरोजगारों पर इसका असर दिखने लगा है दूसरी तरफ जनता की छिनती नौकरियां, पिछड़े वर्ग का आरक्षण समाप्त, महिलाओं के ऊपर बढ़ता अत्याचार, बलात्कार, शोषण केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय सम्पतियों को निजी क्षेत्रों की कंपनियों और उद्योगपतियों को कौड़ियों के दाम बेचा जा रहा है l पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यको पर हो रहे उत्प्रीणन, से  जनता मे त्राहि त्राहि मची है इन सभी जन विरोधी नीतियों के...

गाजियाबाद सेक्टर 1 के स्वच्छ भारत अभियान की टीम ने मनाया अमित शाह का जन्मदिन

Image
  माननीय यशस्वी  गृह मंत्री (भारत सरकार) श्री अमित शाह जी* का जन्मदिन बहुत धूमधाम के साथ गाजियाबाद जनपद के सेक्टर 1 वैशाली में *भाजपा" स्वच्छ भारत अभियान* की टीम के  द्वारा केक काटकर मनाया गया और वृक्षारोपण किया गया! इस मौके पर  सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

आत्मनिर्भर भारत के लिए सबको साथ लेकर सब के विकास के लिए काम कर रही है भारतीय जनता पार्टी: मनोज तिवारी

Image
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद श्री मनोज तिवारी ने आज संसदीय क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया सीलमपुर में आयोजित सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम में महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण की तो किसान बिल पर आयोजित युवा मोर्चा के कार्यक्रम में भजनपुरा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया तत्पश्चात पूर्वांचल मोर्चा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष मोहन गोयल विधायक अभय वर्मा अजय महावर पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कौशल मिश्रा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री बांसू रुख्खड निगम पार्षद केके अग्रवाल श्रीमती रेखा सिन्हा श्रीमती सुषमा मिश्रा भाजपा नेता सुशील चौधरी श्री वीरेंद्र खंडेलवाल आनंद त्रिवेदी  सहित कई पार्टी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री मनोज तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबको साथ लेकर सब के विकास के लिए अंत्योदय का संकल्प मन में लेकर काम कर रही है और भारतीय जनता पा...

भारत की मजबूती वैश्य समाज पर निर्भर: वेदप्रकाश वैदिक

Image
-महाराजा अग्रसेन की 5144वीं जयंती एवं दीपावली मिलन समारोह में कही यह बात -वैश्य परिवार वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से हुआ कार्यक्रम  गुरुग्राम। वैश्य परिवार वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से महाराजा अग्रसेन की 5144वीं जयंती एवं दीपावली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन के जीवन से जुड़े पहलुओं को एक वीडियो के माध्यम से दिखाकर उनके जीवन से रूबरू कराया गया, वहीं लघु नाटिका के जरिये कोरोना से बचने के उपायों के प्रति जागरुक किया। बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये मन मोह लिया।   सेक्टर-10ए स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन से अनलॉक होने के बाद यह कार्यक्रम महामारी से पहले जैसे जीवन का आभास कराया गया। इसे देखकर हर कोई प्रसन्न हुआ। वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनीतिक विशेषज्ञ वेदप्रकाश वैदिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि के रूप में हरेरा गुरुग्राम के चेयरमैन केके खंडेलवाल ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नेचर इंटरनेशनल संस्था के अध्यक्ष शरद गोयल, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त जितेंद्र गर्ग, प्रसिद्ध स...

ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से बिजली का पोल टूटा किसानों के ट्यूबवेल ठप्प रिपोर्ट शशिकांत तिवारी

Image
  एडिटर झाँसी मिलन परिहार  तहसील गरौठा अंतर्गत ग्राम बरारू मार्ग पर खेत में लगा विद्युत पोल लगभग दो-तीन दिन पहले ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से बिजली का पोल टूट कर गिर गया| बिजली का खंभा टूट जाने से किसानों के खेतों में लगे ट्यूबवेलो पर बिजली ना पहुंचने से किसान खेतों मे पानी नहीं लगा पा रहे हैं| किसानों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से जल्द से जल्द टूटे पड़े हुए खंभे को सही कराने की मांग की| जिससे किसान खेतों में पलेवा कर अपने खेतों की बुवाई समय से कर सकें| मौके पर मौजूद किसान द्वारा बताया गया कि विद्युत पोल टूट जाने से वहां पर लगभग दस बारह ट्यूबेल ठप्प पढ़े हुए हैं| जिससे किसान अपने खेतों में समय से बुआई नहीं कर पा रहा हैं| किसानों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द विद्युत पोल सही कराए जाने की मांग की जिससे किसान समय से अपने खेतों की बुवाई कर सकें| वही किसानों द्वारा बताया गया कि खेत में टूटे पड़े हुए खंबे से कोई हादसा भी हो सकता है| किसानों ने लापरवाही से ट्रैक्टर चला रहे टै्क्टर चालक पर कार्यवाही की मांग की| गरौठा से शशिकांत तिवारी की रिपोर्ट

एरच नगर मे गाड़ी घुमाकर किया गया प्रचार प्रसार प्रधानमंत्री आवास योजना मे नहीं है किसी रशीद की जरुरत रिपोर्ट शशिकांत तिवारी

Image
एडिटर झाँसी मिलन परिहार एरच नगर मे प्रधानमंत्री आवास योजना ( सहरी ) के अंतर्गत सैकड़ो लोगों के प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए है जिनका लोगों द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिनकी मानचित्र स्वीकृति के नाम पर नगर पंचायत द्वारा रशीद काटी जा रही थी जिसकी शिकायत भाजपा जिला मंत्री अमित चौरसिया द्वारा उच्चाधिकारियों सहित भाजपा विधायक जवाहर लाल राजपूत से की गई थी जिस पर कार्यवाही कराते हुए गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत द्वारा अधिकारीयों से बात चीत कर प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों के मानचित्र की रशीद काटना बन्द कराई गई और डूडा विभाग की परियोजना अधिकारी संगीता सिंह के निर्देश पर जेई पंकज चौधरी एवं जिला कॉडिनेटर करन अनुरागी द्वारा गाड़ी मे माइक लगाकर पूरे एरच नगर मे प्रचार प्रसार कराया गया जिसमे नगर के लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया की प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री जी की निशुल्क योजना है इसमें किसी भी लाभार्थी को कोई भी रशीद कटाने की जरुरत नहीं है और जियो टेकिंग के समय किसी भी प्रकार की रशीद नहीं दिखानी पड़ेगी प्रधानमंत्री आवास योजना के किसी भी लाभार्थी को कोई भी रशीद कटाने की जरु...

बाराबंकी में दोहराया गया हाथरस पार्ट 2हाथरस के बाद बाराबंकी में दलित युवती की रेप के बाद हत्या

Image
  उत्तर प्रदेश राज्य में हाथरस मामले की आग अभी ठंड़ी नहीं पड़ी कि बाराबंकी जिले में भी एक दलित युवती की रेप के बाद हत्या करने की खबर आ रही है। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के थाना सतरिख के एक गांव की निवासी 18 वर्षीय दलित युवती का खेत में शव मिलने की घटना के बाद प्रभारी पुलिस अधीक्षक आर एस गौतम ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का खुलासा करते हुए बताया कि युवती की हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि थाने के एक ग्राम निवासी जगजीवन ने थाने में पुलिस को सूचना दी थी कि कि गत 14 अक्टूबर लगभग शाम 4 बजे उसकी 18 वर्षीय पुत्री धान काटने गई थी और वह देर शाम तक नहीं लौटी तो वह उसे ढूंढने गया जहां खेत में उसकी लाश मिली। सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरंभिक साक्ष्य एकत्र किए और प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया था। ग्रामीणों का कहना था कि उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। हाथ पीछे से मुड़े हुए थे और लग रहा था जैसे हाथ पीछे से बांधे गए हो। शव की स्थिति को ...

विद्युत विभाग द्वारा चेकिंग अभियान के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत:रिपोर्ट शशिकांत तिबारी

Image
झाँसी एडिटर मिलन परिहार गरौठा झांसी|विद्युत विभाग द्वारा लगातार चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत आज 33/11KV उपकेंद्र  गरौठा  से निर्गत  11KV चौथामील  फीडर  के अंतर्गत  ग्राम  भदरवारा  मे विद्युत्  चेकिंग की तो दो व्यक्ति  अवैध  रूप  से कटिया  डालकर  विद्युत्  चोरी करते  पाए  गए ! फीडर पर अवैध  रूप से मोटरे  चलने  के कारण  फीडर ओवरलोड  चल रहा  है  आगे  भी विद्युत्  चेकिंग अभियान  चालू  रहेगा | विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने कहा कि विद्युत चोरी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी| उन्होंने सभी ग्रामवासियो क्षेत्रवासीओ  से आग्रह  है की विद्युत् संयोजन  के बाद ही बिजली  जलाये  अन्यथा   विद्युत्  चोरी करने  वाले के खिलाफ  कारवाही  की जाएगी  मौके पर अधिशाषी अभियंता  इंजीनियर  मनोज  कुमार  राय, उपखण्ड  अधिकारी...

नाबालिक बालक ने 5 वर्षीय मासूम बच्चे के साथ अप्राकृतिक कुकृत्य किया कोतवाली में मुकदमा दर्ज शशिकांत तिवारी की रिपोर्ट

Image
   झाँसी एडिटर मिलन परिहार गरौठा कोतवाली अंतर्गत ग्राम रामपुरा निवासी अच्छेलाल ने कोतवाली गरौठा में प्रार्थना पत्र दिया था कि 11 अक्टूबर 2020 को उसके5 वर्षीय  नाती को ग्राम का ही निवासी सलमू उम्र 12 वर्ष सुबह अपने घर ले गया था।  उसनेमेरे नाती के साथजबर्दस्ती अप्राकृतिक कुकृत्य किया। घर आने पर नाती ने परिवार वालों को बताया। परिजन उसे कोतवाली गरौठा लाए तथा पुलिस को पूरी घटना बताते हुए आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिएप्रार्थना पत्र दिया। अच्छेलाल के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 377 आईपीसी 3/4 पॉक्सो एक्ट एवं एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।  गरौठा से शशिकांत तिवारी की रिपोर्ट

कृषि बिलों के बारे में स्मृति ईरानी ने किसानों व आढ़तियों को जागरूक करवाने के लिए किया सीधा संवाद I

Image
 राजनीतिक पार्टियों को किसानों द्वारा उनके आन्दोलन से दूर रहने की चेतावनी के बाद दलों में अपना वर्चस्व बचाने की होड़ है किसानों के नाम का आन्दोलन : स्मृति ईरानी  MSP पर आज तक तीन लाख मीट्रिक टन धान की सरकारी एजंसियों द्वारा हो चुकी है खरीद : स्मृति ईरानी    बिट्टू द्वारा भाजपा अध्यक्ष पर हुए हमले की ली गई जिम्मेवारी कांग्रेस की अंतर्कलह का सबूत : तरुण चुघ  बठिंडा: 15 अक्टूबर (   ), केंद्र सरकार द्वारा कृषि संबंधी संशोधित कानूनों के बारे में किसानों व आढ़तियों को जागरूक करवाने के लिए केन्द्रीय कपड़ा मंत्री तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने विशेष रूप में भाजपा मुख्यालय दिल्ली से वर्चुअल रूप से बैठक से जुड़े I इस दौरान उनके साथ भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा व आर.पी. सिंह भी उपस्थित थे I  स्मृति ईरानी ने इस अवसर पर किसानों, जमीदारों व आढ़तियों को आने संबोधन में कृषि संबंधी बिलों के बारे में बताते हुए कहाकि केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने सड़क से संसद तक जनता को आश्वसत किया की न्यूनतम सम...

गरौठा की पीडित महिला पहुँची डीएसपी गरौठा के द्वार की न्याय की माँग जानिये क्या है पूरा मामला

Image
*रिपोर्ट मिलन परिहार (झाँसी)* तहसील क्षेत्रांतर्गत थाना गरौठा ग्राम निपान निवासी ममता देवी पत्नी श्यामलाल ने बताया कि ग्राम का ही युवक बृजकिशोर पुत्र लक्ष्मण मेरे घर दिनांक 15/10/2020 को आया और शराब के नशे में गन्दी गन्दी गालियां दीं। वह आए दिन शराब पीकर गाली गलौज करता है।पीड़िता ने बताया कि वह उक्त व्यक्ति से काफी परेशान है यह व्यक्ति मुझे एवं परिवार के अन्य सदस्यों को जान से मारने की धमकी देता है तथा कभी भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है। पीड़ित महिला ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

गरौठा CHC में हैंड वाशिंग डे मनाया गया हमारा हाथ हमारा भविष्य हाथ धोने के संदर्भ में लोगों को किया जागरूक

Image
*रिपोर्ट मिलन परिहार (झाँसी)* आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरौठा में हेंड वाशिंग डे मनाया गया| हेड वाशिंग डे 15 अक्टूबर को मनाया जाने वाला वार्षिक विश्व समर्थित दिवस है जो साबुन के साथ हाथ धोने एवं बीमारियों से बचाव और जीवन की सुरक्षा के लिए एक आसान प्रभावी और बेहतर तरीके के रूप में जागरूकता बढ़ाने और समझने के लिए समर्पित है| सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी संजीव सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले लोगों को हेड वॉशिंग डे पर साबुन से हाथ धुलाकर जागरूक किया| जिससे सार्वजानिक स्थानों एवं घरेलू स्तर पर हाथ धोने के व्यवहार को बढ़ावा दिया जा सके| वहीं उन्होंने कहा कि हम सभी को स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण में अगर जीना है तो साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा| क्योंकि शरीर का हर अंग महत्वपूर्ण है हेड वाशिंग डे पर हम सभी केवल अपने हाथों को ही स्वस्थ रखने का संकल्प ना लें बल्कि अपने पूरे शरीर को स्वस्थ और स्वच्छ रखने का संकल्प लें ताकि हमारा आने वाला भविष्य स्वस्थ और सुरक्षित हो| इस मौके पर शिवाकांत मुनीर खान अमित सचान सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ एवं आशा कार्यकर्ती मौजूद रही|

झाँसी में थाने आई महिला के साथ महिला आरक्षियों ने की मारपीट, एक आरक्षी सस्पेंड

Image
    * रिपोर्ट मिलन परिहार (झाँसी)* झांसी। जहां एक ओर थाना समाधान दिवस में पहुंचे मंडल के कमिश्नर, आईजी, जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा पुलिस थानों में आने वाले फरियादियों के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा शालीनता व सदव्यवहार किये जाने का आदेश दिया जाता है तो वहीं ठीक तीन दिन बाद उन्हीं के पुलिसकर्मियों द्वारा उनके आदेश की धज्जियां उड़ाई जाती दिखाई दे रहीं हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में शहर कोतवाली में तैनात दो महिला पुलिस आरक्षियों द्वारा थाने में आने वाली एक महिला की जबरदस्त पिटाई करते हुए नजर आ रहीं हैं। हालाकि शोसल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दे दिये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र के छनियापुरी निवासी एक महिला अपने भाई के मामले में किसी प्रकार की जानकारी लेने पहुंचती है। यह जानकारी लेना उस महिला को बहुत महंगा पड़ जाता है। रात्रि में थाने में सिविल डेªस में मौजूद महिला आरक्षी सीमा व पुलिसवर्दी में महिला आरक्षी इन्द्रावती द्वारा किसी बात को लेकर महिला की जबरदस्त पिटाई कर दी जाती है। पास म...

गरौठा में 20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार

Image
*रिपोर्ट मिलन परिहार( झाँसी)* कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज पुलिस ने अवैध कच्ची शराब सहित दो महिलाओं को किया गिरफ्तार| मुखबिर की सूचना पर कोतवाली गरौठा एसआई राजेश सिंह एसआई आशुतोष पटेल महिला कांस्टेबल रेशमा ने गुरसराय मार्ग पर कबूतरा डेरो के पास से श्यामलता पत्नी बल्ला कबूतरा मंदाकिनी पत्नी पिंटू कबूतरा को 20-20 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया| पकड़ी गई दोनों महिलाएं प्लास्टिक की कट्टिया में शराब बेचने जा रही थी लेकिन उसके पहले पुलिस ने दोनों महिलाओं को धर दबोचा| दोनों महिलाओं पर कोतवाली गरौठा में शराब अधिनियम की धारा दफा 60 के तहत कार्रवाई की गई| कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध कार बर्दाश्त नहीं किये जाएगी| अवैध कार्य करने वालों पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है|

चित्रकूट- गैंगरेप के तीन आरोपी गिरफ्तार

Image
     *रिपोर्ट मिलन परिहार* चित्रकूट। डीएम शेषमणि पांडेय और डीआईजी के सत्यनारायण के आश्वासन पर परिजनों ने मृतिका के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। शव को दफनाया गया। बता दें कि किशोरी की मौत के बाद जगे प्रशासन ने तीनो आरोपी युवकों को आनन फानन में गंभीर कानूनी धाराओ में सभी को गिरफ्तार कर लिया। मृतिका के शव के अंतिम संस्कार के बाद डीआईजी के सत्यनारायण और डीएम शेषमणि पांडेय ने पुलिस लाइन चित्रकूट में प्रेसवार्ता किया और तीनों आरोपियों को मीडिया के सामने पेश करते हुए घटना की गम्भीरता के अनुसार कार्यवाही करने का दावा किया है। डी एम ने मुआवजा की माँग पर अड़े परिजनों को भरोसा दिलाया और अंतिम संस्कार करने की गुजारिश की तब जाकर परिजनों ने मृतिका के शव का अंतिम संस्कार किया। डीआईजी ने बताया कि घटना के बाद मृत बच्ची की माँ के द्वारा दी गयी तहरीर के अनुसार करवी कोतवाली में एफआईआर दर्ज किया गया है । उन्होंने बताया कि घटना बीते 8 अक्टूबर की थी जब आरोपियों ने बच्ची को दरिन्दगी का शिकार बनाया था। तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एससीएसटी और बलात्कार की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत ...

सट्टा माफिया प्रेम खटीक की पत्नी ने दतिया पुलिस पर लगाया एक करोड़ फिरोती मागने का आरोप

Image
झांसी।सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले सट्टा माफिया की पत्नी मध्य प्रदेश पुलिस पर एक करोड़ रुपए फिरौती करने की मांग का आरोप लगाते हुये झाँसी पुलिस से  मदद की गुहार की है।  सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के सीपी मिशन कम्पाउंड निवासी श्रीमती लक्ष्मी देवी पत्नी प्रेम खटीक अपनी बेटी के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची। जहां शिकायत करते हुए बताया कई महीनों से उसका और उसके बच्चों का प्रेम खटीक से कोई सम्बंध नहीं है। एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र मंेलक्ष्मी देवी ने बताया कि 8 अक्टूबर को वह घर पर नहीं थी। बच्चे अकेले घर पर थे। तभी दोपहर में मध्य प्रदेश की दतिया कोतवाली पुलिस उनके घर आई और चोरी से गेट खोलकर अंदर घुस गई। बड़ी बेटी ने जब पुलिस से कारण पूछते हुए विरोध किया तो उन्होंने बच्चों से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्रता की। यह देख जब उसके बेटा गौरव ने भी विरोध किया तो दतिया पुलिस उसे जबरन उठाकर अपने साथ ले गई, साथ धमकी देते हुए गये कि 24 घंटे में एक करोड़ रुपए फिरौती लेकर दतिया में उनके आवास पर आ जाए, नहीं तो गौरव के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जायेगा। पीड़िता ने किसी प...

छत्तीसगढ़ में 5 साल की बच्ची के साथ रेप, दुष्कर्म का आरोपी भी नाबालिग

Image
  बलरामपुर : देश में महिलाओं और लड़कियों से रेप के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. एक बार फिर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक बच्ची से बलात्कार का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गांव के ही नाबालिग ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है. इसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस से की है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, घटना वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि आरोपी बच्ची को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया. इसके बाद उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. इसके अगले दिन बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी. लोक लाज की डर से बच्ची ने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी. घटना के तीन दिन बाद परिजनों ने दुष्कर्म की शिकायत की है. दूसरी तरफ इसकी जानकारी गांव में फैलते ही ग्रामवासियों का गुस्सा फूटा है. क्षेत्रवासियों ने पुलिस से जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

राजस्थान के करौली घटना पर सरकार के मुवावजे से ब्राह्मण ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया संतुष्ट नहीं

Image
 राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा इलाके में पुजारी बाबूलाल वैष्णव को कुछ लोगों ने बुधवार को पेट्रोल डालकर जला दिया था जयपुर के SMS अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को पुजारी की मौत हो गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी कैलाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।जिसके बाद परिजन धरने पर बैठ गए थे जिसके बाद गहलोत सरकार ने परिजनों की मांग पूरी की तो पुजारी के परिजनों का धरना खत्म हो गया है. इससे पहले पीड़ित परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया था. पुजारी बाबूलाल के परिजनों का कहना था कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. साथ ही एसडीम ओपी मीणा, तहसीलदार दिनेश चंद्र मौके पर पहुंचे. राज्यसभा सांसद  डॉक्टर किरोड़ी मीणा से धरने को लेकर बातचीत हुई. प्रशासन ने परिवार जन को अनुबंध पर नौकरी, इंदिरा आवास, 10 लाख की आर्थिक सहायता के साथ साथ आरोपियों की गिरफ्तारी का भी आश्वासन दिया है. इसके बाद परिजनों का धरना खत्म हो गया. पुजारी के पार्थिव शरीर को संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाया गया है. लेकिन ब्राह्मण  ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के फाउंडर...

रानीपुर में 10 से 6 बजे तक बंद होने जा रही विद्युत आपूर्ति आज बन्द नही की जाएगी

Image
  मऊरानीपुर तहसील अंतर्गत आने वाली कस्बा रानीपुर में आज होने वाली 10:00 से 6:00 तक की बंद होने जा रही विद्युत आपूर्ति आज बंद नहीं की जाएगी। अधिशासी अभियंता मनोज राय के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कस्बा रानीपुर में आज लोगों की सुविधा के लिए विद्युत विभाग द्वारा महा शिविर का आयोजन पुरानी सब्जी मंडी में किया जा रहा है। जिसके चलते आज होने वाली कटौती अन्य किसी दिन की जाएगी। विद्युत शिविर में लोगों के विद्युत बिलों में सुधार, मीटर बदलने से संबंधित शिकायतें आदि अन्य सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ हो गया है। शिविर में मुख्य रूप से अधिशासी अभियंता मनोज राय के साथ उपखंड अधिकारी ग्रामीण जेके यादव, अवर अभियंता गया प्रसाद गौतम एवं अन्य विद्युत स्टाफ उपस्थित है।  ब्लॉक बंगरा रानीपुर से देवेन्द्र आर्य के साथ ब्यूरो चीफ भागचंद आर्य की रिपोर्ट

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के झारखंड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष लाल बिहारी महतो को बनाया गया

Image
  राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के झारखंड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष लाल बिहारी महतो को बनाया गया हैऔर श्री महतो रविवार को रामगढ़ पहुंचे इस दौरान रामगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेसी जनों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया इनका स्वागत बरकाकाना रेलवे स्टेशन से लेकर टायर मोड तक जगह जगह पर माला पहनाकर स्वागत किया गया जिसमें मुख्य रूप से कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष रूपेंद्र महतो उर्फ टाइगर बनी सिंह गांधी कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान सेवा दल नगर अध्यक्ष जेके अग्रवाल बाल किशुन महतो अनिल मुंडा विद्यासागर महतो सुरेश पटेल कृष्णा ठाकुर सेवा पदों महतो बशारत अंसारी गगन करमाली संजू गुप्ता आदि अनेकों कांग्रेस जन मौजूद थे

प्रगति रथ द्वारा राष्ट्रपिता एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई

Image
  देश भर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई। इसी संदर्भ में सामाजिक संस्था प्रगति रथ ने भी अपने कार्यालय में पुण्य आत्माओं की छायाचित्र का माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में छोटे बच्चों में मानवीय गुणों के विकास हेतु स्वच्छता थीम पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें विजेताओं को सम्मानित करते हुए प्रतिभागियों को भी  मुख्य अतिथि मिथिलेश बाजपेई अध्यक्ष न्यू इंडिया फाउंडेशन एक पहल झांसी द्वारा पुरस्कृत किया गया, चित्रकला प्रतियोगिता में रिया खान तथा ओजस्वी चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, अब्दुल अर्श और जोया खान को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ तथा नैवेधी चौहान एवं उमा वर्मा तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर संस्था प्रगति रथ के अध्यक्ष तथा सचिव क्रमशः विजय चौहान एवं डॉ संध्या चौहान के साथ समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। संस्था सभी प्रतिभागी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए समस्त देशवासियों को गांधी एवं शास्त्री जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित करती है।

सेंटौर फार्मास्युटिकल्स ने दुनिया में पहली बार एक न्यू केमिकल एंटाइटी (एनसीई)- वॉक्सहील के लॉन्च की घोषणा की

Image
  सेंटौर फार्मास्युटिकल्स ने दुनिया में पहली बार एक न्यू केमिकल एंटाइटी (एनसीई)- वॉक्सहील के लॉन्च की घोषणा की है। एक्शन के अपने ड्यूअल मेकैनिज्म के साथ वॉक्सहील डायबिटिक फुट अल्सर्स के इलाज में एक अनूठा उत्पाद है। यह दुनियाभर में ऐसे लाखों डायबीटिक्स को बचाएगा, जिन्‍हें फुट एम्प्युटैशन से गुजरना होता है। डब्ल्यूएचओ का अनुमान है कि अगले 10 साल में भारत में डायबिटीज के 10 करोड़ मरीज होंगे। डायबिटीज से उत्पन्न होने वाली अन्य समस्याओं के बीच भारत में डायबिटिक फुट अल्सर सबसे आम समस्या है। डायबिटिक फूट अल्सर्स ठीक नहीं होते हैं, वे रोगी के जीवन की गुणवत्ता को खराब करते हैं और वेट गैंगरीन, सेलुलाइटिस, फोड़ा और नेक्रोटाइजिंग फैसिटिस जैसी समस्याए भी उत्पन्न कर सकते हैं, जिनके कारण पूरा या आंशिक फूट एम्प्युटैशन होता है। डाटा बताता है कि डायबिटीज के 25 प्रतिशत रोगियों को जीवन में कभी न कभी डायबिटिक फुट अल्सर होगा। पैर में तीव्र संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले 5 में से 1 डायबिटिक्स को फूट एम्प्युटैशन होता है, जिससे परिवार की आजीविका प्रभावित होती है। इस अवसर पर सेंटौर फार्मास्युटिकल...

अनलॉक 5.0 के लिए योगी सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश, 15 अक्तूबर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

Image
  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अनलॉक 5.0 के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसके अनुसार आगामी 15 अक्तूबर से स्कूल-कॉलेज खोले जाएंगे। बता दें कि गृह मंत्रालय की एडवायजरी के अनुसार, यूपी सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। 15 अक्तूबर के बाद प्रदेश में चरणबद्घ ढंग से स्कूल-कॉलेज खोले जाएंगे। वहीं, सिनेमा, थियेयर और मल्टीप्लेक्स भी 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किये जा सकेंगे। सबसे अहम है कि 15 अक्तूबर के बाद कंटेनमेंट जोन के बाहर धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और शैक्षिक गतिविधियों के लिए 200 लोगों की अनुमति दी गई है। इस फैसले से दुर्गापूजा के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है। जारी किए गए दिशा-निर्देशों में कहा गया कि प्रबंधन, जिला प्रशासन से विचार-विमर्श कर स्कूल कॉलेज खोले जा सकते हैं। बच्चों को स्कूल जाने के लिए अभिभावकों से लिखित सहमति लेनी होग। इसके अलावा, महाविद्यालयों व उच्च शिक्षा संस्थानों को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश के अनुसार ही चलना होगा।*अनलॉक 5.0 के लिए योगी सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश, 15 अक्तूबर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज* उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अनलॉक ...