रानीपुर झंडा मोहल्ला वार्ड नंबर 12 में हुआ कातिलाना हमला
रानीपुर झंडा मोहल्ला वार्ड नंबर 12 में हुआ कातिलाना हमला
जिसमें दो भाई हुए गंभीर रूप से घायल बड़े भाई को किया दिल्ली रेफर आंख में गंभीर चोट आने के कारण हमलावरों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा राजू यादव बा संदीप यादव दशहरा के दिन घर के अंदर रात्रि में कर रहे थे पूजा मोहल्ले के ही 8 लोगों ने पहले की गाली गलौज गाली गलौज मना करने पर घर के अंदर घुस कर लाठी डंडा बका कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला जिससे राजू यादव के सर में बा आंख में आई गंभीर चोट सिर में तीन जगह लगे 27 से ज्यादा टांके जिससे राजू की आंख के अंदर का मांस फट जाने के कारण एक आंख हुई खराब आंख का ऑपरेशन के लिए किया उन्हें दिल्ली रेफर संदीप यादव को भी आई सिर में गंभीर चोट सिर में आए 12 टांके राजू की पत्नी को भी सिर में कुल्हाड़ी लगने से आए तीन टांके संदीप की मम्मी भी बचाने आए तो उन्हें भी लाठियों से पीटा जिसमें हाथों में आई चोट गंभीर घायल होने पर मऊ के सामुदायिक चिकित्सालय में ले गए वहां से डॉक्टरों ने झांसी मेडिकल के लिए किया रेफर थाना नवाबाद में हुआ मुकदमा दर्ज जिसमें 8 लोगों के खिलाफ धारा 147 149 452 326 323 504 506 दर्ज हुआ मुजरिम विश्वनाथ यादव हर प्रसाद यादव नरेंद्र यादव जितेंद्र यादव विमल यादव प्रभु यादव अंशुल यादव जगदीश यादव 8 लोगों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज
Comments