प्रगति रथ द्वारा राष्ट्रपिता एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई
देश भर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई। इसी संदर्भ में सामाजिक संस्था प्रगति रथ ने भी अपने कार्यालय में पुण्य आत्माओं की छायाचित्र का माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में छोटे बच्चों में मानवीय गुणों के विकास हेतु स्वच्छता थीम पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें विजेताओं को सम्मानित करते हुए प्रतिभागियों को भी मुख्य अतिथि मिथिलेश बाजपेई अध्यक्ष न्यू इंडिया फाउंडेशन एक पहल झांसी द्वारा पुरस्कृत किया गया, चित्रकला प्रतियोगिता में रिया खान तथा ओजस्वी चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, अब्दुल अर्श और जोया खान को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ तथा नैवेधी चौहान एवं उमा वर्मा तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर संस्था प्रगति रथ के अध्यक्ष तथा सचिव क्रमशः विजय चौहान एवं डॉ संध्या चौहान के साथ समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। संस्था सभी प्रतिभागी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए समस्त देशवासियों को गांधी एवं शास्त्री जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित करती है।
Comments