नाबालिक बालक ने 5 वर्षीय मासूम बच्चे के साथ अप्राकृतिक कुकृत्य किया कोतवाली में मुकदमा दर्ज शशिकांत तिवारी की रिपोर्ट

  




झाँसी एडिटर मिलन परिहार


गरौठा कोतवाली अंतर्गत ग्राम रामपुरा निवासी अच्छेलाल ने कोतवाली गरौठा में प्रार्थना पत्र दिया था कि 11 अक्टूबर 2020 को उसके5 वर्षीय  नाती को ग्राम का ही निवासी सलमू उम्र 12 वर्ष सुबह अपने घर ले गया था।  उसनेमेरे नाती के साथजबर्दस्ती अप्राकृतिक कुकृत्य किया। घर आने पर नाती ने परिवार वालों को बताया। परिजन उसे कोतवाली गरौठा लाए तथा पुलिस को पूरी घटना बताते हुए आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिएप्रार्थना पत्र दिया। अच्छेलाल के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 377 आईपीसी 3/4 पॉक्सो एक्ट एवं एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।


 गरौठा से शशिकांत तिवारी की रिपोर्ट


Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त