एरच नगर मे गाड़ी घुमाकर किया गया प्रचार प्रसार प्रधानमंत्री आवास योजना मे नहीं है किसी रशीद की जरुरत रिपोर्ट शशिकांत तिवारी





एडिटर झाँसी मिलन परिहार


एरच नगर मे प्रधानमंत्री आवास योजना ( सहरी ) के अंतर्गत सैकड़ो लोगों के प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए है जिनका लोगों द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिनकी मानचित्र स्वीकृति के नाम पर नगर पंचायत द्वारा रशीद काटी जा रही थी जिसकी शिकायत भाजपा जिला मंत्री अमित चौरसिया द्वारा उच्चाधिकारियों सहित भाजपा विधायक जवाहर लाल राजपूत से की गई थी जिस पर कार्यवाही कराते हुए गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत द्वारा अधिकारीयों से बात चीत कर प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों के मानचित्र की रशीद काटना बन्द कराई गई और डूडा विभाग की परियोजना अधिकारी संगीता सिंह के निर्देश पर जेई पंकज चौधरी एवं जिला कॉडिनेटर करन अनुरागी द्वारा गाड़ी मे माइक लगाकर पूरे एरच नगर मे प्रचार प्रसार कराया गया जिसमे नगर के लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया की प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री जी की निशुल्क योजना है इसमें किसी भी लाभार्थी को कोई भी रशीद कटाने की जरुरत नहीं है और जियो टेकिंग के समय किसी भी प्रकार की रशीद नहीं दिखानी पड़ेगी प्रधानमंत्री आवास योजना के किसी भी लाभार्थी को कोई भी रशीद कटाने की जरुरत नहीं है और ना ही किसी प्रकार की रशीद की आवश्यकता है !



गरौठा से शशिकांत तिवारी की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके