जम्मू-कश्मीर के भारत से विलय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं-खोसला




  दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष श्री राजीव जौली खोसला ने महाराजा हरिसिंह द्वारा जम्मू-कश्मीर को आजादी के बाद 26 अक्टूबर, 1947 को विलयपत्र पर हस्ताक्षर कर 27 अक्टूबर, 1947 को भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर का विलयपत्र को स्वीकार कर पाकिस्तान पर हमला कर दिया और पाकिस्तान को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया। 

सभी भारतवासियों को जम्मू-कश्मीर विलय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। नेशनल पैंथर्स पार्टी सुप्रीमो प्रोफेसर भीम सिंह जी का बहुत-बहुत धन्यवाद, जिनके पैंथर्स पार्टी के परिवार के लोग कश्मीर से कन्याकुमारी तक विलय दिवस को दीपावली के रूप में बनाते हैं। बीते दिन भी ऊधमपुर में पूर्व विधायक एवं पैंथर्स अध्यक्ष श्री बलवंत सिंह मनकोटिया ने, जम्मू में प्रो. भीम सिंह जी ने, दिल्ली में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव जौली खोसला ने, राजस्थान में राजस्थान अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा व शाहिद खान ने, पंजाब में श्री रामराज सिंह जी ने, हरियाणा में भारत भूषण जी और तेलंगाना में श्री      कृष्णा ने, उत्तर प्रदेश में श्री रामाधार यादव ने, बिहार में तूफान सिंह और कन्याकुमारी में तमिलनाडु अध्यक्ष श्री नरेश अंबेडकर जी ने भव्य रुप से विलय दिवस मनाया।

 पूरे भारत को गर्व होना चाहिए महाराजा हरि सिंह पर, जिन्होंने भारत की आजादी के बाद पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर पर आक्रमण किए जाने के बाद अपना विलय भारत के साथ करने की मन बनाया, क्योंकि वे सक्षम नहीं थे पाकिस्तान से लड़ने के लिए, क्योंकि उस वक्त जम्मू-कश्मीर आजाद था, जो न पाकिस्तान में था, न हिंदुस्तान में था, पाकिस्तान की आंख उस पर लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर भारतीय को विलय दिवस दीपावली के रूप में मनानी चाहिए, सिर्फ नेशनल सिर्फ पैंथर्स पार्टी के पैंथर्स परिवारों के लिए नहीं सभी राष्ट्र भक्तों को विलय दिवस सुचारू रूप से मनाना चाहिए। पैंथर्स पार्टी ने विलय दिवस पर एक शानदार शोभायात्रा निकाली और जनता को पैगाम दिया कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है। राष्ट्रवादी सरकार को भी जम्मू-कश्मीर का विलय दिवस भव्य रूप से मनाना चाहिए। 

इस अवसर पर दिल्ली में श्री ए.जे. राजन, श्री प्रितपाल सिंह, रमेश डांगी, महफूज खान, शबाना, सुखदेव सिंह, डिंपल पीटर व अन्य पैंथर्स कार्यकर्ताओं ने भी जश्न मनाया।

 


 

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके