सट्टा माफिया प्रेम खटीक की पत्नी ने दतिया पुलिस पर लगाया एक करोड़ फिरोती मागने का आरोप






झांसी।सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले सट्टा माफिया की पत्नी मध्य प्रदेश पुलिस पर एक करोड़ रुपए फिरौती करने की मांग का आरोप लगाते हुये झाँसी पुलिस से  मदद की गुहार की है।

 सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के सीपी मिशन कम्पाउंड निवासी श्रीमती लक्ष्मी देवी पत्नी प्रेम खटीक अपनी बेटी के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची। जहां शिकायत करते हुए बताया कई महीनों से उसका और उसके बच्चों का प्रेम खटीक से कोई सम्बंध नहीं है।

एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र मंेलक्ष्मी देवी ने बताया कि 8 अक्टूबर को वह घर पर नहीं थी। बच्चे अकेले घर पर थे। तभी दोपहर में मध्य प्रदेश की दतिया कोतवाली पुलिस उनके घर आई और चोरी से गेट खोलकर अंदर घुस गई। बड़ी बेटी ने जब पुलिस से कारण पूछते हुए विरोध किया तो उन्होंने बच्चों से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्रता की। यह देख जब उसके बेटा गौरव ने भी विरोध किया तो दतिया पुलिस उसे जबरन उठाकर अपने साथ ले गई, साथ धमकी देते हुए गये कि 24 घंटे में एक करोड़ रुपए फिरौती लेकर दतिया में उनके आवास पर आ जाए, नहीं तो गौरव के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

पीड़िता ने किसी प्रकार अपने बेटे को मध्य प्रदेश के चंगुल से मुक्त कराया। इसके बाद झांसी एसएसपी से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई। उल्लेखनीय है कि प्रेम कटिंग सबसे बड़ा माफिया है उसका उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश कई जिलों में सट्टे का बहुत बड़ा कारोबार है जिसके चलते आए दिन पुलिस को उसकी तलाश रहती है

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके