आत्मनिर्भर भारत के लिए सबको साथ लेकर सब के विकास के लिए काम कर रही है भारतीय जनता पार्टी: मनोज तिवारी
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद श्री मनोज तिवारी ने आज संसदीय क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया सीलमपुर में आयोजित सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम में महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण की तो किसान बिल पर आयोजित युवा मोर्चा के कार्यक्रम में भजनपुरा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया तत्पश्चात पूर्वांचल मोर्चा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष मोहन गोयल विधायक अभय वर्मा अजय महावर पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कौशल मिश्रा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री बांसू रुख्खड निगम पार्षद केके अग्रवाल श्रीमती रेखा सिन्हा श्रीमती सुषमा मिश्रा भाजपा नेता सुशील चौधरी श्री वीरेंद्र खंडेलवाल आनंद त्रिवेदी सहित कई पार्टी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे
उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री मनोज तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबको साथ लेकर सब के विकास के लिए अंत्योदय का संकल्प मन में लेकर काम कर रही है और भारतीय जनता पार्टी की कार्य संस्कृति में सरकार से लेकर संगठन तक अंत्योदय का साक्षात दर्शन साफ दिखाई दे रहा है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की हर योजना समाज के हर वर्ग के विकास को ध्यान में रखकर बनाई जाती है और बड़ी-बड़ी अट्टालिकाओं से लेकर गरीब की झोपड़ी तक के रहने वालों का सरकार की योजनाओं में योगदान और हितों का समावेश है उन्होंने कहा कि जिन गरीब परिवार की महिलाओं को यह सिलाई मशीन दी जा रही है वह न सिर्फ उनके दैनिक जीवन में उपयोग का साधन बनेगी बल्कि इनसे अपनी आजीविका का इंतजाम कर घरेलू कामकाज महिलाएं भी अपनी आजीविका कमा कर आत्मनिर्भर हो सकेंगी यही पार्टी का मूल सिद्धांत है
श्री मनोज तिवारी ने कहा कि किसान बिल पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मेलन आयोजित करना एक सराहनीय कदम है क्योंकि किसी भी योजना में युवाओं का विशेष योगदान होता है और आज जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश की रीड को मजबूत करने के लिए किसानों को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं तो दशकों तक देश पर राज करने वालों के पेट में दर्द पैदा हो रहा है क्योंकि अब तक बिचौलियों की चिंता की गई और किसानों की अनदेखी कर उन्हें बद से बदतर जीवन जीने के लिए मजबूर किया गया उन्होंने कहा की युवा कार्यकर्ता देश के किसानों के खिलाफ तथाकथित देश के सत्ता लोलुप कांग्रेश और अन्य दलों की साजिश को बेनकाब करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार करते हुए किसानों को आत्मनिर्भर करने वाले कृषि बिल की सफलता को किसानों के बीच ले जाएं और उन्हें जागरूक करें
श्री मनोज तिवारी ने कहा कि पूर्वांचल के लोग हमेशा मेहनतकश और देश के नवनिर्माण में अपने खून को पसीना बनाकर सिंचन का काम करते रहे हैं पूर्वांचल के मेहनतकश लोगों को हमेशा उपयोग किया गया और जहां सम्मान के हक की बात आई तो हमेशा उनके हिस्से में तिरस्कार आया चाहे वह कोई भी सरकार हो पूर्वांचल के लोग अपने अस्तित्व के लिए बरसों लड़ते रहे लेकिन भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने सरकार से संगठन तक पूर्वांचल के लोगों को उचित सम्मान दिया और देश के निर्माण में भागीदारी का उचित अवसर भी क्योंकि भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि किसी भी समाज की अनदेखी कर देश की कल्याण की कल्पना भी नहीं की जा सकती क्योंकि विभिन्न समाजों से एकजुट होकर मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है आज एकजुट देश विकास के पथ पर अग्रसर है और भारत विश्व गुरु बनने की ओर
Comments