गरौठा CHC में हैंड वाशिंग डे मनाया गया हमारा हाथ हमारा भविष्य हाथ धोने के संदर्भ में लोगों को किया जागरूक




*रिपोर्ट मिलन परिहार (झाँसी)*


आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरौठा में हेंड वाशिंग डे मनाया गया|

हेड वाशिंग डे 15 अक्टूबर को मनाया जाने वाला वार्षिक विश्व समर्थित दिवस है जो साबुन के साथ हाथ धोने एवं बीमारियों से बचाव और जीवन की सुरक्षा के लिए एक आसान प्रभावी और बेहतर तरीके के रूप में जागरूकता बढ़ाने और समझने के लिए समर्पित है|

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी संजीव सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले लोगों को हेड वॉशिंग डे पर साबुन से हाथ धुलाकर जागरूक किया|

जिससे सार्वजानिक स्थानों एवं घरेलू स्तर पर हाथ धोने के व्यवहार को बढ़ावा दिया जा सके|

वहीं उन्होंने कहा कि हम सभी को स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण में अगर जीना है तो साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा| क्योंकि शरीर का हर अंग महत्वपूर्ण है हेड वाशिंग डे पर हम सभी केवल अपने हाथों को ही स्वस्थ रखने का संकल्प ना लें बल्कि अपने पूरे शरीर को स्वस्थ और स्वच्छ रखने का संकल्प लें ताकि हमारा आने वाला भविष्य स्वस्थ और सुरक्षित हो|

इस मौके पर शिवाकांत मुनीर खान अमित सचान सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ एवं आशा कार्यकर्ती मौजूद रही|

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त