ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से बिजली का पोल टूटा किसानों के ट्यूबवेल ठप्प रिपोर्ट शशिकांत तिवारी

 



एडिटर झाँसी मिलन परिहार 


तहसील गरौठा अंतर्गत ग्राम बरारू मार्ग पर खेत में लगा विद्युत पोल लगभग दो-तीन दिन पहले ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से बिजली का पोल टूट कर गिर गया|

बिजली का खंभा टूट जाने से किसानों के खेतों में लगे ट्यूबवेलो पर बिजली ना पहुंचने से किसान खेतों मे पानी नहीं लगा पा रहे हैं|

किसानों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से जल्द से जल्द टूटे पड़े हुए खंभे को सही कराने की मांग की|

जिससे किसान खेतों में पलेवा कर अपने खेतों की बुवाई समय से कर सकें|

मौके पर मौजूद किसान द्वारा बताया गया कि विद्युत पोल टूट जाने से वहां पर लगभग दस बारह ट्यूबेल ठप्प पढ़े हुए हैं| जिससे किसान अपने खेतों में समय से बुआई नहीं कर पा रहा हैं|

किसानों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द विद्युत पोल सही कराए जाने की मांग की जिससे किसान समय से अपने खेतों की बुवाई कर सकें|

वही किसानों द्वारा बताया गया कि खेत में टूटे पड़े हुए खंबे से कोई हादसा भी हो सकता है|

किसानों ने लापरवाही से ट्रैक्टर चला रहे टै्क्टर चालक पर कार्यवाही की मांग की|




गरौठा से शशिकांत तिवारी की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके