सेंटौर फार्मास्युटिकल्स ने दुनिया में पहली बार एक न्यू केमिकल एंटाइटी (एनसीई)- वॉक्सहील के लॉन्च की घोषणा की

 



सेंटौर फार्मास्युटिकल्स ने दुनिया में पहली बार एक न्यू केमिकल एंटाइटी (एनसीई)- वॉक्सहील के लॉन्च की घोषणा की है। एक्शन के अपने ड्यूअल मेकैनिज्म के साथ वॉक्सहील डायबिटिक फुट अल्सर्स के इलाज में एक अनूठा उत्पाद है। यह दुनियाभर में ऐसे लाखों डायबीटिक्स को बचाएगा, जिन्‍हें फुट एम्प्युटैशन से गुजरना होता है। डब्ल्यूएचओ का अनुमान है कि अगले 10 साल में भारत में डायबिटीज के 10 करोड़ मरीज होंगे। डायबिटीज से उत्पन्न होने वाली अन्य समस्याओं के बीच भारत में डायबिटिक फुट अल्सर सबसे आम समस्या है। डायबिटिक फूट अल्सर्स ठीक नहीं होते हैं, वे रोगी के जीवन की गुणवत्ता को खराब करते हैं और वेट गैंगरीन, सेलुलाइटिस, फोड़ा और नेक्रोटाइजिंग फैसिटिस जैसी समस्याए भी उत्पन्न कर सकते हैं, जिनके कारण पूरा या आंशिक फूट एम्प्युटैशन होता है। डाटा बताता है कि डायबिटीज के 25 प्रतिशत रोगियों को जीवन में कभी न कभी डायबिटिक फुट अल्सर होगा। पैर में तीव्र संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले 5 में से 1 डायबिटिक्स को फूट एम्प्युटैशन होता है, जिससे परिवार की आजीविका प्रभावित होती है। इस अवसर पर सेंटौर फार्मास्युटिकल्स के चेयरमैन एवं एमडी श्री एस. डी. सावंत ने कहा, ‘‘सेंटौर फार्मास्युटिकल्स में हम भारत में फुट एम्प्युटैशन के बढ़ते मामलों से बहुत चिंतित हैं और उसे रोकने के लिये एक दवा खोजना चाहते थे। पंद्रह साल पहले हमने साइटोटूल्स एजी, जर्मनी के साथ गठबंधन किया था, जिनके पास डायबिटिक फुट अल्सर के उपचार के लिये यह आशाजनक मॉलीक्युल था। हम भारत में डायबिटिक फुट अल्सर के रोगियों के लिये आशा की किरण लाकर प्रसन्न हैं।’’

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके