Posts

Showing posts from September, 2020

आजादी के बाद पहली बार कोई प्रधानमंत्री UN में सख्त लहजे में बोला है-मुकीम कुरैशी

Image
  आज़ादी के बाद पहला अवसर है जो भारत का कोई pm इतने सख्त लहज़े में un में बोला हो वो भी un की जो परम्परा या रूल्स and रेगुलेशन पर प्रश्नचिन्ह लगाया हो, भारत एक विश्व का बड़ा देश है और जिन देशों को वीटो पावर मिली है वो भारत से बहुत छोटे है किया कारण है इससे पहले ये un में सवाल किओं नहीं उठा, किओंकी पहले जो pm थे उनमें राष्टवाद और देश के लिए कुछ करने की दुरुढ़ इच्छा शक्ति नहीं थी,ये मानीय मोदी जी है जो हर जगह देश को सर्वोपरि रखते है un की जो 6 प्रमुख body है इन सब मे भारत अभी तक स्थाई सदस्य नहीं है जबकि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत मे है जहाँ विश्व की 18 प्रतिशत से ज़्यादा जनसंख्या है,फिर भी हम un में कहा है हमे जो अधिकार मिलने चाहिए थे वो नहीं मिले कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी un का क्या रोल रहा सबने देखा अब ज़रूरत है un की प्रतिक्रियाओं में बदलाव हो ये समय की मांग हैun को इसपर गंभीरता से विचार करना चाहिए, इसके लिए में,मानीय परधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का पूरे भारत की जनता और ज़िला चाँदनी चौक मुकीम क़ुरैशी

कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में हमारी प्रतिभाएं अग्रणी: नवीन गोयल

Image
-सेक्टर-12 माधव भवन में हुआ सोलो डांस कंपीटिशन -लकी-7 डांसिंग स्टार के साथ मिल हरियाणा कला परिषद ने किया आयोजन गुरुग्राम। समाजसेवी एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला सचिव नवीन गोयल ने शनिवार को यहां सेक्टर-12 में एवीआर स्कूल ऑफ ड्रामा की ओर से आयोजित सोलो डांस कंपीटिशन में पहुंचकर प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाया। उन्होंने यहां अपनी प्रतिभा दिखा रहे बच्चों को जीवन में कला और संस्कृति के वाहक बनने का संदेश दिया।  नवीन गोयल ने कहा कि हरियाणा और खासकर गुरुग्राम में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यहां नन्हें बच्चों से लेकर युवाओं में टैलेंट भरा है। शहर के टैलेंट को उभारने में हरियाणा कला परिषद के अध्यक्ष संजय भसीन का अहम योगदान है। पूर्व में भी वे कला को ना केवल जिंदा रखने के लिए बल्कि कला को उच्च स्तर तक ले जाने के लिए उन्होंने काम किया। अब हरियाणा सरकार द्वारा दी गई जिम्मेदारी को भी वे बखूबी निभा रहे हैं। वे कलाकारों की कला को तराशने के लिए वर्षों से जुटे हैं। टैलेंट को चमका रहे हंै। उन्होंने यहां अपनी प्रतिभा दिखा रहे बच्चों, युवाओं से कहा कि किसी भी क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए अपना लक्ष्य ...

कलेक्ट्रेट में व्यापारियों ने प्रदर्शन कर 1 अक्टूबर से लगने वाले पीसीएस टैक्स को वापस लेने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को दिया ज्ञापन

Image
  झांसी देश का सबसे बड़ा व्यापारिक संगठन कन्फ्यूटेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स *कैट* के राष्ट्रीय आवाहन पर केंद्र सरकार द्वारा 1 अक्टूबर से लगाए जाने वाले TCS (टैक्स कलेक्टेड फॉर सोर्स) को हटाने की मांग को लेकर आज दिनांक 26 सितंबर 2020 को कैट के राष्ट्रीय मंत्री एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में व्यापारियों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन प्रेषित किया! इस अवसर पर व्यापारियों ने कहा कि कोविड-19 महामारी से संपूर्ण देश का व्यापारी काफी परेशान है ऐसे में व्यापारियों को अपने परिवार की जीविका चलाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है इन परिस्थितियों में सरकार द्वारा एक और टैक्स TCS लगाकर व्यापारियों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है साथ ही टेक्स से व्यापारियों को कागजी  कार्यवाही भी बढ़ जाएगी एवं इसका रिटर्न अलग से जमा कराना होगा जोकि तर्कसंगत नहीं है  उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ने देश के प्रधानमंत्री से विनम्र अनुरोध किया है कि 1 अक्टूबर से लगने वाले t.c.s. कानून को वापस ल...

लव जिहाद एक जन-सांख्यिक आक्रमण है : आलोक कुमार

Image
हिन्दू विश्व में 147 घटनाओं की सूची व तथ्य आँखें खोलने वाले नई दिल्ली। सितम्बर 25, 2020। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के केन्द्रीय कार्याध्यक्ष एडवोकेट श्री आलोक कुमार ने आज कहा है कि लव जिहाद जनसंख्या पर सुनियोजित आक्रमण है। पुलिस, सरकार और समाज इन तीनों को मिलकर सतर्कता पूर्वक समयोचित कार्यवाही हेतु आगे आना होगा। राष्ट्रीय जागरण की पाक्षिक पत्रिका “हिन्दू विश्व” के लव जिहाद विशेषांक का विमोचन करते हुए कहा कि लव जिहाद एक ऐसा षडयन्त्र है जो कुछ लोगों द्वारा जानबूझ कर पैसे, साधन व धार्मिक अंधविश्वासों के आधार पर चलाया जा रहा है। इसे रोका जाना नितांत आवश्यक है। पत्रिका में लव जिहाद की 147 घटनाओं की सूची सहित दिए गए तत्थ्य समाज की आँखें खोलने वाले होंगे।   विहिप कार्याध्यक्ष ने कहा कि केरल के मुख्यमंत्री ने 2012 में कहा था कि गत 3 वर्षों में 2667 हिन्दू लड़कियों ने इस्लाम स्वीकार किया तथा इसी बीच 79 लड़कियां वापस हिन्दू बनीं तथा 2 ईसाई। ये जो असंतुलन है, वह चिंता जनक है। सामान्य तौर पर लव जिहादी मुस्लिम युवक यह विश्वास करता है कि हिन्दू लड़कियों (खासकर निम्न आय वर्ग की) को, चाहे ध...

*ईपीएस-95 पेंशनधारकों के समर्थन में सांसद हेमा मालिनी ने श्रम मंत्री संतोष गंगवार को लिखा पत्र*

Image
  *सांसद ने कहा, पेंशनधारकों को सम्मान से जीवन गुजारने लायक पेंशन मिलनी ही चाहिए* *ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति(NAC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर राऊत ने कहा कि माननीय सांसद के पत्र के बाद बुजुर्ग सांसदों को  सालों बाद अपने साथ इंसाफ होने की आस जगी* *'एक पत्र प्रधानमंत्री के नाम व एक वृक्ष का रोपण NAC के शहीदों के नाम कार्यक्रम'* *नई दिल्ली:* मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले वर्षों से आंदोलन कर रहे ईपीएस-95 पेंशन धारकों की मांगों के समर्थन में केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार को पत्र लिखा है। सांसद ने लिखा है कि रिटायरमेंट के बाद परिवार और समाज में सम्मान सहित जीने के लिए पेंशन दी जाती है, लेकिन ईपीएस-95 के पेंशन धारकों को बहुत मामूली पेंशन मिल रही है। इतनी महंगाई के जमाने में इतने कम पैसे में इन बुजुर्गों का अपनी जिंदगी की संध्यावेला गुजारना काफी मुश्किल है। हेमा मालिनी ने पत्र में यह भी लिखा है, “ईपीएस राष्ट्रीय संघर्ष समिति के जनप्रतिनिधि  मेरे पास बार-बार आए और इनकी हालत देखकर बहुत व्यथित हो गई।“ गौरतलब है कि ईपीएस रा...

जल्द रिलीज़ होगा श्वेता चौहान का नया गाना Bhartar 2

Image
हिंदुस्तान में एल्बम गानो से पहचान बनाने वाली जानी मानी अभिनेत्री श्वेता चौहान इन दिनो लोगों के दिलो पर छायी हुई हैं। जी हाँ एक के बाद एक सभी गाने उनके सूपेर डूपेर हिट जा रहे हैं। यही नही बताया ये भी जा रहा हैं उनका आने वाला गाना Bhartar 2 काफी शानदार दिखने वाला हैं। क्यूँकि उसके लयरिक्स कुछ इस तरिके से है “पहले तो पीया झूमके तू ला दे फिर जाइयों तू पलटन पर” ये तो बात हुई लयरिक्स की बात करे पोस्टर की तो वो पूरा ब्लैक हैं जिसमें श्वेता और के डी नज़र आ रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे के डी कोन हैं, तो के डी (कुलदीप कौशिक) श्वेता के आने वाले गाने Bhartar 2 में उनके अपोज़िट नज़र आएँगे। गाने को 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती वाले दिन रिलीज़ किया जाएगा।

सुपरटेक के सीनियर सिटीजन न्याय के लिए गाजियाबाद एसडीएम और इंदिरापुरम के सीओ से मिले हैं -विजय भारद्वाज

Image
सुपरटेक वैशाली सेक्टर 9 के सीनियर सिटीजन के ऊपर सालों से हो रहे अत्याचार के खिलाफ श्री विजय भारद्वाज भजपा  (स्वच्छ भारत अभियान )राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयोजक और उनकी टीम  एवं उत्तर प्रदेश के  ब्राह्मण महासंघ के मंत्री  श्री रघुनंदन भारद्वाज, विकास पाण्डेय सह- संयोजक मयूर विहार जिला दिल्ली, दुर्गेश गुप्ता   भी इंसाफ दिलाने के लिए  गाजियाबाद के एसडीएम श्री देवेंद्र पाल सिंह को पत्र दिया और स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक ऊर्जावान पौधा प्रदान किया !इसी कड़ी में सी ओ इंदिरापुरम अंशु जैन जी को पत्र दिया और शुभ घड़ी  पुरुषोत्तम मास में तुलसी का पौधा प्रदान किया और उन्होंने पूरे तरीके से बुजुर्गों को इंसाफ दिलाने के लिए सहयोग  करने का आश्वासन प्रदान किया!  संजय श्रीवास्तव जी अपने सम्मान के लिए न्याय के लिए आगे भी करवाई करने का मन बना रखा है विजय भारद्वाज जी का कहना है मुझे भाजपा कार्यकर्ता और प्रशासन पर पूरा भरोसा है बहुत जल्द  न्याय मिलेगा और छोटी हरकत  करने वाले के ऊपर कार्रवाई जरूर होगी ! बता दें मामला...

छोटे भाइयों ने मिलकर छीन लिया बड़े भाई का आशियाना

Image
नई दिल्ली - आज हम आपको ऐसे इंसान से मिलवा रहे हैं जिसने अपने जीवन भर की कमाई से रहने के लिए एक आशियाना बनाया जिसपर आज उंन्ही के छोटे भाइयो ने नियत खराब करके उनसे छीन ली है आपको बता दें कि पंजाब में भड़के 1987 के दंगों में वैसे तो कई परिवार प्रभावित हुए थे उन्ही में से एक है राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आर एस बाली जी जो आतंकवाद से प्रभावित होकर 1987 में पंजाब से कुरुक्षेत्र आये और कुरुक्षेत्र से 1988 में अकेले ही दिल्ली आते है और दिल्ली की आजादपुर मंडी में मजदूरी करने लगते है उनका कहना है कि जब मुझे पता चला कि दिल्ली में दंगो से प्रभावित लोगों के लिए सरकार ने टेंट लगा रखे हैं और उनमें  रहने वाले लोगों को 1000 रुपये महीना और आवास दिया जा रहा है तो मैंने अपने माता पिता को जाकर बताया और उनको भी अपने साथ दिल्ली ले आया वह मेरे साथ आने के लिए तैयार हो गए सबसे पहले पिता और मेरा छोटा भाई रंधीर बाली हम तीनों ने दिल्ली आकर तीस हजारी में हमने पंजाब का  राशन कार्ड दिल्ली में जमा करवाया और बताया कि आतंकवाद की वजह से पंजाब छोड़कर दिल्ली आए हैं  उन्होंने कहा एक म...

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य को पुनः कार्यभार सौंपने का दिया एलजी को ज्ञापन इंटरनेशनल अर्हत जैन संघ द्वारा

Image
                 अर्हत भगवान पूज्य आचार्य श्री सुशील कुमार जी महाराज की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल अर्हत जैन संघ एवं आचार्य सुशील गौ सदन द्वारा दिल्ली के सभी अल्पसंख्यक वर्ग की सिफारिश पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राजीव जौली अल्पसंख्यक पीस कमेटी के सदस्य द्वारा दिल्ली के सर्वोच्च अधिकारी लेफ्टिनेंट गवर्नर एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री जी से दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग क पूर्व सदस्य सरदार करतार सिंह कोचर को पुनः कार्यभार सौंपा जाए, क्योंकि अल्पसंख्यक आयोग के नवनिर्वाचित सदस्य सरदार कमलजीत सिंह जी का पिछले सप्ताह स्वर्गवास हो गया, जिसके कारण सदस्य पद रिक्त हुआ, जिसकी पूर्ति के लिए सरदार करतार सिंह कोचर साहब को सदस्य पद बनाया जाए, क्योंकि पिछले 3 वर्ष के कार्यकाल में करतार सिंह कोचर सभी वर्ग के लोगों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान भी किया। कोचर साहब ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग जो एक स्लीपिंग सेल में था, उसे मूवमेंट में लेकर आए व देर शाम तक बैठकर निःस्वार्थ अल्पसंख्यक योजनाओं को अल्पसंख्यक वर्ग तक पहुंचाया। उन्होंने कमेटी का गठन करके एडवाइजरी कमेटी के लिए अल्पस...

पार्टी संगठन को नई मजबूती देने के लिए शिअदद (सरना गुट ) ने किया महिला विंग का गठन। : सूत्र*

Image
 नई दिल्ली (22 सितंबर, 2020): दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनावों से पहले दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां बढ़ने लगी है।  आज शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (शिअदद) ने धर्म प्रचार कमिटी के चेयरमैन सरदार तरसेम सिंह खालसा की अगुवाई में बड़ी सभा के दरम्यान महिला विंग का गठन किया।  इस दौरान कई महत्वपूर्ण सदस्यों ने पद संभाला जिसमें बीबा मनजीत कौर जग्गी अध्यक्ष, बीबा जसविंदर कौर ग्रोवर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बीबा हरमीत कौर महासचिव,बीबा परमजीत कौर पम्मी सचिव, बीबा शरणजीत कौर  को कार्यालय निदेशक का पद आवंटित किया गया। इसके साथ ही कई अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण कार्यभार संभाला जिसमे तलविंदर कौर निम्मी, मोहनदीप कौर, बीबा चरणजीत कौर, बीबी सुखवंत  , बीबा अमरजीत कौर, बीबी परमजीत कौर  को महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारियाँ गई। इस महत्वपर्ण मौके पर महिला विंग की सदस्यों में बहुत उत्साह दिखाई दिया । कुछ सदस्य काफी भावुक होते हुए दिखाई दिए जिन्होंने पूरी कर्मठता से पंथ को आगे बढ़ाने के लिए जुड़ने का प्रण लिया।  इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, बीबा मनजीत कौर जग्गी ने बहुत...

विजय भारद्वाज "भाजपा" ने स्वच्छता के लिए देहरादून के मेयर को दिए निर्देश

Image
  विजय भारद्वाज भाजपा" ( स्वच्छ भारत अभियान) राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य  ने (उत्तराखंड )देहरादून स्थित शिमला बायपास में स्वच्छ  अभियान के माध्यम से क्षेत्र में सफाई कराई !  जिसमें वहां के  निवासियों  सफाई अभियान में बढ़ चढ़कर उनका साथ दिया और उन्होंने बताया कि हमारे बार बार कहने पर भी यहां पर हमारी सुनवाई नहीं हो रही है इसी कारण आप के माध्यम से क्षेत्र क्षेत्रवासियों को संतोष मिला!  देहरादून के मेयर को विजय भारद्वाज निर्देश दिए  स्वच्छता बनाए रखने के लिए!  भारद्वाज जी दिल्ली से अपना टीम लेकर देहरादून आ कर  मेयर सुनील उनियाल गामा जी और भाजपा टीम के कार्यालय मंत्री कोसद्मनेद भगत से उत्तराखंड को स्वच्छ बनाने में अधिक से अधिक सहयोग करने का निर्देश दिया और लोगों की समस्याओं को खत्म करने की अपील की और लोगों को करोना काल में अधिक स्वच्छता से ही स्वस्थ रह सकते हैं  *स्वच्छ भारत  अभियान के राष्ट्रीय संयोजक यशवंत सिंह दरबार के आदेशानुसार पूरा हिंदुस्तान में स्वच्छता अभियान चल रहा है*  आज देहरादून के  सफाई अभियान में उनकी टीम क...

मानसिक स्वच्छता को लेकर सीनियर सिटीजन इंदिरापुरम थाना में कार्रवाई की मांग की गई: विजय भारद्वाज

Image
  आज गाजियाबाद जनपद के..... इंदिरापुरम थाना में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयोजक (स्वच्छ भारत अभियान) के विजय भारद्वाज जी के नेतृत्व में मानसिक स्वच्छता समाज में लाने के लिए सीनियर सिटीजन के ऊपर हो रहे *सुपरटेक एस्टेट सेक्टर 9 वैशाली के आरडब्लूए के सालों से हो रहे अत्याचार और गमन को लेकर सीनियर सिटीजन को अपशब्द बोला आतंकवादी ,कुत्ता  इत्यादि जाता है*   जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है इस शिकायत को लेकर प्रदेश भाजपा  की टीम इंदिरापुरम थाने के अंदर सीनियर सिटीजनओं के साथ पहुंची !जिसमें दिल्ली मयूर विहार जिला के उपाध्यक्ष विकास पांडे जिला, भाजपा गौतम बुद्ध नगर के  स्वच्छ भारत अभियान के संयोजक जय प्रकाश शर्मा जी,  जिला गौतम बुध नगर भाजपा के महासचिव अमित चौधरी एवं वरिष्ठ समाज सेवक, ओबीसी मोर्चा भाजपा मंडल अध्यक्ष गाजियाबाद रवि मेवाती जी, भाजपा मंडल से रविंद्र चौहान ,अंकित कुमार ,एकलव्य वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष आर बी  राय और धीरेंद्र बेलवाल जी  भाई जी सीनियर सिटीजन जिनके सहयोग के लिए संजय श्रीवास्तव जेपी शर्मा, आ...

घर-घर अखबार वितरण करने वाले भी हैं कर्मयोगी: नवीन गोयल

Image
-पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह के तहत कार्यक्रम -अखबार वितरकों के साथ रोडवेज कर्मचारियों व यात्रियों को भी दिए गए मास्क, सेनिटाइजर   गुरुग्राम। सेवा सप्ताह के रूप में मनाए जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर के उपलक्ष्य में बुधवार की अलसुबह भाजपा के जिला सचिव नवीन गोयल ने अखबार वितरकों को सेनिटाइजर व मास्क वितरित किए। साथ ही उन्हें कर्मयोगी की संज्ञा देकर उन्हें सेल्यूट भी किया। बस अड्डा परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में अखबार वितरकों के साथ-साथ हरियाणा, राजस्थान रोडवेज बसों के स्टाफ व यात्रियों को भी मास्क व सेनिटाइजर वितरित किए गए।  जब यह कार्यक्रम चल रहा था तो लोगों ने भारत माता के जयकारे भी लगाए। बस अड्डा परिसर भारत माता के जयकारों से गूंजता रहा। हर किसी ने नवीन गोयल के इस प्रयास की सराहना की। अखबार वितरकों ने भी कहा कि कोरोना महामारी में पहली बार किसी ने उनके बीच पहुंचकर इस तरह का कार्यक्रम किया है। इस मौके पर जिला सचिव नवीन गोयल ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि अखबार वितरण का काम आसान नहीं है। जब हम सब सुबह उठते हैं तो हमा...

गोशाला के नाम पर लाखों का बजट फिर भी सड़कों पर भूखे मवेशी

Image
  सफेद हाथी बन कर रह गई पंचायतों में बनी गौशाला   गजेंद्र सिंह तोमर की ग्रामीण रिपोर्ट मऊरानीपुर में योगी सरकार बनने के बाद गायों की सुरक्षा व्यवस्था और उनकी देखभाल के लिए सरकार द्वारा कई फैसले लिए गए थे ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों में गौशाला बनवाने के लिए खूब बजट आया गौशाला भी बनवाई गई और इन सब की निगरानी हेतु अलग से बजट और आयोग का गठन भी किया गया लेकिन मवेशियों को भरा क्षेत्र खिला रहा हैं भरा देवरी पुरवा आदि ऐसे गाव हैं जहां गौशाला नहीं बनवाई गई जिसकी वजह से किसान रात दिन खेतों की रखवाली कर रहा है लेकिन हाल उन ग्रामीणों का भी सही नहीं है जहां गौशाला का निर्माण हो चुका है लेकिन बावजूद अभी स्थिति जहां थी वही है गाय और छोटे-छोटे गोवंश रोज सड़कों पर घूमते रहते हैं आपको बता दें विकासखंड मऊरानीपुर के अंतर्गत आने वाले खिलाया बड़ा घाट कोटरा कदौरा बमोरी सोहागी पठा ढकवारा आदि तमाम पंचायतों में तहसीलों की संख्या में आवारा गाय सड़कों पर भृमण करती दिखाई दे रही एवं यही हाल तमाम ग्रामीणों के बीचो-बीच निकले जनपद को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग मुख्य सड़कों का है जिस पर र...

पावर लूम मशीन चलाते समय विद्युत करंट लगने से हुई मौत

Image
 मऊरानीपुर मोहल्ला शिवगंज में बुनकर की मृत्यु  जिला झांसी के अध्यक्ष भगवानदास कोरी ने बताया कि परम सम्माननीय दीदी  महासचिव प्रियंका गांधी राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं परम आदरणीय उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय अजय कुमार लल्लू जी ने दिनांक 09/09/2020 को समय दोपहर 12:00 बजे तहसील मऊरानीपुर मोहल्ला शिवगंज में कोरी जाति के बुनकर की मृत्यु पावर लूम मशीन चलाते समय पावर लूम में विद्युत का करंट दौड़ने से हुई मृतक की आयु कैलाश नारायण उम्र 55 वर्ष थी जिसका पता लगते ही कांग्रेस जनों के साथ शोकाकुल परिवार से मिलने के लिए पहुंचा उस परिवार की दयनीय स्थिति को देखकर बहुत पीड़ा हुई

सेवा सप्ताह के अंतर्गत भाजपाइयों ने शिविर लगाकर कराया निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण

Image
  मानव सेवा करना ही भाजपा का धर्म...   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 में जन्मदिन के अवसर पर भाजपा पिछड़ा मोर्चा द्वारा सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया जिसके तहत एक शिविर आयोजित कर नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण कराया गया शिविर की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक बिहारी लाल आर्य रहे अध्यक्षता जमुना प्रसाद कुशवाहा ने की विशिष्ट अतिथि के तौर पर   चंद्रजीत गुर्जर जगदीश कुशवाहा  चंचल कंथारिया  अशोक गिरी रहे। शिविर में क्षेत्र सेआये तमाम लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया एवं निशुल्क चश्मे वितरित किए गए अपने संबोधन में विधायक बिहारीलाल आर्य ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का 70 वां जन्मदिन 17 सितंबर को है इसलिए देशभर में भाजपा पिछड़ा मोर्चा द्वारा सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके तहत तमाम सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं विधायक बिहारीलाल आर्य ने  कहां कि देश में जगह-जगह ऐसे शिविरों का आयोजन किया जा रहा है कहीं स्वास्थ्य शिविर कहीं विकलांगों को उपकरण बांटने का शिविर कहीं रक्त शिविर इसी तरह की शिविरों का आयोजन कर भाजपाई अपने प्रधानमंत्री का 70 वां जन्मदिन मना...

महिला मोर्चा ने सेवा सप्ताह में भोजन वितरण का कार्यक्रम

Image
   देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय ल नरेंद्र मोदी जी* के 70 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मुनिरका मंडल, सेक्टर-1,आर के पुरम स्थित हनुमान कैंप में भोजन वितरण का कार्यक्रम पूर्व विधायक अनिल शर्मा  नई दिल्ली जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा  और आर के पुरम विधानसभा प्रभारी  आनंद सिंह के सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमें मुनिरका मंडल, महिला मोर्चा की समस्त पदाधिकारी बहने, मंडल पदाधिकारी  कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय निवासियों की भी उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में समस्त कैंप निवासियों को दोपहर का भोजन वितरण किया गया।

Vijay Bhardwaj bjp :साहब फिल्म फाउंडेशन अवार्ड में स्वच्छ भारत अभियान को जगह मिला

Image
 महाराष्ट्र  प्रदेश के संयोजक ने बताएं 2020 के दादा साहब फिल्म फाउंडेशन अवार्ड में स्वच्छ भारत अभियान के अच्छे कार्यकर्ता को भी सम्मानित किया जाएगा  ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को पूरा हिंदुस्तान पालन करता हैं। इस मुहीम को लेकर एक किताब भी लिखी गयी हैं। जिसका नाम ‘स्वच्छ भारत अभियान’ हैं ओर 2 अक्टूबर यानी गंधी जयंती के दिन इस किताब को लॉन्च किया जायेगा जिसमें फिल्म की कई बड़ी हस्तियाँ शामिल होगी। वही आज आज दिल्ली के YMCA हॉल में किताब की चर्चा की गयी। जिसमें भाजपा के " स्वच्छ भारत अभियान के महाराष्ट्र प्रदेश संयोजक डॉक्टर अब्दुल रहमान वनु, भाजपा" राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय भारद्वाज स्वच्छ भारत अभियान, बॉलीवुड की एक्टर्स मॉडल  ज्योति पांडे और दादा साहब फिल्म फाउंडेशन अवार्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशफाक खोपेकर शामिल हुए।  उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत अभियान के तहत दादा साहेब फ़िल्म फाउंडेशन अवार्ड की दिल्ली में किताब लॉन्चिंग होने वाली है जिसमें बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियां उपस्थित रहेंगी स्वच्छ भारत अभियान के तहत पिछले कई महीनों से स्वच्छता को लेकर देश...

निजीकरण करने की क्या आवश्यकता पड़ी-- दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी

Image
 दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी  नई दिल्ली, 14 सितम्बर, 2020 जनता पूछ रही सरकारी उपक्रमों का  भारत की जनता की अगवाई करते हुए दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष श्री राजीव जौली खोसला ने आज दिल्ली पैंथर्स मुख्यालय में एक वर्चवल गुगल मीट पर वार्ता करते हुए पूरे भारत के पैंथरों को जोड़कर भारत की जनता, जिसके दिल में कहीं न कहीं आजादी के बाद से सरकार की भूमिका देखते आये कि सभी कार्य व सरकारी अधिकारियों के अधीन ही होते थे। मुख्यरूप से रेल यातायात, इवाई यातायात, संचार विभाग, भारतीय जीवन बीमा निगम, भारत पेट्रोलियम व कोयले की खदानें जिससे सैंकड़ों प्रकार की अमूल्य धातुएं भी निकलती हैं, जिनका वर्तमान सरकार द्वारा सभी का निजीकरण किया जा रहा है, जो भारत की जनता के साथ अन्याय और धोखाधड़ी है। क्या भारत सरकार के उचाधिकारियों को सुचारू रूप से जनता के प्रति काम करने के लिए प्रोत्साहित नहीं कर सकती है। निजीकरण होते ही वह काम सुचारू रूप से कैसे चलने लगता है, कम तनख्वाह में भी। इसका मतलब सरकारी उचाधिकारी सिर्फ अपनी कुर्सियों पर बैठकर तनख्वाह ले रहे हैं व सरकारी उपक्रमों का लाभ उठा...

करंट लगने से युवक क़ी मौत..........

Image
  मऊरानीपुर। करंट की चपेट में आने से  युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए परिजन उसे  अस्पताल ले गए। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में हाहाकार मच गया है। जानकारी के अनुसार रविवार को सुवह लगभग 8 बजे कोतवाली क्षेत्र के कदौरा गांव का निवासी रामपाल 25 पुत्र घनश्याम पाल अपने गाँव मे किसी कार्य को कर रहा था तभी वहाँ से  निकली विधुत लाइन मे उसका शरीर छू गया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया इसके बाद गंभीर रूप से झुलसे रामपाल  को मऊरानीपुर  स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र   ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतक के परिजनों के साथ ही पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्राम कदौरा से असगर अली की रिपोर्ट

झांसी जिला अध्यक्ष अधिवक्ता संघ छोटेलाल वर्मा नियुक्त किए गए

Image
  बंगरा ब्लॉक के ग्राम उल्दन में नवनियुक्त समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता संघ एडवोकेट छोटे लाल वर्मा ने यादव मार्केट पहुंचकर स्वर्गीय श्री डीएसपी गोविंद सिंह यादव जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की छोटेलाल वर्मा ने मीडिया से रूबरू होकर जानकारी दी कि समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सांसद चंद्रपाल यादव ने जिला अभियंता संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया है  जिसके लिए माननीय चंद्रपाल यादव स्वम आने वाले थे पर कुछ विशेष कारणों की वजह से वह नही आ सके जिसके लिए मुझे खेद है लेकिन मैं पूरी लगन और निष्ठा से इस पद की गरिमा बनाये रखूंगा और पूरी लगन और ईमानदारी से कार्य करुगा जिसमें बीरेंद्र अहिरवार बगरोनी युवा नेता मुकेश अहिरवार अजय अहिरवार युवा नेता  भरत कुमार  हरिओम सुनील यादव एवं कार्यकर्ताओं ने अपने जिला अध्यक्ष अभि वक्ता संघ  को फूल माला पहना कर स्वागत किया  उल्दन से पुष्पेंद्र सिंह तोमर की रिपोर्ट

स्वच्छ भारत अभियान के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय भारद्वाज ने चलाई स्वच्छता मुहिम

Image
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छ भारत अभियान के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य  विजय भारद्वाज ने सफाई अभियान चलाया जिसमें गाजियाबाद जनपद के कौशांबी क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर 21 भवापुर गांव में सालों से पड़ी गंदगी को स्वच्छ भारत अभियान पश्चिमी उत्तर प्रदेश और नगर निगम की टीम के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया दिल्ली बॉर्डर से 30 मीटर की दूरी  पर स्थित  गंदगी को हटाया गया जनपद के कोई भी नागरिक विजय भारद्वाज को टीम को विजय भारद्वाज को कॉल करके सफाई करवाने के लिए बुलाते हैं तो अपने टीम के साथ चले जाते हैं  सफाई करवा रहे हैं स्वच्छ भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक यशवंत सिंह दरबार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के दिशा निर्देश पर प्रदेश में स्वच्छता अभियान चल रहा है  आदरणीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर स्वच्छता सेवा महीना मनाया जा रहा है और प्रदेश के सारे लोग इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग कर रहे हैं इस मौके पर महिला मोर्चा के कामिनी भदोरिया जी उपस्थित थे कानू जी बताते हैं कि पहले भी मैं सफाई करवाया हूं ...

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में आज नन्हे लाल शर्मा ने किया जनसंवाद का आयोजन सदस्यों को दिलाई गई सदस्यता

Image
  राष्ट्र वादी कांग्रेस पार्टी में आज राष्ट्रीय दिव्यांग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष  नन्हे लाल शर्मा ने जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  नेशनल जनरल सेक्रेटरी के के शर्मा रहे कायर्क्रम में आज पार्टी में सदस्यों को सदस्यता दी गई जिसमें अमित कुमार को रेहड़ी पटरी अध्यक्ष अतवीर को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्र कुमार पाठक को महासचिव शाहिदा खातून को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष यशपाल सिंह कनौजिया को जिला अध्यक्ष फरीदाबाद दीपक कुमार को साउथ ईस्ट जिला अध्यक्ष को सदस्यता दी गई कायर्क्रम में पार्टी के कार्यकर्ता संजय सोनू चौधरी सागर गजेंद्र सलीम विमला रिचा तरन्नुम सैय्यद जिन्नत खान प्रवीण आदि लोग मौजूद रहे कार्यक्रम के दौरान क्या कुछ कहा जनरल सेक्रेटरी के के शर्मा और नन्हेलाल शर्मा ने देखिए हमारी खाश रिपोर्ट में

श्री दुर्गा उत्सव महासमिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम स्वामी ने कहा दुर्गा प्रतिमा हर हाल में स्थापित होगी

Image
श्री दुर्गा उत्सव महासमिति ने अध्यक्ष पुरुषोत्तम स्वामी की अध्यक्षता एवं महामंत्री अंचल अडजरिया के नेतृत्व में दुर्गा प्रतिमाओं को स्थापित करने के संबंध में ज्ञापन झांसी डीएम महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को प्रेषित किया इस अवसर पर महामंत्री  ने कहा दुर्गा प्रतिमाएं हर हालत में स्थापित होगी इस अवसर पर विजय जैन पीयूष रावत संजीव तिवारी किशोर तिवारी छोटू कुशवाह पुरुकेश अमरया रवि खटीक सुनील खटीक दीपक खटीक पवन खटीक छोटू शैलेंद्र स्वामी शैलेंद्र उर्फ मोनू गौरव आनंद और कार्तिक रावत आरके दुबे करण यादव सहित अनेकों समितियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

दिल्ली BJP में बंजारा समाज के दो मण्डल अध्यक्षो की नियुक्तियों का सम्मान समारोह ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ ने किया

Image
आज ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ दिल्ली प्रदेश की एक आवश्यक सभा का आयोजन सुभाष चौहान राष्ट्रीय महासचिव के निज निवास सेक्टर 15 रोहिणी दिल्ली में किया गया जिसकी अध्यक्षता दयाराम जी वरिष्ठ सलाहकार दिल्ली प्रदेश ने की सभा में उपस्थित ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ दिल्ली प्रदेश के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी के सदस्यों का तथा दो नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष भाजपा दिल्ली प्रदेश द्वारा नियुक्त किए गए   हुकुम सिंह राठौर वार्ड नंबर 43 सुल्तानपुरी बिजेंद्र चौहान वार्ड नंबर 34 नजफगढ़ दयाराम वरिष्ठ सलाहकार  मटरूलाल उपाध्यक्ष द्वारा पगड़ी पहनाकर व फूल मालाओं से स्वागत किया गया सुभाष चौहान राष्ट्रीय महासचिव जोगिंदर सिंह बब्बर राष्ट्रीय सचिव ने दोनों मंडल अध्यक्षों का गले में नोटों की माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया इसी कड़ी में सुभाष चौहान ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश नरेश बड़तिया का फूल मालाओं पगड़ी व नोटों का हार पहनाकर स्वागत किया सभा में आए हुए सभी अतिथि गणों व कर्मचारी सदस्यों ने भी दोनों मंडल अध्यक्षों व नरेश बडतिया का जोर शोर से स्वागत किया सुभाष चौहान व जोगेंद्र सिंह बब्बर द्वारा ...

ALS प्रोडक्शन द्वारा चाइल्ड एक्टर प्रथम शर्मा को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी से किया गया सम्मानित

Image
15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को सभी बच्चे अपने स्कुलों में नई-नई कला ओर अपने अंदर छुपा हुनर दिखाते हैं। लेकिन अफ़सोस कोरोना के चलते वो अपना हुनर देश को नही दिखा पाए। लेकिन कहा जाता हैं हिंदुस्तानी किसी से कम नही होते जी हाँ, स्कुल नही तो क्या देश के लिए वो अपना प्यार कही भी दिखा सकते हैं।  इसीलिए कई बच्चों ने अपने हुनर को ऑनलाइन शो में दिखाया था जो देशवासियों को काफी पसंद आया था।बता दे ALS प्रोडक्शन द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन शो में अपने हुनर को दिखाया ओर सर्टिफिकेट, ट्रॉफी को अपने नाम किया।  वही,  दा हेरिटेज स्कुल के प्रथम शर्मा जो सिर्फ़ 8 साल के हैं। वो अपने घर में ही मौजूद रह कर देश भक्ति गाने सुनो गोर से दुनिया वालों पर अपना परफोरमैन्स दिखाते हुए नज़र आये थे। जिसमें उन्होंने जीत हासिल की ओर सर्टिफिकेट, ट्रॉफी को अपने नाम किया। खबर के मुताबिक़ उनके सर्टिफिकेट, ट्रॉफी बीते रविवार को उनके घर आए।

राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन ने की दिल्ली के विकास नगर में बैठक विकास पुरी अध्यक्ष अनिल प्रजापति के निज निवास पर बैठक का आयोजन

Image
 राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन ने आज दिल्ली के विकास नगर प्रजापति कालोनी में विकास पुरी अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति के निज निवास पर विशेष बैठक का आयोजन किया बैठक राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री आर एस बाली जी के नेतृत्व में हुई बैठक में संगठन के पश्चिम दिल्ली अध्यक्ष रविन्द्र सिंह उपाध्यक्ष जसवीर सिंह संगठन के मीडिया प्रभारी रंजीत चौहान मौजूद रहे बैठक में प्रजापति कॉलोनी के प्रधान परमू जी नरेश मास्टर गब्बर सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे और सभी ने राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन को एक मजबूत संगठन बनाने व संगठन में जुड़ने और संगठन का विस्तार करने में अपना योगदान देने का भरोसा दिलाया

मेरी हत्या होती है तो दिल्ली पुलिस होगी जिम्मेदार - किन्नर गुरू

Image
 दिल्ली पुलिस फिर लग रहे किन्नर को इंसाफ न मिलने के आरोप चेलों के द्वारा मारपीट व एसिड अटैक से परेशान किन्नर गुरू खुशबू नायर ने लगाया दिल्ली पुलिस पर मिलीभगत का आरोप  दिल्ली में आए दिन किन्नरों की हत्याएं व उनके साथ मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती हैं। लेकिन इस बार एक किन्नर गुरू की जान के दुश्मन उनके ही कुछ चेले बन गए हैं। पहाड़ी धीरज वाली इलाके की किन्नर गुरू खुशबू ने डरे सहमे हालत में मीडिया को बताया कि उनकी गुरू फूली हाजी के मरने के बाद से उनके कुछ चेलों को अपने विश्वास में लेकर वहां के बदमाश उन्हें जान से मारने की साजिश रच रहे हैं। खुशबू नायर बताती हैं कि बीती छोटी दिवाली को उनके उपर हाॅकी से हमला किया गया था जिसमें वह पिटती हुई जैसे-तैसे वहां से भागने में कामयाब रही और अपनी जान बचाई। उस वक्त भी उन्होंने थाने में शिकायत दी लेकिन पुलिस द्वारा आश्वासन देने के अलावा कोई कार्रवाई  आजतक नही हुई अभी हाल ही में किन्नर गुरू खुशबू नायर के साथ मारपीट कर उनके उपर एसिट फेंका गया है। जिसका वह इलाज करवा रही हैं। उनके पास सारे मेडिकल रिपोर्ट्स हैं।  खुशबू इस मामले में विभिन्न थ...

विवादित प्लाट पर उप जिलाधिकारी के यथास्थति आदेश की जम के उड़ाई जा रही धज्जियां

Image
  रानीपुर के ग्राम निमोनी मे टिकरी रोड  4लाइन हाइवे पर विवादित प्लाट पर उप जिलाधिकारी के यथास्थति आदेश की जम के धज्जियां उड़ाई जा रही है  विपक्षी दल जो की कार्यरत  लेखपाल है  तहसील टहरौली मे, अपनी दबंगई से प्लॉट पर काम लगाने से बाज नई आ रहा है    ब्लॉक बंगरा से देवेन्द्र आर्य की रिपोर्ट

सांसद मनोज तिवारी ने डा हर्षवर्धन की माँ के निधन पर शोक व्यक्त किया

Image
  पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री मनोज तिवारी ने केंद्रीय मंत्री  डा हर्षवर्धन की माता जी के निधन पर शोक जताया.और निवास पर जाकर अंतिम दर्शन के लिए रखे गये पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रध्दांजली दी उन्होंने कहा कि  भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य एवं मा.केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन जी की पूज्य माताजी के निधन से मन अत्यंत व्यथित है और शोक की इस घड़ी में परिवार के साथ संवेदना भाव से मै भगवान श्री राम से प्रार्थना करता हूँ कि माताजी की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिजनों को इस दारुण दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

राष्ट्रीय दिव्यांग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्हे लाल शर्मा हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल दिव्यागों में रहकर करेंगे दिव्यांगों की परेशानियों को दूर हेल्पलाइन नंबर जारी

Image
 राष्ट्रीय दिव्यांग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्हे लाल शर्मा को 15 अगस्त के शुभअवसर पर राष्ट्र वादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने राष्ट्रीय दिव्यांग प्रकोष्ठ का अध्यक्ष घोषित किया  नन्हे लाल शर्मा ने  महासचिव व सांसद प्रफुल्ल पटेल सुप्रिया सुले के के शर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह पहली ऐसी पार्टी हैं जिसमे दिव्यांग को राष्ट्र स्तर पर जुड़ने का मौका दिया जिसकी वजह से हमारे दिव्यांग भाइयो को मदद मिल सकेगी और में पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा पद मिलने के  तुरंत बाद नन्हेलाल शर्मा अपने कार्य क्षेत्र में लग गए आज नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में बने हनुमान मंदिर में जाकर बजरंग बली का आशीर्वाद लेकर महात्मा गांधी जी की समाधि  राजघाट पर जाकर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया जिसके बाद वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय कार्यालय जाकर मीडिया से रूबरू हुए और बताया कि वह पार्टी के बहुत आभारी हैं जिन्होंने इतिहास में पहली बार किसी दिव्यांग को राष्ट्र स्तर का पद और इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है जिसमें में पूरी निष्ठा और लगन से काम करूंगा उन्हो...

शिक्षक दिवस विश्वामित्र फाउंडेशन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर मनाया मुख्य अतिथि राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आर एस बाली रहे

Image
  शिक्षक दिवस के अवसर पर विश्वामित्र फाउंडेशन ने राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री आर एस बाली पश्चिमी दिल्ली अध्यक्ष रविन्द्र सिंह संगठन के मीडिया प्रभारी रंजीत चौहान को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जिसमें बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जिससे प्रभावित होकर आर एस बाली ने बच्चों को सम्मानित किया  और आर एस बाली ने सभी शिक्षक गणों का सम्मान करते हुए कहा कि शिक्षक हमारे देश के राष्ट्र निर्माता हैं क्योंकि बहुत पुरानी कहाबत हैं गुरु बिन होइ न कोउ गुरु ही हमे जीवन को जीने का रास्ता दिखाता है शिक्षक का हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है शिक्षक ने हमे जीवन जीने का सही मार्ग दर्शन कराया कहते है गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागूं पाएं बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताउ इसलिए हमें जीवन में हमेशा गुरु का सम्मान करना चाहिए जीवन में जो अच्छी शिक्षा और जीवन का सही मार्गदर्शन कराये वह गुरु होता हैं फिर चाहे वह विद्यालय का शिक्षक हो या घर के माता पिता हमारे शास्त्रों में पहला गुरु हमारी माता को कहा गया है विश्वामित्र फाउंडेशन की सराहना करते हुए आर ए...

पत्रकारों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वालों पर कराया जाएगा मुकदमा दर्ज.. प्रहलाद गौतम

Image
लखनऊ :- एक थाने के अंतर्गत चौकी के चौकी इंचार्ज द्वारा दबंगों दबाव मे आकर सही खबर छापने के वजह से एक पत्रकार को फर्जी मुकदमों मे फ़साने की धमकी दी जा रही है पीड़ित पत्रकार हमारे संपर्क मे है पत्रकार द्वारा शिकायती पत्र प्राप्त होते ही कार्यवाही की जाएगी पुलिस प्रशासन मे बैठे हुए अधिकारियों से कहना चाहता हूँ कि किसी भी पत्रकार को फर्जी मुकदमों मे फ़साने की कोशिश ना करें पत्रकार है तो सही खबर छापेगा ही, यदि किसी भी पत्रकार पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया तो फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वाले के ऊपर भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा

भाजपा परिवारिक नीति पर नही चलती है - संगीता तलवार

Image
  दिल्ली  संगीता तलवार बाहरी ज़िला दिल्ली की महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष व उनके सहयोगी पूर्व सरपंच बलवान चोटाला जी ने बाहरी दिल्ली के नवनिर्वाचित ज़िला अध्यक्ष मान्निय बजरंग शुक्ला जी व ज़िला उत्तर पश्चिम के ज़िला अध्यक्ष मान्निय देवेंद्र सोलंकी जी से भेंट की व आगे किस तरह पार्टी को मज़बूत बनाया जाए उस पर चर्चा हुई ।उन्होंने बताया कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो कभी भी परिवारिक नीति पर नही चलती है । इसका उदाहरण आए दिन देखने को मिलता रहता है भाजपा ज़मीनी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाती है व देश हित के लिए काम करती है । पार्टी उन्ही कार्यकर्ताओं को पोस्ट दे रही है जो अपने बारे में ना सोचकर देश हित के लिए सोच रहे है ओर जो ज़मीन से जुड़े है जनता की सेवा करना चाहते है व जनता से जुड़े है उनका सुख दुःख अच्छी तरह समझते  है ।जिसका उदाहरण दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मान्निय आदेश गुप्ता जी भी है ।मान्निय प्रवेश वाही जी से व प्रत्याशी विधायक वेद प्रकाश जी से भी भेंट हुई ।इतने सरल स्वभाव ज़मीन से जुड़े हमारे लोकसभा उत्तर पस्चिम दिल्ली के दोनो अध्यक्ष जी इसी तरह सबको जोड़ते हुए आगे बढ़े ओर इस पद्ध को ...

प्रतिभावान सिख छात्र होंगे सम्मानित। सरना ने चलाई मुहिम

Image
नई दिल्ली (31 अगस्त, 2020) : आज के बच्चे अपने अनोखे कला और कौशल से पूरे देश के सामने एक प्ररेणा रख सकते है। इस नेक विचार को आगे ले जाने के लिए शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (SADD) के अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह सरना ने एक अनोखे मुहिम की शुरुआत की है। इसके तहत क्लॉस 12वीं तक के सिख बच्चे जिन्होंने अच्छे अंक अर्जित किए है वो आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही साथ कला,संगीत, खेल, सोशल सेक्टर इत्यादि क्षेत्रो के प्रतिनिधि भी अपना आवेदन दे सकते है।  सरदार सरना ने बताया कि ," इस मुहिम की प्रेरणा मैने अपने पिता जी सरदार तरलोचन सिंह सरना जी से ली। जिन्होंने हमेशा नेक काम और मेहनत करने पर बल दिया। " "हमारा उद्देश्य सिख बच्चों की प्रतिभा को देश और दुनिया के सामने लाना है। जो समाज को एक नई प्रेरणा दें सकें।" सरदार सरना ने बताया। उन्होंने आगे बताया कि प्रतिभा कभी भी सिर्फ अंको और भाषा के आधार पर नहीं मापी जा सकती। बच्चो को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की जरूरत है। उनका सर्वांगीण विकास जरूरी है। इसके लिए हर वर्ग के लोगों को कुछ अलग करने की जरूरत है। जिसको निखारने के लिए हमारी छोटी मुहिम शुरू हुई ...