प्रतिभावान सिख छात्र होंगे सम्मानित। सरना ने चलाई मुहिम




नई दिल्ली (31 अगस्त, 2020) : आज के बच्चे अपने अनोखे कला और कौशल से पूरे देश के सामने एक प्ररेणा रख सकते है। इस नेक विचार को आगे ले जाने के लिए शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (SADD) के अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह सरना ने एक अनोखे मुहिम की शुरुआत की है। इसके तहत क्लॉस 12वीं तक के सिख बच्चे जिन्होंने अच्छे अंक अर्जित किए है वो आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही साथ कला,संगीत, खेल, सोशल सेक्टर इत्यादि क्षेत्रो के प्रतिनिधि भी अपना आवेदन दे सकते है। 

सरदार सरना ने बताया कि ," इस मुहिम की प्रेरणा मैने अपने पिता जी सरदार तरलोचन सिंह सरना जी से ली। जिन्होंने हमेशा नेक काम और मेहनत करने पर बल दिया। "

"हमारा उद्देश्य सिख बच्चों की प्रतिभा को देश और दुनिया के सामने लाना है। जो समाज को एक नई प्रेरणा दें सकें।" सरदार सरना ने बताया।

उन्होंने आगे बताया कि प्रतिभा कभी भी सिर्फ अंको और भाषा के आधार पर नहीं मापी जा सकती। बच्चो को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की जरूरत है। उनका सर्वांगीण विकास जरूरी है। इसके लिए हर वर्ग के लोगों को कुछ अलग करने की जरूरत है। जिसको निखारने के लिए हमारी छोटी मुहिम शुरू हुई है।

नामांकन फोन के जरिए, मेल एवं ऑनलाइन एप्पलीकेशन के जरिए भी हो रहा है। बच्चों की सक्सेश स्टोरी को माता -पिता ऑडियो और वीडियो के तहत भी भेज सकते है। जिनको सोशल मीडिया चैनल पर भी ब्रॉडकास्ट किया जाएगा।

नामांकन आने के बाद दिल्ली के सिख विद्यार्थियों को एक तयसुदा तारीख को सम्मानित किया जाएगा।

इस पूरे महिमा में गुरु नानक इंस्टीट्यूट ऑफ हाइर एडुकेशन(GNIHE), मुरथल अपनी सहभागिता दे रहे है।

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके