मेरी हत्या होती है तो दिल्ली पुलिस होगी जिम्मेदार - किन्नर गुरू




 दिल्ली पुलिस फिर लग रहे किन्नर को इंसाफ न मिलने के आरोप

चेलों के द्वारा मारपीट व एसिड अटैक से परेशान किन्नर गुरू खुशबू नायर ने लगाया दिल्ली पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

 दिल्ली में आए दिन किन्नरों की हत्याएं व उनके साथ मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती हैं। लेकिन इस बार एक किन्नर गुरू की जान के दुश्मन उनके ही कुछ चेले बन गए हैं।

पहाड़ी धीरज वाली इलाके की किन्नर गुरू खुशबू ने डरे सहमे हालत में मीडिया को बताया कि उनकी गुरू फूली हाजी के मरने के बाद से उनके कुछ चेलों को अपने विश्वास में लेकर वहां के बदमाश उन्हें जान से मारने की साजिश रच रहे हैं।

खुशबू नायर बताती हैं कि बीती छोटी दिवाली को उनके उपर हाॅकी से हमला किया गया था जिसमें वह पिटती हुई जैसे-तैसे वहां से भागने में कामयाब रही और अपनी जान बचाई। उस वक्त भी उन्होंने थाने में शिकायत दी लेकिन पुलिस द्वारा आश्वासन देने के अलावा कोई कार्रवाई  आजतक नही हुई

अभी हाल ही में किन्नर गुरू खुशबू नायर के साथ मारपीट कर उनके उपर एसिट फेंका गया है। जिसका वह इलाज करवा रही हैं। उनके पास सारे मेडिकल रिपोर्ट्स हैं। 

खुशबू इस मामले में विभिन्न थानों जैसे रंजीत नगर थाना, पटेल नगर थाना, प्रसाद नगर थाना आदि में शिकायत दर्ज करवा चुकी है लेकिन पुलिस वालों ने कार्रवाई तो छोड़िए आजतक सुध भी नहीं ली। 

किन्नर गुरू खुशबू कहती हैं कि उनके घर से उनके चेलों ने जमीनी कागजात भी चुरा लिए हैं और अब उसे वापस करने के नाम पर 1 करोड़ रूपए की मांग की जा रही है। इस मामले में खुशबू पुलिस से शिकायत कर चुकी है।

नसीमा नूरपूर वाली, बबली हाजी नूरपूर, बरेली की मोना, अगर नगर वाली मुमताज, बंटी बबली आदि का नाम लेते हुए खुशबू ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि अगर मेरी जान को खतरा होता है तो इसकी जिम्मेदारी इन सब की तो होगी ही साथ ही इसके लिए दिल्ली पुलिस भी जिम्मेदार होगी। क्योंकि पुलिस उन सभी से मिली हुई है क्योंकि मेरी शिकायत के बावजूद आजतक कोई कार्रवाई नहीं की गई

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त