पार्टी संगठन को नई मजबूती देने के लिए शिअदद (सरना गुट ) ने किया महिला विंग का गठन। : सूत्र*



 नई दिल्ली (22 सितंबर, 2020): दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनावों से पहले दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां बढ़ने लगी है।

 आज शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (शिअदद) ने धर्म प्रचार कमिटी के चेयरमैन सरदार तरसेम सिंह खालसा की अगुवाई में बड़ी सभा के दरम्यान महिला विंग का गठन किया। 


इस दौरान कई महत्वपूर्ण सदस्यों ने पद संभाला जिसमें बीबा मनजीत कौर जग्गी अध्यक्ष, बीबा जसविंदर कौर ग्रोवर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बीबा हरमीत कौर महासचिव,बीबा परमजीत कौर पम्मी सचिव, बीबा शरणजीत कौर  को कार्यालय निदेशक का पद आवंटित किया गया। इसके साथ ही कई अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण कार्यभार संभाला जिसमे तलविंदर कौर निम्मी, मोहनदीप कौर, बीबा चरणजीत कौर, बीबी सुखवंत  , बीबा अमरजीत कौर, बीबी परमजीत कौर  को महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारियाँ गई।

इस महत्वपर्ण मौके पर महिला विंग की सदस्यों में बहुत उत्साह दिखाई दिया । कुछ सदस्य काफी भावुक होते हुए दिखाई दिए जिन्होंने पूरी कर्मठता से पंथ को आगे बढ़ाने के लिए जुड़ने का प्रण लिया।

 इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, बीबा मनजीत कौर जग्गी ने बहुत ही सार्थक विचार प्रस्तुत किए और पार्टी अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना जी को धन्यवाद दिया, उन्होंने उन्हें विश्वास दिलाया कि वे सभी के सहयोग से अपने पिता के सपने को आगे बढ़ाएंगी। उन्होंने बताया कि उनके उनके पिता सरदार जगमोहन सिंह जग्गी अंतिम साँस तक कौम की सेवा के लिए काम करते रहे और शिअदद से जुड़े रहे। "उन्होंने कई बड़े सपने अपने सिख कौम के लिए देखा था जो अधूरा रह गया है । मुझे उसको आगे लेकर जाना है" नवनियुक्त महिला विंग के अध्यक्ष ने बताया।

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त