भाजपा परिवारिक नीति पर नही चलती है - संगीता तलवार

 



दिल्ली  संगीता तलवार बाहरी ज़िला दिल्ली की महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष व उनके सहयोगी पूर्व सरपंच बलवान चोटाला जी ने बाहरी दिल्ली के नवनिर्वाचित ज़िला अध्यक्ष मान्निय बजरंग शुक्ला जी व ज़िला उत्तर पश्चिम के ज़िला अध्यक्ष मान्निय देवेंद्र सोलंकी जी से भेंट की व आगे किस तरह पार्टी को मज़बूत बनाया जाए उस पर चर्चा हुई ।उन्होंने बताया कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो कभी भी परिवारिक नीति पर नही चलती है । इसका उदाहरण आए दिन देखने को मिलता रहता है भाजपा ज़मीनी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाती है व देश हित के लिए काम करती है । पार्टी उन्ही कार्यकर्ताओं को पोस्ट दे रही है जो अपने बारे में ना सोचकर देश हित के लिए सोच रहे है ओर जो ज़मीन से जुड़े है जनता की सेवा करना चाहते है व जनता से जुड़े है उनका सुख दुःख अच्छी तरह समझते  है ।जिसका उदाहरण दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मान्निय आदेश गुप्ता जी भी है ।मान्निय प्रवेश वाही जी से व प्रत्याशी विधायक वेद प्रकाश जी से भी भेंट हुई ।इतने सरल स्वभाव ज़मीन से जुड़े हमारे लोकसभा उत्तर पस्चिम दिल्ली के दोनो अध्यक्ष जी इसी तरह सबको जोड़ते हुए आगे बढ़े ओर इस पद्ध को अच्छे से निभाने की भगवान उनको शक्ति दे ।हमारे अध्यक्ष  जी ज़िंदाबाद वो दिन दुगनी रात चोगनी तरक़्क़ी करे सगीता तलवार बाहरी ज़िला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा  साथ में मेरे सहयोगी बलवान चोटाला जी पूर्व सरपंच सेक्टर तीन झूग्गी बस्ती 

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त