दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य को पुनः कार्यभार सौंपने का दिया एलजी को ज्ञापन इंटरनेशनल अर्हत जैन संघ द्वारा




                 अर्हत भगवान पूज्य आचार्य श्री सुशील कुमार जी महाराज की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल अर्हत जैन संघ एवं आचार्य सुशील गौ सदन द्वारा दिल्ली के सभी अल्पसंख्यक वर्ग की सिफारिश पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राजीव जौली अल्पसंख्यक पीस कमेटी के सदस्य द्वारा दिल्ली के सर्वोच्च अधिकारी लेफ्टिनेंट गवर्नर एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री जी से दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग क पूर्व सदस्य सरदार करतार सिंह कोचर को पुनः कार्यभार सौंपा जाए, क्योंकि अल्पसंख्यक आयोग के नवनिर्वाचित सदस्य सरदार कमलजीत सिंह जी का पिछले सप्ताह स्वर्गवास हो गया, जिसके कारण सदस्य पद रिक्त हुआ, जिसकी पूर्ति के लिए सरदार करतार सिंह कोचर साहब को सदस्य पद बनाया जाए, क्योंकि पिछले 3 वर्ष के कार्यकाल में करतार सिंह कोचर सभी वर्ग के लोगों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान भी किया। कोचर साहब ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग जो एक स्लीपिंग सेल में था, उसे मूवमेंट में लेकर आए व देर शाम तक बैठकर निःस्वार्थ अल्पसंख्यक योजनाओं को अल्पसंख्यक वर्ग तक पहुंचाया। उन्होंने कमेटी का गठन करके एडवाइजरी कमेटी के लिए अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों व सामान्य लोगों के लिए पीस कमेटी बनाई गई, तकरीबन जिसमें 20000 सदस्य बनाए गए। 

माननीय कोचर साहब जब दिल्ली गुरुद्वारा सिख मैनेजमेंट कमेटी में भी थे दिल्ली के गुरुद्वारे और दिल्ली के एक कमेटी द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों में काफी तब्दीली की और कमियों को निकाल कर उन्हें पूर्णरूप व सुचारू रूप से चालू किया। सभी अल्पसंख्यक वर्ग के मुस्लिम, सिख, इसाई, बौद्ध व जैन सभी ने करतार सिंह कोचर को  पुनः सदस्य बनने की सिफारिश भी की और अपने-अपने क्षेत्रों में अपने हिसाब से मांग भी की कि माननीय केजरीवाल और दिल्ली के एलजी साहब से पुनः गुजारिश है कि सरदार करतार सिंह कोचर जी को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य घोषित कर दिया जाए ताकि दिल्ली सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें। 

माननीय कोचर जी ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान भी सब कुछ बंद के बाद भी जरूरतमंदों तक हर प्रकार की सेवाएं पहुंचाई, जो बहुत बड़ा सराहनीय काम है। कोचर जी के बारे में गोपनीय पूछताछ कर इन्हें कार्यभार शीघ्र सौंप दिया जाए।

 


Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त