सुपरटेक के सीनियर सिटीजन न्याय के लिए गाजियाबाद एसडीएम और इंदिरापुरम के सीओ से मिले हैं -विजय भारद्वाज




सुपरटेक वैशाली सेक्टर 9 के सीनियर सिटीजन के ऊपर सालों से हो रहे अत्याचार के खिलाफ श्री विजय भारद्वाज भजपा  (स्वच्छ भारत अभियान )राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयोजक और उनकी टीम  एवं उत्तर प्रदेश के  ब्राह्मण महासंघ के मंत्री  श्री रघुनंदन भारद्वाज, विकास पाण्डेय सह- संयोजक मयूर विहार जिला दिल्ली, दुर्गेश गुप्ता   भी इंसाफ दिलाने के लिए  गाजियाबाद के एसडीएम श्री देवेंद्र पाल सिंह को पत्र दिया और स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक ऊर्जावान पौधा प्रदान किया !इसी कड़ी में सी ओ इंदिरापुरम अंशु जैन जी को पत्र दिया और शुभ घड़ी  पुरुषोत्तम मास में तुलसी का पौधा प्रदान किया और उन्होंने पूरे तरीके से बुजुर्गों को इंसाफ दिलाने के लिए सहयोग  करने का आश्वासन प्रदान किया!

 संजय श्रीवास्तव जी अपने सम्मान के लिए न्याय के लिए आगे भी करवाई करने का मन बना रखा है विजय भारद्वाज जी का कहना है मुझे भाजपा कार्यकर्ता और प्रशासन पर पूरा भरोसा है बहुत जल्द  न्याय मिलेगा और छोटी हरकत  करने वाले के ऊपर कार्रवाई जरूर होगी !

बता दें मामला इंदिरापुरम थाना की सुपरटेक स्टेट सोसायटी सेक्टर 9 वैशाली का है  

बता दें इंदिरापुरम थाना के थाना प्रभारी संजीव शर्मा जी अभी तक कोई ठोस कार्रवाई इस विषय में नहीं किए हैं

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त