Posts

Showing posts from March, 2021

सरना बंधुओ को मिली बड़ी कानूनी जीत।

Image
- बाला साहिब अस्पताल मुद्दे पर क्लीन चिट  - डीएसजीएमसी चुनाव लड़ने के लिए धार्मिक पार्टी के तौर पर मान्यता बहाल बृजेश कुमार  नई दिल्ली,( 27 मार्च,2021): - दिल्ली की अदालत द्वारा सरना बंधुओ के खिलाफ दायर बाला साहिब अस्पताल से जुड़े केसों को रद्द करने के आदेश दिए है। यह केस विरोधी गुट शिअद(बादल) द्वारा,तकरीबन 10 साल पहले लगाया था। जिसको मुद्दा बनाकर पिछले चुनावों की दिशा और दशा तय की गयी थी। दशकों पहले,विरोधी गुटों द्वारा ,सरना बंधुओ पर बाला साहिब अस्पताल बेचने का आरोप लगाया गया था, जिसको कोर्ट ने निराधार बताते हुए निरस्त कर दिए।  साथ ही एक दूसरे कोर्ट आदेशानुसार ,शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (शिअदद) को एक धार्मिक पार्टी के रूप में मान्यता देते हुए डीएसजीएमसी चुनावों में भाग लेने के लिए योग्य भी माना गया।  जुड़वाँ केसों में शानदार जीत के बाद,पार्टी प्रमुख परमजीत सिंह सरना ने विरोधियो को आड़े हाथों लेते हुए बताया कि, " दिल्ली गुरुद्वारा प्रबधंन कमिटी में जो लोग पन्थक लोगो के भागीदारी में अड़चनें लगा रहे थे,उनको अकालपुरख ने सच का आईना दिखा दिया। ।"  "श्री नानक देव व श्री राम,...

विधायक रवि शर्मा की आदरणीय माता जी शांति शर्मा ने प्रदेष प्रमुख सलाहकार सोशल मीडिया प्रमोटर प्रहलाद गौतम का तिलक करके आशीर्वाद दिया

Image
झाँसी सदर माननीय विधायक रवि शर्मा की आदरणीय माता जी शांति शर्मा ने प्रदेष प्रमुख सलाहकार सोशल मीडिया प्रमोटर प्रहलाद गौतम का तिलक करके आशीर्वाद दिया झाँसी श्रीनाथ होटल मे ब्राह्मण स्वम सेविका समिति के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया कार्यक्रम के आरंभ में मनाली गोस्वामी ने गणेश वंदना पर बहुत अच्छा नृत्य किया श्री कृष्ण और राधा के रूप मे तन्वी मिश्रा और उन्नति दुबे ने एक भजन पर नृत्य करके सबको मन मुग्ध किया सभी महिला सदस्यों ने नृत्य करते हुए फूलों की होली खेली समिति की प्रदेश अध्यक्ष रेखा उपाध्याय एवं पिंकी लीतोरिया ने श्रीफल देकर और साल पहनाकर सम्मानित किया, गौ सेवा समिति के अध्यक्ष शिया शरण चतुर्वेदी ने माला पहनाकर सम्मान किया  प्रहलाद गौतम ने कहा कि घर की बच्चों की जिम्मेदारी निभाते हुए जो महिलाएँ समाज सेवा का कार्य करती हैं उनका कार्य सराहनीय है  हमसे कभी भी किसी भी तरह की जरूरत समाजसेवा मे पड़े तो अवश्य बताएं हम सहयोग मे उपस्थित रहेंगे  कार्यक्रम में अरुणा बिलगैया, सुधा मिश्रा अर्चना पाराशर , रश्मि बाजपेई, रजनी ...

भाजपा नेता नवीन गोयल ने जताई गुरुग्राम के दूषित पर्यावरण पर चिंता

Image
 भाजपा  नेता नवीन गोयल ने जताई गुरुग्राम के दूषित पर्यावरण पर चिंता -स्वास्थ्य, स्वच्छता, इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार का पूरा फोकस -एक कार्यक्रम में नवीन गोयल ने कई मुद्दों पर सरकार की योजनाएं गिनाई गुरुग्राम। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता नवीन गोयल ने एक कार्यक्रम में प्रमुखता से इस बात पर जोर दिया कि पूर्व की सरकारों ने बिना प्लानिंग के यहां शहर के विस्तार का काम किया, लेकिन वर्तमान केंद्र व राज्य सरकार प्लानिंग के साथ काम कर रही है। ये कार्य शहर में हर तरफ देखे जा सकते हैं।  नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम ऐसा शहर है, जहां अमीर से अमीर और गरीब से गरीब लोग रहते हैं। देश और दुनिया में कोई भी विकसित शहर नदी, समुंद्र के किनारे होते हैं। हमारे यहां ऐसा नहीं है। यहां पानी की बहुत बड़ी समस्या है। पीछे की सरकारों ने बिना प्लानिंग के सेक्टर बनाए। शहर में महाजाम भी लगा। विकास के नाम पर यहां जोहड़, तालाब, बांध बंद कर दिए गए हैं। या कब्जा लिए गए हैं। इन विरासतों को फिर से वही रूप देना जरूरी है, ताकि हमारा जीवन आसान हो सके।  नवीन गोयल ने कहा कि हमारी सरकार ने छह साल में अभूतपर्वू...

हुमा कुरैशी ने दिल्ली में किया अपनी मां के सैलून 'अमीकुर' को रीलांच

Image
अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने हाल ही में दिल्ली की कैलाश कालोनी में सलीम के रेस्तरां के ऊपर एचएस—24 में अपनी मां द्वारा संचालित सैलून 'अमीकुर' को रीलांच किया। सैलून के रीलांच पर हुमा कुरैशी सैलून काफी उत्साहित नजर आईं। रीलांच कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान हुमा ने कहा, 'वैसे तो यह पूरी तरह से महिलाओं के अनुकूल सैलून है, लेकिन अब हमने इसे एक यूनिसेक्स सैलून के रूप में लॉन्च किया है। ऐसे में यह एक बड़ा बदलाव है। सैलून को रीलांच करने में अपनी मां की मदद करके वास्तव में मैं बहुत उत्साहित हूं।' बता दें कि अब यूनिसेक्स सैलून के रूप में लॉन्च सैलून 'अमीकुर' में ग्राहकों की सेहत की सुरक्षा के सभी हरसंभव उपाय अपनाए जाते हैं। इतना ही नहीं, सैलून संबंधी सभी सेवाओं पर यहां विशेष छूट भी उपलब्ध है।

रेड बुल स्‍पॉटलाइट के फाइनलिस्‍ट्स छह भागों की नई सीरीज में टाइटल के लिए करेंगे मुकाबला

Image
  भारत के सर्वश्रेष्‍ठ उभरते रैपर्स को ढूंढकर उनका करियर संवारने के लिए रेड बुल स्‍पॉटलाइट एक देशव्‍यापी टैलेंट खोज अभियान है, जिसकी वापसी पिछले साल के शुरुआती महीनों में हुई थी और जिसके क्‍वालिफायर्स देश के 15 शहरों— मुंबई, दिल्‍ली, बेंगलुरु, गुवाहाटी, हैदराबाद, चंडीगढ़, कोच्चि, इंदौर आदि के सिटी के थे। इन क्वालिफायर्स ने एक वर्चुअल मुकाबले में एक-दूसरे का सामना किया था, लेकिन उनमें से महज आठ ही आगे बढ़ सके थे। लेकिन, चेन्‍नई से ए-गान, बेंगलुरु से लाउड साइलेंस, कोलकाता से एमसी हेडशॉट, चंडीगढ़ से सुपरमानिक, नोएडा से अलबेला, भुवनेश्‍वर से राइमिंग मैन, गोवा से ऋषि गोसावी और अहमदाबाद से सियाही जैसे ये आठ फाइनालिस्ट रैपर्स अब छह भागों की एक नई सीरीज में आपस में मुकाबला कर रहे हैं, जो 2 अप्रैल को एमएक्‍स प्‍लेयर पर फ्री में स्‍ट्रीम होगी और अंत में किसी एक को सर्वश्रेष्ठ रैपर के खिताब से नवाजा जाएगा। विजेता को फुल-लेंथ एलबम एवं म्‍यूजिक वीडियो में काम करने के साथ इनकी रिलीज एवं टूरिंग में सहयोग आदि का भी मौका मिलेगा। यह सीरीज रेड बुल मीडिया हाउस और एमएक्‍स प्‍लेयर ने सुपारी स्‍टूडियोज के...

किसान चौक पर साइकिल राइड का आयोजन, 150 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

Image
साइकिलिंग के प्रति लोगों को किया जागरूक # प्रतिभागियों को पदक और प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित ग्रेटर नोएडा  -  ग्रेनो वेस्ट के किसान चौक पर रविवार सुबह साइकिल राइड का आयोजन हुआ I  इसमें सैकड़ों साइकिलिंग प्रेमियों ने हिस्सा लिया और 10 किमी की साइकिल राइड कर लोगों को साइकिलिंग के प्रति जागरूक किया I कार्यक्रम का आयोजन साइक्लोन  ने   डबल - 8 इवेंट एंड एडवरटाइजिंग कंपनी के साथ मिलकर किया, ताकि लोगों को साइकिलिंग के प्रति जागरूक किया जा सकें। साइक्लोन के फाउंडर राजेंदर सिंगला, अभिषेक रंजन और सौरभ शर्मा ने बताया कि फिट इंडिया मूवमेंट के ब्रॉड एम्बेसेडर जीतेन्दर आडवानी मुख्य अतिथि रहे I  साइकिल राइड का मकसद  साइकिलिंग को बढ़ावा देना है I सुबह सात बजे किसान चौक से 10 किमी की साइकिल राइड का  आयोजन किया गया I  इसमें ग्रेनो वेस्ट और अन्य जगहों से 150 लोगों ने हिस्सा लिया I सभी ने किसान चौक से एक मूर्ति गोल चक्कर और फिर वापस किसान चौक तक साइकिलिंग की I सभी प्रतिभागियों को पदक, प्रमाण  पत्र  और  सिपर  बोतल देकर सम्मानित किया गया ...

सराय काले खां में दो धर्मों के लड़का लडक़ी ने प्रेम प्रसंग के चलते की शादी,गुस्साए लड़की के परिजनों ने की गली मोहल्ले में तोड़फोड़

Image
 सराय काले खां में दो धर्मों के लड़का लडक़ी ने प्रेम प्रसंग के चलते की शादी,गुस्साए लड़की के परिजनों ने की गली मोहल्ले में तोड़फोड़ बृजेश कुमार  दिल्ली:सराय काले खां इलाके में दो धर्मों से संबंध रखने वाले लड़का-लड़की ने अपनी मर्जी से शादी कर ली। दोनों बालिग हैं। आरोप है कि इससे गुस्साए लड़की के परिजनों और उनके जानकारों ने लड़के के घर और गली में तोडफोड़ की। हालांकि, मौके की नजाकत को समझते हुए लड़के वाले पहले ही घर छोड़कर दुल्हन को लेकर किसी दूसरी सुरक्षित जगह पहुंच गए थे। आरोप यह भी है कि आरोपियों ने गली में खड़े और लोगों के भी तमाम टु-वीलर और कारों को नुकसान पहुंचाया है।जिसके चलते संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले में सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस ने दंगा, तोड़फोड़, धमकी देने समेत कई अन्य धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।और पुलिस द्वारा दबिश देने पर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।साथ ही पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हुए मामले की छानबीन में लगी हुई हैं साउथ-ईस्ट दिल्ली के डीसीपी आर.पी मीणा का कहना है कि हालात को देखते हुए इलाके में पुलिस फोर्स तै...

संस्कृत के लिए कंप्यूटर संसाधन एवं अनुप्रयोग' विषय को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के कमला नेहरू कॉलेज में आयोजित किया 15 दिवसीय कार्यशाला

Image
  दिल्ली विश्वविद्यालय के कमला नेहरू महाविद्यालय के द्वारा "संस्कृत के लिए  संगकणीय संसाधन  और अनुप्रयोग " विषय पर तीस घंटे का राष्ट्रीय प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम दिनाँक 15/3/2021 से 30/3/2021 तक आयोजित कर रहा है। संस्कृत विभाग से  सहायक प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार ने बताया है कि इस कार्यक्रम में पूरे देश से लगभग  सैकड़ों प्रतिभागियों  ने पंजीकरण करवाया है।  कमला नेहरू महाविद्यालय की प्राचार्य  डॉ. कल्पना भाकुनी  के कुशल नेतृत्व में यह पाठ्यक्रम चलाया जा रहा है। डॉ.भाकुनी के अनुसार इस प्रकार के कार्यक्रम संस्कृत तथा संगणक  के बीच की दूरी को समाप्त करके नए भारत को तकनीकी रूप से विकसित करने में सहयोग देंगे। देश विदेश के कई वैज्ञानिकों ने प्रमाण दिया है कि संस्कृत भाषा संगणकीय भाषा है। जवाहर लाल नेहरू विश्विद्यालय के प्रोफेसर गिरीशनाथ झा, दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ सुभाष चन्द्र, डॉ देवेंद्र सिंह राजपूत तथा कुमारी अंजू, उत्तराखंड के डॉ विवेक कुमार, सी डैक पुणे के डॉ सुधीर मिश्रा तथा अमाज़ॉन के डॉ दिवाकर मिश्रा आदि इस पाठ्यक्रम में प्रतिभागियों को आव...

मालवीय नगर हल्के से भारी संख्या में नौजवानों ने शिअदद की सदस्यता ली

Image
नई दिल्ली (21 मार्च, 2020) : शिरोमणि अकाली दल दिल्ली(शिअदद) ने पार्टी प्रधान परमजीत सिंह सरना की अगुवाई में सदस्यता अभियान चलाते हुए, बड़ी संख्या में नौजवानों को  शिअदद  की सदस्यता दिलवायी। सदस्यता अभियान शिअदद,यूथ विंग के महासचिव गुरप्रीत सिंह(लाली), मालवीय नगर की देख-रेख में चलाया गया।  नए सदस्यों का स्वागत करते हुए सरना ने नौजवानों को पंथ से जुड़े मुद्दों को लेकर जागरूक होने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी में होने वाले बदलावों को लेकर अपने विचार साझा किए।  सरना ने बताया कि," आज हमारे कर्मचारियों को 8-8 महीनो से तन्ख्वाह नही मिल रही है। हालात ऐसे है कि अध्यापको को कमिटी प्रधान के कार्यालय में घुसकर अपने मेहनत की कमायी माँगनी पड़ रही है और नेता जी के पास अपने ही स्टॉफ से मिलने को समय तक नही है। हमारे स्कूल, कॉलेज सब खंडहर बन चुके है। जब बच्चो का भविष्य ही नही होगा तो ,पंथ का भविष्य कैसे बचेगा ? " अपने विजन को गिनवाते हुए दिल्ली गुरुद्वारा प्रबधंन कमिटी के पूर्व प्रधान सरना ने अध्यापको को फिर से 30 तारीख को तन्ख्वाह जारी करने का वादा कि...

केंद्रीय मंत्री के समक्ष नवीन गोयल ने उठाई आमजन की समस्याएं

Image
  -सदर बाजार क्षेत्र में दुपहिया वाहनों के प्रवेश समेत पार्किंग को लेकर दिए सुझाव गुरुग्राम। शनिवार को यहां सदर बाजार के निकट जैकबपुरा में जैन मंदिर में आयोजित समारोह में पहुंचे केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के समक्ष भाजपा युवा नेता नवीन गोयल ने सदर बाजार क्षेत्र में दुपहिया वाहनों के प्रवेश की अनुमति समेत व्यापारियों व आमजन की समस्याएं उठाई। जिन पर राव इंद्रजीत सिंह ने समाधान की बात कही।  नवीन गोयल ने केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत ङ्क्षसह के समक्ष कहा कि सदर बाजार में हर उम्र का व्यक्ति खरीदारी करने को आता है। यहां दुपहिया वाहनों के प्रवेश पर भी पाबंदी लगाई जा रही है। इस पाबंदी से बुजुर्गों को अधिक परेशानी हो रही है। क्योंकि सामान अधिक होने के चलते वे सामान को उठाकर बाजार से बाहर नहीं आ सकते। इसलिए यहां दुपहिया वाहनों विशेषकर स्कूटी के प्रवेश को छूट दी जाए। इसके अलावा यहां महिलाओं के लिए शौचालय की बड़ी समस्या है। बाजार में खरीदारी को आने वाली महिलाओं को शौचालय के अभाव में यहां बहुत दिक्कत होती है।  इसके अलावा सदर बाजार क्षेत्र में आने वाले लोगों को पार्किंग की बहुत समस्या...

भारतीय रसायन उद्योग में 2025 तक 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद : सदानंद गौड़ा

Image
  भारतीय रसायन उद्योग में 2025 तक 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद : सदानंद गौड़ा भारत दुनिया में रसायन और पेट्रो रसायन उद्योग में फ्रंट रनर के रूप में उभरेगी  नई दिल्ली, 17 मार्च 2021: केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री, श्री डीवी सदानंद गौड़ा ने आज कहा कि भारतीय रसायन और पेट्रोकेमिकल्स उद्योग विकास की नई ऊंचाइयों की तरफ बढ़ रहा है, और उन्होंने स्पष्ट किया कि इस उद्योग में 2025 तक 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा। सदानंद गौड़ा ने अपने भाषण के दौरान सभी को सचेत किया कि देश में कोरोनोवायरस के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं, और उन्होंने महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सभी को सुरक्षा प्रोटोकॉल बनाए रखने का अनुरोध किया। फिक्की और भारत सरकार के रसायन और पेट्रो रसायन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इंडिया केम 2021 - 11 वीं द्विवार्षिक अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन' के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए श्री गौड़ा ने कहा, '' कोविड के दौरान, भारत ने पूरी दुनिया को दवा उपलब्ध करवाई है। विशेष रूप से, भारत ने पड़ोसी देशों को वैक्सीन दिलाने में मदद की है। ” श्री गौड़ा ने कहा कि ...

बाला साहिब डायलसिस अस्पताल में एक मरीज की मौत से मचा बवाल

Image
नई दिल्ली (18 मार्च,2021):  दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी द्वारा चालू किया गया तथाकथित देश का सबसे बड़ा डायलसिस सेंटर अब विवादों का केन्द्र बनता जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार केंद्र में आधारभूत सुविधाएं नदारद है । और मरीजों को देखने वाला वहाँ कोई नही।  बढ़ते विरोध के बीच आज परमजीत सिंह सरना ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित कर,बिन्दुओ पर प्रकाश डाला।  "दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के वर्तमान ने हाल ही में बहुत ही धूमधाम और मीडिया-प्रचार के साथ घोषणा की,  कि लगभग 100 मशीनों के वाला देश का सबसे बड़ा डायलसिस सेंटर खुलने जा रहा है। दावे के अनुसार  डायलिसिस-सेंटर में जरूरतमंद मरीजों के लिए मुफ्त इलाज उपलब्ध है। लेकिन राजनीतिक शोरूमबाजी में मरीजों की ज़िन्दगी को ताक पर रखते हुए, हड़बड़ी में सेंटर को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया।  उदाहरण के लिए, किसी भी आपातकालीन समय के लिए परिसर में कोई ब्लड-बैंक नहीं है,एक मरीज को लाने और ले जाने के लिए एम्बुलेंस भी नहीं है ,रोगियों के इमरजेंसी मदद के लिए कोई जरूरी सुविधा नही है। ऑक्सीजन, नाइट्रस ऑक्साइड और कार्बन ...

ऑटो मार्केट की जमीन पर अब गंदगी डाली तो खैर नहीं

Image
  ऑटो मार्केट की जमीन पर अब गंदगी डाली तो लगेगा जुर्माना -नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त ने कही दो टूक बात गुरुग्राम। यहां बसई रोड स्थित ऑटो मार्केट की जमीन पर गदंगी व मलबा डाले जाने पर पाबंदी लगाने की मांग कर रहे लोगों को मंगलवार को तब संतुष्टि हुई तब नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त ने क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि यहां भविष्य में कूड़ा न डाला जाए, यह सुनिश्चित हो। अगर कोई यहां गंदगी, मलबा डालता है तो उस पर जुर्माना लगाएं।   पटौदी चौक से लेकर सेक्टर-9 तक यहां तीन कालोनियां मनोहर नगर, बलदेव नगर और फिरोजगांधी कालोनी हैं। लाखों लोग यहां बसते हैं। इन कालोनियों के ठीक सामने ऑटो मार्केट बनाई जानी थी। ऑटो मार्केट की जमीन पर लोग गंदगी, मलबा डाल जाते हैं। करीब एक माह पूर्व भाजपा युवा नेता नवीन गोयल के प्रयासों से नगर निगम ने यहां से करीब ढाई हजार टन कूड़ा-मलबा उठाया भी गया था। अब फिर से लोग यहां कूड़ा डालने लगे। मंगलवार को नगर निगम के संयुक्त आयुक्त प्रदीप अहलावत अधिकारियों के दल के साथ यहां पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर ही इस जमीन क...

आज से दिल्ली में रोटी आंदोलन ट्रस्ट की शुरुआत पंडित सुखबीर शर्मा ने की

Image
  संवाददाता ब्रजेश कुमार नई दिल्ली-आज दिल्ली में पंडित सुखबीर शर्मा ने रोटी आंदोलन ट्रस्ट लॉन्च किया रोटी आंदोलन ट्रस्ट के अध्यक्ष सुखबीर शर्मा ने कहा हैं कि हमारे देश की यह बदनसीबी हैं कि हमारे देश में आज भी कुछ लोग भुख के लिए रोटी की तलाश में जुटे हुए हैं लेकिन फिर भी वह रोटी की तलाश पूरी नही कर पाते जिसके कारण कुछ तो सड़को पर भूखे ही सो जाते है उन्ही भूखे सोये हुए लोगो को रोटी का इंतजाम करना हमारे रोटी आंदोलन का काम हैं कोई भी इंसान इस देश में भूखा नही सोये यही हमारी कोशिश होगी हालांकि कुछ लोग हमारे इस प्रयास पर हँसते हैं लेकिन हम जागरूक हैं और गरीब मजदूर लोगों को अकेला नहीं छोड़ सकते।हमें दूसरों के प्रति सेवाभाव की कुछ ज़िम्मेदारियाँ भी लेनी चाहिए।  यदि हम में से प्रत्येक एक व्यक्ति एक भूखे व्यक्ति को खाना खिलाता है, तो एक बड़ा बदलाव हमारे समाज और देश मे होगा।  इसी दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए ROTI MOVEMENT की शुरुआत की जा रही है।क्योंकि हमारी कहावतों में यह कहा जाता है कि "हजारों मील की यात्रा, एक कदम के साथ शुरू होती है" रोटी सबका अधिकार है रोटी आंदोलन को भीख या भ...

एक सप्ताह में ही हुआ 15 साल की समस्या का समाधान

Image
-शीतला कालोनी में घरों के बीच से गुजर रही तारों को हटवाने में बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल ने किए थे प्रयास  गुरुग्राम। पिछले करीब 15 साल से यहां घरों के बीच से गुजर रही बिजली की तारों को मात्र एक सप्ताह में ही हटाकर लोगों को बड़ी राहत दी गई है। 440 वोल्ट की बिजली की इस लाइन से लोगों का ढंग से रहना मुहाल हो गया था। लोग हरदम डर के साये में जी रहे थे। कालोनीवासियों ने इस समस्या का समाधान कराने वाले बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल का धन्यवाद किया है। जिन्होंने अधिकारियों से लेकर बिजली मंत्री तक इस समस्या से अवगत कराया।  बता दें कि शीतला कालोनी में घरों के बीच से बिजली की 440 वोल्ट की लाइन गुजर रही थी। इस बिजली की लाइन के कारण यहां के लोग सदैव खतरे से दो-चार होते थे। विशेषकर बच्चों को सबसे अधिक यहां खतरा रहता था। लोगों ने बताया कि वे करीब 15 साल से अधिकारियों, नेताओं के चक्कर काट चुके थे। सभी ने आश्वासन जरूर दिए, लेकिन किसी ने भी समस्या के समाधान के लिए प्रयास नहीं किए। एक सप्ताह पूर्व कालोनी के लोगों की इस समस्या की जानकारी मिलने के बाद बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल मौके पर पहुंचे। उनके सा...

पंजाब और सिंध बैंक कमर्चारियों की सरना संग बैठक

Image
  दिल्ली बृजेश कुमार  नई दिल्ली (13 मार्च,2021) : शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना की अगुवाई में पंजाब और सिंध बैंक के वर्तमान और पूर्व कमर्चारियों की बैठक बुलाई गयी। बैठक का उद्देश्य कमर्चारियों को शिअदद के समय लिए गए ऐतिहासिक विकास कार्यो से अवगत कराने के साथ ही ,आने वाले डीएसजीएमसी चुनाव में पार्टी-विजन से अवगत कराना था।  बैंकर्स स्टॉफ को सम्बोधित करते हुए सरना ने बताया कि, " प्रचार और जमीनी हकीकत में अंतर हैं । आज जीएचपीएस स्कूलों के अध्यापक रकाबगंज साहिब के पास अपने मेहनताना के लिए बैठे है और उनसे मिलने वाला कोई नही। हमारे ऐतिहासिक स्कूल-कॉलेज सब खँडहर हो रहे हैं । बच्चें किसी भी कौम की नीवं होते है। आज वही नींव खोखली हो रही है। " अपने विजन को गिनाते हुए पार्टी महासचिव हरविंदर सिंह सरना ने बताया कि," हम बच्चों के लिए एक अच्छी रोजगारपरक ट्रेनिंग सेंटर बनाना चाहते है। हम चाहते है कि हमारे स्टॉफ जो हमारे बच्चे समान है, उनको समय से मेहनताना मिलना शुरू हो।हमने 550बेड के आलीशान बाला साहिब कैंसर अस्पताल का सपना देखा था, उसे आज डायलसिस मशीन के सहारे सिर्फ...

*धार्मिक पार्टी मामले में दिल्ली सरकार की दलील हास्यास्पद : जीके*

Image
  *दिल्ली कमेटी चुनाव से पहले केजरीवाल के अकाली दल प्रति नरम रुख पर जागो ने उठाए सवाल* नई दिल्ली (13 मार्च 2021)ः दिल्ली सरकार के गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल किए गए लिखित जवाब पर विवाद हो गया है। जागो पार्टी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस मामले में साथ घसीट लिया है। जीके ने कहा कि 2010 में दिल्ली कमेटी चुनाव के नियम 14 में दिल्ली सरकार द्वारा संशोधन किया गया था कि सिर्फ सोसाइटी एक्ट में पंजीकृत धार्मिक पार्टी हीं दिल्ली कमेटी का चुनाव लड़ सकती है। परन्तु 2010 से पहले की पंजीकृत सभी राजनीतिक पार्टीयां भी चुनाव लड़ती आ रही है। जिसको लेकर आम अकाली दल के गुरविन्दर सिंह सैनी ने दिल्ली हाईकोर्ट में इन पार्टीयों को चुनाव निशान देने वाले 1999 के अध्यादेश को रद्द करने की मांग की थी। 19 मार्च को इस मामले में अंतिम सुनवाई है।  जीके ने बताया कि दिल्ली सरकार ने इस मामले में दाखिल जवाब में दलील दी है कि 2010 से पहले की पंजीकृत राजनीतिक पार्टीयों पर नियम 14 में हुए संशोधन लागू नहीं होते है। यह सीधे तौर पर ब...

मनजिंदर सिंह सिरसा और कालका के खिलाफ शंटी ने पुलिस शिकायत की

Image
4000 डीएसजीएमसी कमर्चारियों के पीएफ का घोलमाल - कमर्चारियों के पीएफ नही हो रहे प्रोविडेंट फंड विभाग के खाते में जमा - पीएफ विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया - कर्मचारियों की राशि ना जमा होने पर, पीएफ विभाग ने संपत्ति को कुर्क करने करने का नोटिस दिया  नई दिल्ली(11 मार्च, 2021) : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के कमर्चारियों के हालातों में कोई सुधार होते नही दिख रहा। नोटिस के अनुसार अब कर्मचारियों को महीनों से पीएफ मिलनी भी बंद हो चुकी है। इसी क्रम में आज प्रातः,शिरोमणि अकाली दल दिल्ली(सरना) प्रतिनिधिमंडल ने नॉर्थ एवेन्यू थाने में याचिका दायर कर सम्बधित व्यक्तियों, जिसमें वर्तमान डीएसजीएमसी प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा और महासचिव हरमीत सिंह कालका पर करवाही की माँग की।  शिकायत पत्र शिअदद महासचिव गुरमीत सिंह शंटी द्वारा जारी किया गया। जिन्होंने पीएफ विभाग से आए  उस कारण बताओ नोटिस का हवाला दिया जिसमे 4000 से अधिक डीएसजीएमसी कर्मचारियों के खाते से पीएफ लगातार काटे जा रहे है, परंतु ना तो वह राशि पीएफ विभाग के खाते में जा रहे है , नही कर्मचारियों को भुगतान में मिल रहा है।...

आत्मनिर्भर भारत की कहानी, जिसने भारत में कोरोना वायरस की टेस्टिंग किट के मैन्युफैक्चरिंग मार्केट में सबसे किफायती टेस्टिंग किट लॉन्च की

Image
# फ्रेंच मल्टीनेशनल कंपनी की स्थापना भारतीय कारोबारी ने की थी, इस कंपनी ने भारत में कोविड-19 आरटी-पीसीआर मार्केट में सबसे कम दाम की किट लॉन्च कर जबर्दस्त प्राइस करेक्शन किया # कंपनी ने डायग्नोस्टिक्स मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में आत्मनिर्भर भारत की परिभाषा पर ध्यान देते हुए 20 लाख से ज्यादा किट्स की सप्लाई की है। # कंपनी ने फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय (एम एंड एच) और आईसीएमआर की ओर से मंजूर आरटी-पीसीआर टेस्ट केवल 199 रुपये में लॉन्च किया # भारत की सबसे बड़ी लैब्स ने 100 फीसदी सफलता के साथ बेहतरीन गुणवत्ता के ऑडिट टेस्ट पास किए, जो जेनस्टोर कोविड-19 आरटी-पीटीआर किट्स पर बेस्ड हैं दिल्ली, 9 मार्च 2021 : मार्च 2020 में पूरे देश में कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण लॉकडाउन कर दिया गया था। उस समय विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह दावा किया था कि कोरोना को फैलने से रोकने का एकमात्र उपाय केवल लोगों के ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करना है। इसी मोड़ पर भारतीय संस्थापक अनुभव अनुषा के नेतृत्व में और उनके द्वारा स्थापित फ्रेंच मल्टी नैशनल कंपनी जीनस्टोर फ्रांस ने कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए सबसे किफायती कोरो...

दुर्गा सप्तशती संस्था ने धूमधाम से मनाया अंतराष्ट्रीय महिला दिवस

Image
  आज दिल्ली के द्वारका सेक्टर 17 MNG टॉवर में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दुर्गा सप्तशती संस्था ने महिलाओं के सम्मान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया सप्तसती संस्था की डायरेक्टर मिसेज पारुल गुप्ता डायरेक्टर मिस अनन्या सिंह व प्रेसिडेंट मिसेज संध्या सिंह ने कार्यक्रम को आयोजित किया जिसमे उन्होंने मंजुसा रंजन समेत कई जानी मानी हस्तियों को सम्मानित किया गया और हमेशा महिलाओं के साथ खड़े रहने व हर महिला की सुरक्षा और मुसीबत में साथ देने का प्रण लिया कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों को सम्मान स्वरूप फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।वही सप्तसती फाउंडेशन ने सभी अतिथियों को अपनी संस्था के नाम का सर्टिफिकेट व कप देकर सम्मानित किया व विशेष कार्य करने वाले अतिथियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया।साथ ही सप्तसती फाउंडेशन की प्रेसीडेंट संध्या सिंह ने अपने ऑफिस के कार्यकर्ताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।आपको बताते चलें कि कार्यक्रम में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो बहुत ही रोचक और मनोहारी थे साथ ही कई वक्ताओं ने मंच से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में लोगों को जाग...

इचित आनन्द के कैमरे में कैद हुई करण वोहरा की ये इमेज ब्रेक तस्वीरें

Image
  फ्रीलांस फोटोग्राफर इचित आनंद लंबे समय से कई बॉलीवुड हस्तियों के साथ काम करते आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने गुरुग्राम के डिस्टिलरी कैफे में टीवी सीरियल ‘जिंदगी की महक’ फेम करण वोरा के साथ भी फोटोशूट किया।  फोटोशूट के बारे में बात करते हुए करण ने कहा, “मैंने अब तक जितना भी काम किया है, जो कुछ भी कमाया है, वह सब प्यार की बदौलत है। टीवी की वजह से ही आज मेरी पहचान है। लेकिन मैंने जिस तरह के किरदार अब तक निभाए हैं, वो ज्यादातर एक जैसे ही थे। अब मैं चाहता हूं कि कुछ अलग करने का चांस मुझे मिले। हालांकि मैंने जो भी किरदार निभाए हैं उनके साथ न्याय करने की कोशिश की है। हर किरदार में कुछ नया करने की कोशिश मेरी हमेशा से ही रही है। लेकिन अब मेरी प्राथमिकता फिल्में रहेंगी। मैं टीवी पर एक जैसा काम करने में इंट्रस्टेड नहीं हू। फिर मैंने अपनी इमेज में बदलाव लाने के बारे में सोचा और शूट की वजह से ही मैं इचित तक पहुंचा। सच कहूं तो मैं हैरान हूं कि उसने मेरे लिए क्या जबरदस्त प्लानिंग की और इतना बेहतरीन इवेंट ऑग्रेनाइज किया। ”  इचित के साथ काम करने की वजह को लेकर करण कहते हैं, “मेरा मानना ...

महिला दिवस पर अमन गांधी फ़िल्म प्रोडक्शन ने मिस ग्लोरी ऑफ इंडिया का किया आयोजन

Image
  संवाददाता ब्रजेश कुमार नई दिल्ली- अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली के YWCA में मिस ग्लोरी ऑफ इंडिया 2021 का आयोजन किया जिसमे मिस्टर मिस मिसेज मिस टिन कैटेगरी की प्रतियोगिता का आयोजन किया कार्यक्रम का आयोजन अमन गाँधी फ़िल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर डॉ महेश यादव ने किया सभी प्रतिभागियों ने मंच पर अपना अपना जलवा बिखेरा जिसको देखते हुए सभी जजों ने फस्ट सेकेंड और थर्ड विनर घोषित किए जिसमे मिस ग्लोरी ऑफ एशिया अंजू शुब्बा,ग्लोरी ऑफ इंडिया डॉ निकिता मान,थीम ग्लोरी ऑफ इंडिया आशिता राजपूत,मिस सेंट्रल ऑफ इंडिया अमीषा कुमारी,टीन ग्लोरी ऑफ एशिया उपासना रही आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि पूरे देश के हर राज्य से आये हुए ।प्रतिभागियों ने मंच पर अपना जलवा बिखेरा जिसको देखते हुए दर्शकों ने जमकर ताली बजाते हुए प्रतिभागियों का प्रोत्साहन बढ़ाया आपको बताते चले कि महेश यादव बच्चो की प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं और यही कारण है कि देश भर से प्रतिभागी इनसे जुड़कर अपने हुनर को नई पहचान देने इस प्लेटफार्म पर आते हैं मीडिया से रूबरू होकर महेश यादव ने बताया कि हमारा प...

जल संरक्षण की संभावनाएं एवं चुनौतियां' पर दिल्ली विश्वविद्यालय के कमला नेहरू कॉलेज में संपन्न हुआ राष्ट्रीय सम्मेलन

Image
  कमला नेहरू कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय राष्ट्रीय जल मिशन के सहयोग से, जल संसाधन मंत्रालय 9 मार्च और 10 मार्च, 2021 को "हमारे जल भविष्य में निवेश: अवसर और चुनौतियां" विषय पर दो दिवसीय बहु-विषयक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। सम्मेलन वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के लिए पानी को बचाने और विश्व को जल संकट से बचाने के लिए अभिनव, टिकाऊ और न्यायसंगत समाधान तलाशने की आवश्यकता पर प्रकाश डालता है। इसे प्राप्त करने का एक तरीका शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, उद्योग विशेषज्ञों, छात्रों और अन्य प्रमुख हितधारकों के साथ व्यापक शैक्षणिक जुड़ाव है। शैक्षणिक प्रवचन में पानी से संबंधित मुद्दों को एकीकृत करना अत्यावश्यक है ताकि युवाओं को इसकी कई चुनौतियों से अवगत कराया जाए और उन्हें जिम्मेदार तरीके से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। जल संकट के महत्वपूर्ण मुद्दे पर भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के सहयोग से, कमला नेहरू कॉलेज ने निर्दिष्ट उद्देश्यों के साथ  इस दो दिवसीय बहु-विषयक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया है |

इंडिया के बच्चों और उभरते खिलाड़ियों को “इंडिया खेलो फुटबॉल” का संदेश, “आप खेलो, मौका हम देंगे”

Image
दिल्ली में टूर्नामेंट का आयोजन 13 और 14 मार्च 2021 को किया जाएगा दिल्ली , 08th मार्च, 2021 : मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की ओर से आईकेएफ के दिल्ली टूर्नामेंट का आयोजन राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 13 और 14 मार्च को किया जाएगा। इंडिया खेलो फुटबॉल (आईकेएफ) एक गैरलाभकारी प्लेटफॉर्म है, जो फुटबॉल में दिलचस्पी रखने वाले भारत के बच्चों के विदेश में इंटरनेशनल लेवल पर फुटबॉल खेलने के सपने को पूरा करने के लिए बेहतरीन मौका देता है। आईकेएफ की टैगलाइन है, “आप खेलो, मौका हम देंगे।“  यह बच्चों को ये संदेश देता है कि आप अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दीजिए, हम आपको इसका अवसर देंगे। देश भर से फुटबॉल खिलाड़ी और फुटबॉल के फैंस ने एक साथ आकर फुटबॉल के उभरते हुए खिलाड़ियों को सामने लाने के लिए एक प्लेटफॉर्म बनाया है, जिसे जनआंदोलन भी कहा जा सकता है। अब आईकेएफ भारतीय लड़कों (अंडर 14)और लड़कियों (अंडर 16) के लिए ग्लोबल प्लेटफॉर्म बनाने के अपने मिशन पर है, जिससे वह प्रोफशनल फुटबॉल खिलाड़ी बनने के अपने सपने को पूरा कर सकें। आईकेएफ की कोर टीम के सदस्य पारस मेहंदीरत्ता, जो स्पोटर्स मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन क...

दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमिटी से मांगा इस्तीफा

Image
    दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष सिरसा और कालका जी से पहले दस सवाल पूछे थे, उसका अभी तक कोई जवाब नहीं आया, इसका मतलब गुरु हरकिशन हॉस्पिटल जो कि पांच सौ बेड का बनना था, वो डायलिसिस तक ही सीमित रह गया | इसका मतलब बनता है कि इन्होने चुनाव स्टेंट करके दिल्ली कि संगत को गुमराह किया | सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि गोवा कि कोई NGO है जिसको इन्होने गुरुद्वारा कमिटी की जगह फ्रंट की जो बाबा कार सेवा वाले सुरेंद्र सिंह अभी तक इस पर ढ़ाई करोड़ रूपये खर्च कर चुका है, NGO का हेड जो कि वेंकटेश्वर स्वामी है ।सिख संगतो को कहा है कि प्रेसीडेंट जनरल सेक्रेटरी और दिल्ली मेंबर सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी का कोई दख़ल नहीं होगा अपनी मर्जी से स्टाफ रखेंगे | 2013  में कहा था संगतो को हॉस्पिटल बना कर देंगे आज संगतो में बहुत नाराजगी हैं इसलिए 7 मार्च को काला दिवस मानते हुए रोष प्रकट करेंगे |  - क्या सच है कि शिरोमणि अकाली दल बादल के बड़े लीडर है | अगर चडीगढ़ अमृतसर अकाली दल की गतिविधियों के लिए जाते है तो ट्रांसपोर्ट का जितना खर्चा होता है, वो दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमिटी क्यों उठाती...

सत्ताधारी दल शिरोमणि अकाली दल को बडा झटका

Image
  दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव अब समय पर ही होंगे ——दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव में व्यवधान डालने वाली अकालियों की याचिका को किया ढिसमिस   ——कमेटी के आम चुनाव निर्धारित सेडयूल 25 अप्रैल 2021 को हो सकते हैं ——अदालत के फैसले का स्वागत, शिअद दिल्ली चुनाव के लिए तैयार —दिल्ली सरकार से अपील, गुरुद्वारा कमेटी में तत्काल रोके गोलक की चोरी नई दिल्ली 3 मार्च : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आम चुनाव अब समय पर होंगे। चुनाव को रोकने एवं व्यवधान डालने की हो रही कोशिशों को बडा झटका लगा है। लिहाजा अब पूरी संभावना है कि कमेटी के आम चुनाव निर्धारित सेडयूल 25 अप्रैल 2021 को हो सकते हैं। इसको लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने रास्ता साफ कर दिया है। दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल की पीठ ने मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल (बादल) एवं दिल्ली कमेटी की याचिका को खारिज कर दिया है। अब गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय अपने हिसाब से चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी कर सकता है। यह जानकारी शिरोमणि अकाली दल(दिल्ली) के महासचिव गुरमीत सिंह शंटी ने पत्रकारों को दी है। शंटी के मुताबिक कमेटी के आम चुन...

डॉक्टर आईडी शुक्ला को दिल्ली सीपी सिक्योरिटी बनाए जाने पर स्वामी चक्रपाणि महाराज ने किया अभिनंदन

Image
 डॉक्टर आईडी शुक्ला को दिल्ली सीपी सिक्योरिटी बनाए जाने पर स्वामी चक्रपाणि महाराज ने किया अभिनंदन, डॉक्टर आईडी शुक्ला जिन्होंने पुलिस विभाग के माध्यम से पूरा जीवन देश की सेवा में लगा दिया उनके कार्य और निष्पक्षता को देखते हुए दिल्ली का सीपी सिक्योरिटी नियुक्त किया जाना अति सराहनीय और मंगलकारी है  इस अवसर पर संत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने श्री आईडी शुक्ला से मुलाकात कर हिंदू सनातन पद्धति के अनुसार पगड़ी पटका पहनाकर उनका भव्य स्वागत अभिनंदन किया तथा उनके द्वारा अब तक देश सेवा के किए गए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हें आगामी दायित्व के निर्वहन हेतु शुभकामना मंगल कामना दीया स्वामी जी ने संवादाता को आगे बताया थे श्री आईडी शुक्ला जी बहुत ही सादगी पसंद मिलनसार तथा अपने कर्म के प्रति निष्ठावान हैं उन्होंने कभी भी अपने सिद्धांतों से अपने कर्तव्य से समझौता नहीं किया इनकी ईमानदारी निष्पक्षता और ड्यूटी के प्रति कर्तव्य निष्ठा से देश और समाज को सीख लेने की आवश्यकता है गरीब असहाय कृषक संत  सबके प्रति इनके मन में सम्मान और न्याय तथा सेवा की भावना ह...