दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमिटी से मांगा इस्तीफा


 


 



दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष सिरसा और कालका जी से पहले दस सवाल पूछे थे, उसका अभी तक कोई जवाब नहीं आया, इसका मतलब गुरु हरकिशन हॉस्पिटल जो कि पांच सौ बेड का बनना था, वो डायलिसिस तक ही सीमित रह गया | इसका मतलब बनता है कि इन्होने चुनाव स्टेंट करके दिल्ली कि संगत को गुमराह किया |

सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि गोवा कि कोई NGO है जिसको इन्होने गुरुद्वारा कमिटी की जगह फ्रंट की जो बाबा कार सेवा वाले सुरेंद्र सिंह अभी तक इस पर ढ़ाई करोड़ रूपये खर्च कर चुका है, NGO का हेड जो कि वेंकटेश्वर स्वामी है ।सिख संगतो को कहा है कि प्रेसीडेंट जनरल सेक्रेटरी और दिल्ली मेंबर सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी का कोई दख़ल नहीं होगा अपनी मर्जी से स्टाफ रखेंगे |

2013  में कहा था संगतो को हॉस्पिटल बना कर देंगे आज संगतो में बहुत नाराजगी हैं इसलिए 7 मार्च को काला दिवस मानते हुए रोष प्रकट करेंगे |

 - क्या सच है कि शिरोमणि अकाली दल बादल के बड़े लीडर है | अगर चडीगढ़ अमृतसर अकाली दल की गतिविधियों के लिए जाते है तो ट्रांसपोर्ट का जितना खर्चा होता है, वो दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमिटी क्यों उठाती है |

- क्या अपने आठ साल में गरीब इलाको में आपने कोई डिस्पेंसरी खोली है |

 - क्या आपने पंजाबियो को अहमियत देने के लिए पंजाबी गरीब बच्चों के लिए कालोनियों में कोई छोटी व्यवस्था की है।

 - दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमिटी के खर्चे पर वजीर और सेवादार के बच्चों की फ्री शिक्षा की व्यवस्था की है और उनके हेल्थ के बारे में जो आपके अंतर्गत हॉस्पिटल चलते है, उनकी फ्री इलाज की व्यवस्था की है |

 -आपने गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल बसंत विहार कि ज़मीन किसी जिम वाले को दी है |

- पूरा पैनल चेयरमैन डॉ कालरा, डॉ मेनरी, डॉ गोडेवाल इनकी पॉलिसी देखते हुए निजी स्वार्थ की तरफ जा रहे थे इसलिए उन्होंने आना बंद कर दिया |

- अल्ट्रासाउंड की मशीने खराब पड़ी है | गुरु हरकिशन सिंह का स्टॉफ पूरा दिन खाली बैठा रहता है |

- गुरु हरकिशन हॉस्पिटल के डॉक्टरों की तनख्वाह बकाया है सिरसा जी को वहाँ पर सभी डॉक्टरों ने घेराव किया उसको आपने आस्वाशन दिया | एम. एस. को बुलाकर कि में बीस लाख रुपए दो-तीन दिन में आपके हॉस्पिटल भेज रहा हूँ|

 - एम. एस. गोल्डी ने पैंतीस लाख की मशीन केंसल की आज वह मशीन धूल चाट रही है | और  उसका उपयोग आज तक नहीं हुआ | क्या आपके टैग की कमी है | तो आपकी पूरी कमिटी को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए | अपने सात साल नौ  महीने  अपनी वाह-वाही लूटने के लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमिटी प्रबंधक को अकाली दल राजनीति पार्टी बना दिया |

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त