महिला दिवस पर अमन गांधी फ़िल्म प्रोडक्शन ने मिस ग्लोरी ऑफ इंडिया का किया आयोजन

 



संवाददाता ब्रजेश कुमार


नई दिल्ली- अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली के YWCA में मिस ग्लोरी ऑफ इंडिया 2021 का आयोजन किया जिसमे मिस्टर मिस मिसेज मिस टिन कैटेगरी की प्रतियोगिता का आयोजन किया कार्यक्रम का आयोजन अमन गाँधी फ़िल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर डॉ महेश यादव ने किया सभी प्रतिभागियों ने मंच पर अपना अपना जलवा बिखेरा जिसको देखते हुए सभी जजों ने फस्ट सेकेंड और थर्ड विनर घोषित किए जिसमे मिस ग्लोरी ऑफ एशिया अंजू शुब्बा,ग्लोरी ऑफ इंडिया डॉ निकिता मान,थीम ग्लोरी ऑफ इंडिया आशिता राजपूत,मिस सेंट्रल ऑफ इंडिया अमीषा कुमारी,टीन ग्लोरी ऑफ एशिया उपासना रही

आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि पूरे देश के हर राज्य से आये हुए ।प्रतिभागियों ने मंच पर अपना जलवा बिखेरा जिसको देखते हुए दर्शकों ने जमकर ताली बजाते हुए प्रतिभागियों का प्रोत्साहन बढ़ाया आपको बताते चले कि महेश यादव बच्चो की प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं और यही कारण है कि देश भर से प्रतिभागी इनसे जुड़कर अपने हुनर को नई पहचान देने इस प्लेटफार्म पर आते हैं मीडिया से रूबरू होकर महेश यादव ने बताया कि हमारा प्रोग्राम 8 मार्च को आयोजित करने का मकसद अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को सम्मान देने का हैं क्योंकि किसी शायर ने कहा है


"औरत मोहताज नही किसी गुलाब की , वो खुद बागबान हैं इस पूरी कायनात की" 

तो मेरी कोशिश यही रहती हैं कि मैं महिलाओं को एक मंच देकर उन्हें दुनिया के सामने पेश करू और लोगों को यह बताऊ की आज की नारी बेचारी नही बल्कि सबपर भारी हैं हर क्षेत्र में महिलाये अपने हुनर को दिखा रही हैं मेरा भी यही मकसद है कि महिलाओं को समाज मे सम्मान मिले

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके