जल संरक्षण की संभावनाएं एवं चुनौतियां' पर दिल्ली विश्वविद्यालय के कमला नेहरू कॉलेज में संपन्न हुआ राष्ट्रीय सम्मेलन

 




कमला नेहरू कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय राष्ट्रीय जल मिशन के सहयोग से, जल संसाधन मंत्रालय 9 मार्च और 10 मार्च, 2021 को "हमारे जल भविष्य में निवेश: अवसर और चुनौतियां" विषय पर दो दिवसीय बहु-विषयक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है।

सम्मेलन वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के लिए पानी को बचाने और विश्व को जल संकट से बचाने के लिए अभिनव, टिकाऊ और न्यायसंगत समाधान तलाशने की आवश्यकता पर प्रकाश डालता है। इसे प्राप्त करने का एक तरीका शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, उद्योग विशेषज्ञों, छात्रों और अन्य प्रमुख हितधारकों के साथ व्यापक शैक्षणिक जुड़ाव है। शैक्षणिक प्रवचन में पानी से संबंधित मुद्दों को एकीकृत करना अत्यावश्यक है ताकि युवाओं को इसकी कई चुनौतियों से अवगत कराया जाए और उन्हें जिम्मेदार तरीके से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। जल संकट के महत्वपूर्ण मुद्दे पर भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के सहयोग से, कमला नेहरू कॉलेज ने निर्दिष्ट उद्देश्यों के साथ

 इस दो दिवसीय बहु-विषयक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया है |

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त