इंडिया के बच्चों और उभरते खिलाड़ियों को “इंडिया खेलो फुटबॉल” का संदेश, “आप खेलो, मौका हम देंगे”





दिल्ली में टूर्नामेंट का आयोजन 13 और 14 मार्च 2021 को किया जाएगा


दिल्ली , 08th मार्च, 2021 :


मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की ओर से आईकेएफ के दिल्ली टूर्नामेंट का आयोजन राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 13 और 14 मार्च को किया जाएगा। इंडिया खेलो फुटबॉल (आईकेएफ) एक गैरलाभकारी प्लेटफॉर्म है, जो फुटबॉल में दिलचस्पी रखने वाले भारत के बच्चों के विदेश में इंटरनेशनल लेवल पर फुटबॉल खेलने के सपने को पूरा करने के लिए बेहतरीन मौका देता है। आईकेएफ की टैगलाइन है, “आप खेलो, मौका हम देंगे।“  यह बच्चों को ये संदेश देता है कि आप अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दीजिए, हम आपको इसका अवसर देंगे। देश भर से फुटबॉल खिलाड़ी और फुटबॉल के फैंस ने एक साथ आकर फुटबॉल के उभरते हुए खिलाड़ियों को सामने लाने के लिए एक प्लेटफॉर्म बनाया है, जिसे जनआंदोलन भी कहा जा सकता है। अब आईकेएफ भारतीय लड़कों (अंडर 14)और लड़कियों (अंडर 16) के लिए ग्लोबल प्लेटफॉर्म बनाने के अपने मिशन पर है, जिससे वह प्रोफशनल फुटबॉल खिलाड़ी बनने के अपने सपने को पूरा कर सकें। आईकेएफ की कोर टीम के सदस्य पारस मेहंदीरत्ता, जो स्पोटर्स मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के बाद अमेरिका से लौटे हैं, ने कहा,   “आईकेएफ में हम फुटबाल को बच्चों के लिए कैरियर का आकर्षक विकल्प बनाने के लिए पारदर्शी ढांचा तैयार करना चाहते हैं।, जिसको पैरंट्स भी सपोर्ट करें।“


अपने इसी मिशन को पूरा करने के लिए आईकेएफ देश भर में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है, जहां खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। नैशनल फाइनल के बाद चुने हुए खिलाड़ियों को यूरोप जाने का मौका मिलेगा और उन्हें वहां यूरोपियन क्लब के सामने फ्री ऑफ कॉस्ट अपनी प्रतिभा का नजारा पेश करने का मौका मिलेगा। आईकेएफ के इंटरनैशनल पार्टनर प्रो सॉकर ग्लोबल, पालामोस एफसी और परफेक्ट फुटबॉल हैं।  ये इंटरनैशनल पार्टनर और आईकेएफ मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि इंडिया के बेस्ट फुटबॉल प्लेयर्स को यूरोपियन क्लब के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिले। इसके साथ ही सामने इन विदेशी क्लबों के साथ प्रोफेशनल कॉन्ट्रैक्ट साइन करने का भी मौका हो।    



मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की ओर से आईकेएफ के दिल्ली टूर्नामेंट का आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 13 और 14 मार्च को किया जाएगा। आईकेएफ में इस टूर्नामेंट को राजधानी में आयोजित करने से काफी उत्साह है। मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के निदेशक और मार्केटिंग ऑफिसर आलोक भान ने कहा, “हमें यह घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है कि अपने इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए फुटबॉल दिल्ली से साझेदारी की  है। कोरोना महामारी को देखते हुए अब यह पहले से ज्यादा जरूरी हो गया है कि हम अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। प्रतिभाशाली बच्चों को जबर्दस्त खिलाड़ियों को रूप में उभरने के लिए कल के खिलाड़ियों को तैयार करना जरूरी है, जो स्वस्थ हों, प्रसन्नचित्त हों और जो मानवीय भाव से सोंचें। हमें उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट से आबादी के बड़े वर्ग, खासकर युवाओं तक तक हमारा फिट रहने, सुरक्षित रखने और खुश रहने का संदेश पहुंचेगा।“



दिल्ली इवेंट के बाद कई और जगहों पर टूर्नामेंट खेले जाएंगे, जिसमें उत्तरी जोन में उत्तर प्रदेश से कानपुर, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर के कई शहर शामिल हैं। कई दूसरे जोन्स के अन्य शहरों में भी टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। हर जोन के बेस्ट खिलाड़ी को चुनकर उसे नैशनल टूर्नामेंट के लिए मुंबई भेजा जाएगा। नैशनल टूर्नामेंट मुंबई में 15 अक्टूबर 2021 को होगा। फाइनल के बाद इंटरनैशनल स्काउट्स फुटबॉल खेलने वाले टॉप बच्चों का चुनाव करेंगे। इसके बाद यह बच्चे फुटबॉल की फील्ड में अपने प्रोफेशनल सफर की शुरुआत के लिए यूरोप जाएंगे। दिल्ली डिविजन के फुटबॉल खिलाड़ी सौरभ सिंह का कहना है,  “यह इस तरह का मौका है, जिसे मुझ जैसे उभरते खिलाड़ी बहुत पसंद करेंगे और उसे बिना कोई बड़ी कीमत दिए हासिल भी कर सकेंगे।“

 

इस फुटबॉल के दिल्ली इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन www.indiakhelofootball.com की साइट पर किया जाएगा, जिसका आयोजन 13 और 14 मार्च 2021 को दिल्ली में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन फुटबॉल दिल्ली, हमारे डिजिटल पार्टनर अनंत कंप्यूटिंग, एनर्जी पार्टनर मैक्स प्रोटीन समेत कई  क्षेत्रों के पार्टनर्स के सहयोग से किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके