पंजाब और सिंध बैंक कमर्चारियों की सरना संग बैठक

 




दिल्ली बृजेश कुमार 


नई दिल्ली (13 मार्च,2021) : शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना की अगुवाई में पंजाब और सिंध बैंक के वर्तमान और पूर्व कमर्चारियों की बैठक बुलाई गयी। बैठक का उद्देश्य कमर्चारियों को शिअदद के समय लिए गए ऐतिहासिक विकास कार्यो से अवगत कराने के साथ ही ,आने वाले डीएसजीएमसी चुनाव में पार्टी-विजन से अवगत कराना था। 

बैंकर्स स्टॉफ को सम्बोधित करते हुए सरना ने बताया कि, " प्रचार और जमीनी हकीकत में अंतर हैं । आज जीएचपीएस स्कूलों के अध्यापक रकाबगंज साहिब के पास अपने मेहनताना के लिए बैठे है और उनसे मिलने वाला कोई नही। हमारे ऐतिहासिक स्कूल-कॉलेज सब खँडहर हो रहे हैं । बच्चें किसी भी कौम की नीवं होते है। आज वही नींव खोखली हो रही है। "

अपने विजन को गिनाते हुए पार्टी महासचिव हरविंदर सिंह सरना ने बताया कि," हम बच्चों के लिए एक अच्छी रोजगारपरक ट्रेनिंग सेंटर बनाना चाहते है। हम चाहते है कि हमारे स्टॉफ जो हमारे बच्चे समान है, उनको समय से मेहनताना मिलना शुरू हो।हमने 550बेड के आलीशान बाला साहिब कैंसर अस्पताल का सपना देखा था, उसे आज डायलसिस मशीन के सहारे सिर्फ प्रचार किया जा रहा है। हमने भी अपने समय मे हैदराबाद और कानपुर में बड़े कैंसर अस्पताल को खड़ा करने में मदद की। लेकिन कभी इस तरह का शोर-शराबा नही किया। "


बैठक को बैंकर समुदाय की तरफ  से एसएस कोहली,मंजीत सिंह सारंग,जिस बिंद्रा,सरदार मक्खन सिंह,कुलबीर सिंह,परमजीत सिंह घाबरी,तेजवीर,विर्क,कुलबीर सिंह,परमजीत सिंह अंजान,हरजीत सिंह बेदी,सुजिन्दर सिंह,प्रितपाल सिंह,केपी सिंह

इत्यादि ने संबोधित करके अपने विचार सांझा किए।

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके