एक सप्ताह में ही हुआ 15 साल की समस्या का समाधान



-शीतला कालोनी में घरों के बीच से गुजर रही तारों को हटवाने में बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल ने किए थे प्रयास 

गुरुग्राम। पिछले करीब 15 साल से यहां घरों के बीच से गुजर रही बिजली की तारों को मात्र एक सप्ताह में ही हटाकर लोगों को बड़ी राहत दी गई है। 440 वोल्ट की बिजली की इस लाइन से लोगों का ढंग से रहना मुहाल हो गया था। लोग हरदम डर के साये में जी रहे थे। कालोनीवासियों ने इस समस्या का समाधान कराने वाले बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल का धन्यवाद किया है। जिन्होंने अधिकारियों से लेकर बिजली मंत्री तक इस समस्या से अवगत कराया। 

बता दें कि शीतला कालोनी में घरों के बीच से बिजली की 440 वोल्ट की लाइन गुजर रही थी। इस बिजली की लाइन के कारण यहां के लोग सदैव खतरे से दो-चार होते थे। विशेषकर बच्चों को सबसे अधिक यहां खतरा रहता था। लोगों ने बताया कि वे करीब 15 साल से अधिकारियों, नेताओं के चक्कर काट चुके थे। सभी ने आश्वासन जरूर दिए, लेकिन किसी ने भी समस्या के समाधान के लिए प्रयास नहीं किए। एक सप्ताह पूर्व कालोनी के लोगों की इस समस्या की जानकारी मिलने के बाद बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल मौके पर पहुंचे। उनके साथ ओपी शर्मा, सुरेश तंवर, बाली पंडित, ललित कटारिया, ईशु वाल्मीकि व आनंद भी मौजूद रहे। उन्होंने समस्या का बारीकी से मुआयना किया। साथ ही लोगों को आश्वासन दिया कि वे इसके लिए अधिकारियों से बात करने के साथ बिजली मंत्री से भी बात करेंगे। उन्होंने दोनों स्तर पर इस समस्या को रखा। बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला व अधिकारियों से मिलकर यह समस्या रखी। लोगों के सिर से टालने को बिजली विभाग ने जमीनी स्तर पर काम शुरू कर दिया। एक सप्ताह के भीतर ही इस खतरे को दूर कर दिया गया। लोगों ने इस कार्य के लिए नवीन गोयल का धन्यवाद किया है। साथ ही नवीन गोयल ने बिजली मंत्री और अधिकारियों का भी धन्यवाद किया है, जिनके सकारात्मक कार्य से लोगों को इस परेशानी से छुटकारा मिला है। नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम साइबर सिटी के नाम से जाना जाता है। इसे हकीकत में ही साइबर सिटी बनाने को हम सबका सहयोग जरूरी है। सरकार भी यहां के विकास को कटिबद्ध है।

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके