Posts

Showing posts from December, 2020

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

Image
 *राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटेरिया सहित कार्यकर्ताओं ने दी बधाई बजरंग सेना के मुख्य संरक्षक श्री राम मंदिर अयोध्या एवं श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा के अध्यक्ष परम पूज्य नृत्य गोपाल दास जी महाराज के आशीर्वाद से निष्ठावान भूपेंद्र सिंह दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और श्री मति सुषमा शर्मा प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा नियुक्त*  नई दिल्ली - बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय रणवीर पटेरिया द्वारा सर्वसम्मति से भूपेंद्र सिंह को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और श्री मति सुषमा शर्मा को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा  मनोनीत किया गया  बजरंग सेना के राष्ट्रीय महासचिव अशोक शर्मा ने बताया कि भूपेंद्र सिंह व सुषमा शर्मा हमेशा जन समस्याओं पर राष्ट्रीय हित में अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं और दिल्ली प्रदेश में उनके द्वारा किये गये जनहित के कार्यो को देखते हुए उन्हें यह पद दिये गए है इनके संस्कार राष्ट्रवाद सनातन हिंदू संस्कृति के प्रति जागरूकता को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने यह जिम्मेदारी सौंपी है राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय रणवीर पटेरिया राष्ट्रीय महासचिव अशोक शर्मा के नवनिर्वाचित बजरंग सेना...

ऑटो मार्केट से गदंगी हटाने की मांग के साथ तुरंत सफाई शुरू -बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल के प्रयासों से निगम ने तुरंत शुरू किया काम

Image
  गुरुग्राम। बसई रोड स्थित ऑटो मार्केट में गंदगी व अन्य गतिविधियों को लेकर बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल ने नगर निगम जोन-1 के संयुक्त आयुक्त को पत्र सौंपा। पत्र सौंपने के साथ ही नगर निगम ने ऑटो मार्केट में सफाई शुरू करवा दी गई। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने के साथ गंदगी हटाकर लोगों की सेहत को दुरुस्त रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।    नगर निगम के जोन-1 के संयुक्त आयुक्त जितेंद्र गर्ग को बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल ने कई कालोनियों के मौजिज लोगों के साथ उनकी समस्या के बाबत पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि यहां आटो मार्केट में डाली जाने वाली गंदगी लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। शिकायत मिली है कि बाहरी लोग यहां मृत पशु, गोबर आदि डाल जाते हैं। इसलिए इन पर रोक लगाई जाए। क्योंकि बसई रोड ऑटो मार्केट के आसपास की कालोनियों अमर कालोनी, मनोहर नगर, बलदेव  नगर, फिरोज गांधी कालोनी, सेक्टर-10 के निवासी ऑटो मार्केट में डाली जाने वाली गंदगी से परेशान हैं। इसलिए यहां की सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों की कोई शिकायत ना रहे। स्वच्छता अभियान चलाकर हम सब सफाई को अधिक ...

पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन को जागरूक नागरिक संगठन की अध्यक्ष जगरोशनी बेरी व चेयरमैन धर्म राज बेरी ने महिला कल्याण दिवस एवं सशक्तिकरण के रूप में मनाए

Image
  नई दिल्ली - आज NDMC  सभागार के पास  जंतर मंतर संसद मार्ग पर भारतीय बौद्ध संघ के द्वारा आयोजित कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न माननीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस पर महिला कल्याण एवं सशक्तिकरण सम्मेलन एवं अटल स्मृति सम्मान समारोह 2020 में जागरूक नागरिक संगठन दिल्ली की अध्यक्ष श्रीमती जग रोशनी बेरी व चेयरमैन धर्म राज बेरी सुनीता गौतम  सोनू भारती शशि बागडी हिना बारोलिया रेनू मेहरा सुनील मण्डल सहित सभी को अटल स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया साथ में विजय कुमार  सुनील गौतम दीपक कुमार मुकेश दर्शन लाल शम्मी प्रधान सुनील कुमार कैलाश जौलिया कृष्ण कुमार नारोलिया राजेश जलुथरिया  मुकेश गादेगावलिया अमित गहणोलिया सतनाम सिंह सत्ता  अमन कुमार वाल्मीकि रमेश कुमार अशोक शर्मा बंटी भाई  नितिन कल्याण, मनीष कुमार, शिव राज सिंह, अमन भाई  कुणाल, विशाल गौरव शर्मा  अमित कुमार हिना  यशोदा रोशनी मधुबाला  प्रेमवती मुनमुन मण्डल अपर्णा पात्रा  चन्द्र वती चेतना  कनिष्का प्रियंका अदिति रजनी मास्टर दिव्यांश, मास्टर शार्थक, मास्टर रोहन...

PR गुरु मनोज कुमार शर्मा को कोरोना योद्धा सम्मान से किया गया सम्मानित

Image
  अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती पर  'आत्मनिर्भर भारत योजना' के तहत  समाज के प्रति किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए पीआर, शिक्षा एवं समाज सेवा के लिए सम्मानित हुए शिक्षाविद मनोज शर्मा # पूर्व केन्द्रीय मंत्री नागमणि दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित हुआ आत्मनिर्भर भारत योजना कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि  रहें । पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जन्मजयंती के अवसर पर  'आत्मनिर्भर भारत योजना' के तहत सेमिनार और सम्मान समारोह का  आयोजन किया गया। शुक्रवार को श्रद्धेय श्री अटल जी की स्मृति में दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में आयोजित इस कार्यक्रम में कई विशिष्ट लोगों को कोरोना काल में समाज के प्रति किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।  इस कार्यक्रम में भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री नागमणि ने मुख्य अतिथि के तौर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, 'एक प्रखर वक्ता, कुशल प्रशासक और राजनेता श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को नमन करते हुए मैं उन्हें याद करता हूँ। उनकी दूरदर्शिता के बल पर भारतीय संस्कृति...

मदद की गुहार में सरना से मिला डेलिगेशन डीएसजीएमसी स्टॉफ को 8 महीने से नही मिल रही तन्ख्वाह

Image
नई दिल्ली(26 दिसंबर, 2020) : शिरोमणि अकाली दल दिल्ली ने दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अधीन चल रहे  शैक्षणिक संस्थानों के कर्मचारियों के उत्पीड़न की कड़ी निंदा की है।  शिअदद (सरना) के महासचिव गुरमीत सिंह शंटी ने आज यहाँ एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए बताया कि वर्तमान कमिटी द्वारा सिख कर्मचारी  धमकाए जा रहे है जिसकी वजह से 3 कॉलेजों के कर्मचारी  अपनी समस्याओं को लेकर पार्टी प्रधान परमजीत सिंह सरना के पास पहुँचे। शंटी ने बताया कि  " प्रधान साहब और हमने उनकी शिकायतों को दूर करने के लिए कानूनी सहायता सहित हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।" पार्टी महासचिव ने आज संवादाताओं के सामने खुलासा करते हुए बताया की वर्तमान बादल कमिटी ने गुरु नानक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (पंजाबी बाग), गुरु नानक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (पंजाबी बाग) और गुरु हरगोबिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग के कमर्चारियो को पिछले 8 महीनों से  तनख्वाह नही दिया है।इतना ही नही, अब प्रबधंन की तरफ से गुंडागर्दी भी की जा रही हैं जिससे तंग आकर स्टॉफ ने माननीय...

बाला साहिब अस्पताल पर बड़ा यू-टर्न अकाली बादल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने झूठ फैलाने की बात स्वीकारी

Image
  नई दिल्ली (25 दिसम्बर, 2020): कभी बाला साहिब अस्पताल का मुद्दा बनाकर दिल्ली सिख सियासत में एंट्री मारने वाली शिरोमणि अकाली दल (बादल) अब अपने बदले बयानों की वजह से विरोधियों के निशाने पर है। शिरोमणि अकाली दल, दिल्ली बादल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरमनजीत सिंह ने मीडिया में दिए एक बयान में यह बात स्वीकारी कि सरना ने अस्पताल बनाकर नेक काम किए थे और बादल ने झूठ बोलकर 2013 का चुनाव जीता।  इस बारे में दिल्ली गुरुद्वारा कमिटी के पूर्व प्रधान परमजीत सिंह सरना ने बताया कि " हमने अस्पताल का निर्माण बकायदा कानूनी तौर पर पास ट्रस्ट के तहत कराना शुरू किया। जिसके सदस्य दिल्ली के नामी-गिरामी शख्सियतें भी थी। बाला साहिब अस्पताल को मुख्य तौर पर गरीब जरूरतमंदों के लिए बनाना था। लेकिन यह इनके गंदी राजनीति की वजह से पूरा नही हो सका"। हरमनजीत सिंह द्वारा दिए बयान के बारे में पूछे जाने पर, शिअदद प्रधान परमजीत सिंह सरना ने तंज कसते हुए कहा कि " ठीक है, जब आपकी अन्तरात्मा इतने सालों बाद जगी है तो इस बात को अब अपने चंडीगढ़ बैठे आकाओं से कहिए। और पूछिए की इतने दिनों तक उन्होंने इतना झूठ क्यों बोला ? औ...

गुरुग्राम में भव्य समारोह के बीच हुई मेड24 वेबसाइट लांच

Image
  -केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत व सांसद धर्मबीर सिंह ने की लांचिंग शहर के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में हुआ भव्य लांचिंग समारोह -17 प्रतिशत छूट के साथ शत-प्रतिशत दवाओं की होगी होम डिलीवरी गुरुग्राम, 24 दिसम्बर 2020:  जरूरत अनुसार घर-घर तक दवाओं को पहुंचाने का लक्ष्य लेकर मेड24 वेबसाइट की भव्य लांचिंग यहां रंगारंग कार्यक्रमों के बीच की गई। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ङ्क्षसह व भिवानी के सांसद धर्मबीर सिंह इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे। दोनों अतिथियों समेत कार्यक्रम में मौजूद सभी ने मेड24 को समय की जरूरत बताया और जन-जन तक इसे पहुंचाने का आह्वान किया।  यहां सेक्टर-17 स्थित ब्लिस प्रीमियर होटल मेड24 का लांचिंग समारोह आयोजित किया गया। वेबसाइट की ग्रैंड ऑपनिंग सेरेमनी में शहर के जाने-माने लोग, आरडब्ल्यूए, राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद्, चिकित्सा क्षेत्र की हस्तियां, समाजसेवियों ने शिरकत की। इस मौके पर मेड24 के संचालक डीपी गोयल एवं नवीन गोयल के प्रयास की सराहना करते हुए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि यह काम काबिले तारीफ है। कोरोना महामारी जैसा समय हमारे जीवन में ...

कृषि कानून की आड़ में विपक्षी प्रधानमंत्री को कर रहे हैं बदनाम : रमेश बिधूड़ी

Image
नई दिल्ली दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी की पांच दिवसीय किसान कल्याण कानून समर्थन यात्रा का कल तीसरा दिन रहा। अब तक इन तीन दिनों की यात्रा में सासंद रमेश बिधूडी 14 गॉवों का पैदल दौरा कर चुके है। यह यात्रा अंबेडकर नगर विधानसभा की देवली चौपाल से शुरू होकर राजू पार्क, जवाहर पार्क, कृष्ण पार्क, दुग्गल कॉलोनी व  खानपुर गांव होते हुए मदनगीर गांव की तरफ  गई उसके बाद दक्षिणपुरी डीडीए फ्लैट  होते हुए यह यात्रा महरौली विधानसभा के  साकेत, नेब सराय, महरौली शमशी तालाब, वसंत कुंज होते हुए रजोकरी गांव में समाप्त हुई। इस यात्रा के 16 किलो मीटर के सफर को सासंद बिधूडी ने पैदल पुरा किया।  इस यात्रा के दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने खानपुर गांव की चौपाल व लाडो सराय गांव में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान  रमेश बिधूड़ी विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कृषि कानून की आड़ में विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 साल के अपने कार्यकाल में अनेक ऐसे कार्य किए जो बीते 70 वर्षों में व...

वृक्षारोपण नदियों को बचाने एवं सौन्दर्यकरण के लिए नमामि महारानी यमुने ट्रस्ट संकल्प लिया गया

Image
  आज नमामि महारानी यमुने ट्रस्ट (NMYT) एवम राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन नमामि गंगे (गंगा विचार मंच) (NMCG) के नमामि महारानी यमुने ट्रस्ट व नामामि गंगे गंगा विचार मंच  के संयुक्त तत्वधान में  स्वच्छ पर्यावरण हेतु आज 51 वृक्षारोपण  हुआ एवम अपनी नदियों को बचाने एवं सौन्दर्यकरण के लिए संकल्प लिया गया। नमामि महारानी यमुने ट्रस्ट की अध्यक्ष जान्हवी सक्सेना एवं तरिषी सक्सेना के नेतृत्व में एवं नमामि गंगे गंगा विचार मंच के  माननीय आशीष शर्मा जी पश्चिमी उत्तर प्रदेश सह संयोजक जी एवं नमामि गंगे गंगा विचार मंच के संयोजक  माननीय CP चौहान जी के नेतृत्व में सम्पन्न  हुआ। नमामि महारानी यमुने टीम के सभी माननीय सदस्यों के साथ कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया। जिसमें सम्मलित गुंजन शर्मा जी, दीपक शर्मा जी, अश्वनी त्यागी जी, हर्ष सिंह जी, निशा बघेल जी, दीपक गुप्ता जी,अंकित मेहता जी, राजेन्द्र शर्मा जी, शंकर दत्त सती जी, जसपाल भंडारी जी, मनीष जी, इंदुभूषण त्यागी जी , राहुल चौहान जी , रूपाली गर्ग जी, संजय डेढा जी, एवम अन्य सदस्य भी सम्मलित रहे।

आधुनिक किसान कुंभ नगरी बने दिल्ली के बॉर्डर मोदी का अड़ियल नतीजा पतन की निशानी : खोसला

Image
दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष राजीव जोली  खोसला ने मोदी सरकार के आइडियल रवैया की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि मोदी सरकार को अडानी, अंबानी का ध्यान छोड़कर भारत की जनता का सोचना चाहिए आज 25 दिनों से किसान दिल्ली के बॉर्डर पर आधुनिक किसान कुंभ नगरी बनाकर इतनी सर्दी में बैठे हैं आए दिन किसानों की सर्दी की वजह से मौत हो रही है जिसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ भारत का चौकीदार नरेंद्र मोदी है मोदी जी के अड़ियल नतीजे का परिणाम आने वाले चुनावों में मिलेगा  निश्चित हो चुका है क्योंकि पहले चुनाव भी इन्होंने ईवीएम की बदौलत जीते मगर धीरे-धीरे आवाज ईवीएम के विरोध में भी उठेगी तब मोदी सरकार के मंत्रियों को कहीं छुपने की जगह भी नहीं मिलेगी आज किसानों की हमदर्दी के लिए पूरा भारत खड़ा है जैसे-जैसे आंदोलन बढ़ता जा रहा है मोदी सरकार के मंत्री मंडलों की दिक्कत भी बढ़नी तय है मोदी सरकार को किसानों से बैठकर समझौते का रास्ता तुरंत निकालना चाहिए अगर बिल वापसी लेने की बात है तो जनहित के लिए वापसी लेने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए कब तक किसानों के ऊपर अत्याचार करते रहेंगे आप जिस...

वेदार्णा फाउंडेशन ने ठाना है।शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं बढ़ती जनसंख्या को राजनीतिक मुद्दे बनाना है

Image
कल रविवार का दिन नॉलेज पार्क मैं लगाए गए बरगद, नीम एवं पीपल के पौधों के नाम रहा।  शाम के समय पौधों में पानी देने का भी काम किया गया जिसमें ITS इंजरिंग कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छात्र कुनाल यादव एवं प्रथम वर्ष के छात्र अमन सिंह ने भी अपना श्रमदान दिया। दोनों बच्चों  को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आशीर्वाद। आज भी कॉलेज के बाद अपने प्रिय छात्रों के साथ शाम के समय पौधों में पानी देने का कार्यक्रम जारी रहेगा।

किसानों के विकास के लिए मोदी सरकार संकल्पबद्ध....रमेश बिधूड़ी

Image
     कृषि कानून को लेकर किसानों का भ्रम दूर करने के लिए केंद्र सरकार के आला मंत्रियों व सांसदों ने कमर कस ली है। किसानों तक सीधा संवाद करने के लिए देश भर में किसान रैलियां, किसान पंचायतें आदि का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने दूसरे दिन किसान कल्याण कानून समर्थन यात्रा को आगे बढ़ाते हुए कालकाजी, संगम विहार व देवली विधान सभा में यात्रा निकाली। यह यात्रा इस्कॉन मन्दिर से शुरू होकर, कालकाजी, नेहरू प्लेस, गोविंदपुरी, तुगलकाबाद एक्सटेंशन व संगम विहार से होकर गुजरी। सांसद रमेश बिधूड़ी ने यात्रा के दौरान गोविंदपुरी में जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए बिधूड़ी ने कहा कि किसान आंदोलन के नाम पर कुछ राजनीतिक दल अपनी दाल गलाने पर लगे हुए हैं। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर सभा में गंभीर आरोप भी लगाए, उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल किसान कानून को लेकर दिल्ली व देश के लोगों को गुमराह कर रहे हैं। दिल्ली विधानसभा में उन्होंने कृषि कानून की कॉपियां फाड़ कर संविधान के खिलाफ कार्य किया है। लोकतंत्र के सर्वोच्च मंदिर संसद से पास हुआ कानू...

ट्रांसजेंडर की आवाज बुलंद करने के लिए इंटरनेशनल इवेंट में भाग लेंगी शीनी सोनी

Image
  -मिस ट्रांसक्वीन इंडिया पेजेंट में चुना ट्रांसक्यूइन इंडिया 2020  नई दिल्ली। लैंगिक समानता के आधार पर मिस ट्रांसक्वीन इंडिया पेजेंट ने शनिवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में शीनी सोनी को मिस ट्रांसक्यूइन इंडिया 2020 के विजेता के रूप में घोषित किया। विजेता शीनी सोनी अगले साल थाईलैंड में मिस इंटरनेशनल क्वीन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।  इस अवसर पर मिस ट्रांस क्वीन इंडिया की संस्थापक और सीईओ रीना राय ने कहा कि हर साल हम मिस ट्रांस क्वीन इंडिया पेजेंट के माध्यम से प्रतिभाशाली एक प्रतियोगी का चुनाव करते हैं। लेकिन इस साल कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रतिभागी नहीं आ सके, लेकिन हमारे पास उन सभी रानियों में से एक रानी शीनी सोनी थीं, जो खुद मिस ट्रांस क्वीन इंडिया के विजेता क्वींस का प्रशिक्षण ले रही थीं। उन्होंने बताया कि शीनी सोनी फैशन इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम है, जिन्होंने कई इवेट्स और फैशन शो के लिए काम किया है। उन्होंने बताया कि शीनी सोनी पाठ्यक्रम में ट्रांसजेंडर समुदाय के बारे में जागरूकता के प्रस्ताव को आगे बढ़ाने की दिशा में क...

जानलेवा हो गया अंगीठी जलाकर सोना इन तीनों बहन के लिए

Image
  गोरखपुर।  बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोना जानलेवा हो गया। तीन बहनों में से दो की दम घुटने से मौत हो गई जबकि तीसरी की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना, गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव की है। पुलिस ने दोनों बहनों के शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मझवलिया गांव के अवधेश प्रसाद की तीन बेटियां प्रतिमा (20), अंतिमा (18) और निधी (17) एक कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर सोई थीं। कमरा बंद था। उसमें न कोई खिड़की थी न रोशनदान। जानकारों का कहना है कि कमरे में ऑक्सीजन का स्तर काफी कम हो गया होगा। इसी वजह से अंगीठी के धुंए से दो बहनों अंतिमा और निधि का दम घुट गया। दोनों की मौत हो गई। कमरे में सो रही तीसरी बहन प्रतिमा की हालत भी गंभीर है। उसका गोरखपुर के बड़हलगंज के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। दो बहनों की मौत के बाद परिवार और गांव में मातम पसर गया है। रात में तीनों बेटियां खाना खाने के बाद कमरे में सोने चली गईं थीं। सोमवार सुबह कमरे से कोई आवाज नहीं आने पर लोहे के रॉड से दरवाजा तोड़ा गया। अंदर तीनों बहनें अचेत पड़ी थीं। परिवारवाले आनन...

मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश की 100 ग्राम पंचायतों को मांडल बनाने के दिए निर्देश, जाने अब क्या आएगा बदलाव

Image
  लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिले के 100 ग्राम पंचायतों को मॉडल ग्राम पंचायत बनाया जाए। ऐसा करने के लिए परफार्मेंस ग्रांट की धनराशि का इस्तेमाल करें। इसके अलावा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के फंड का इस्तेमाल भी किया जाए। इन ग्राम पंचायतों को ऐसा बनाया जाए दूसरों के लिए नजीर बने। कोशिश हो कि गांव के लोगों के जीवन स्तर में सुधार हो, ग्राम पंचायतें भी आत्मनिर्भरता की ओर बढ़े। गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर कक्ष में अधिकारियों से मुखातिब सीएम योगी ने कहा कि गांव के तालाब, जल निकासी, सड़कों के निर्माण के साथ ही ओपेन जिम, वाचनालय, खेल मैदान के निर्माण, जल सरक्षण के लिए वॉटर हार्वेस्टिंग, नालियों का निर्माण, आरओ वॉटर प्लांट का निर्माण, प्राथमिक विद्यालयों का कालाकल्प, स्मार्ट क्लास, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक भवन, बारात घर के जीर्णोद्धार एवं निर्माण के कार्य भी कराए जाए। इन कार्यो में परफार्मेंस ग्रांट से मिली धनराशि और जिन ग्राम पंचायतों को परफार्मेंस ग्रांट नहीं मिली, वहां सीएसआर के फंड से काम कराए जाएं। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि पूर...

सरना संत राम सिंह सिंघरावाले को श्रद्धांजलि देने करनाल पहुँचे

Image
नई दिल्ली(17 दिसम्बर, 2020): किसान आंदोलन में पिछली रात को आई हलचल ने पंजाबी सूबे के साथ पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। सूत्रों के अनुसार करनाल, हरियाणा के विश्व प्रसिद्ध संत राम सिंह नानकसार सिंघरावाले वाले ने किसानों के हित मे आवाज बुलंद करते हुए आत्महत्या कर लिए।  मामले में पूरे दुनिया से प्रतिक्रियाओं का सिलसिला जारी है। उसी क्रम में शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (शिअदद) प्रधान सरदार परमजीत सिंह सरना भी आनन-फानन में करनाल पहुँचे और अंतिम क्रिया में हिस्सा लिए। मीडिया से मुखातिब होते है सरना ने कहा कि " मैं संत जी से काफी प्रभावित था और कुछ समय पहले ही उनके दर्शन किए थे। उनका चला जाना यकीन से परे लग रहा है । संत जी की शहादत को इतिहास के स्वर्णिम पन्नो में लिखा जाएगा। जिसका शब्दों में बयान करना कम होगा "। सिख जगत में काफी रसूख रखने वाले सरना ने इसे सिख इतिहास के सबसे बड़ी क्षतियों में से एक बताया और भावुक होकर वहाँ मौजूद सभी संत,महात्माओ से मिले।  पूर्व गुरुद्वारा कमिटी के अध्यक्ष ने सभी नौजवानों से भावत्मकता में आकर कोई कदम उठाने से परहेज करने को भी कहा।  उन्होंने केन्द्र स...

बादल गुट को बड़ा झटका पूर्व डीएसजीएमसी सदस्य सुमेरदीप सिंह ने सरना गुट का दामन थामा।

Image
  नई दिल्ली(14 दिसम्बर, 2020):  दिल्ली गुरुद्वारा कमिटी के चुनाव, 2021 के पहले शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (बादल) को एक बड़ा झटका लगा हैं । रोहिणी क्षेत्र की तरफ से भारी रसूख रखने वाले पूर्व दिल्ली गुरुद्वारा कमिटी सदस्य सुमेरदीप सिंह सन्नी ने शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (सरना) पार्टी की सदस्यता ली। सन्नी ने अपने भारी संख्या में समर्थकों के संग सदस्यता ली। सूत्रों की माने तो पूर्व कमिटी सदस्य, बादल गुट के अंदर चल रहे गुटबाजी और पंथक विरोधी कामो से क्षुब्ध थे।  सदस्यता अभियान की अगुवाई शिअदद पार्टी अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने की। सरना ने कहा कि " सुमेरदीप जी का हमारे साथ पुराना ताल्लुकात रहा है। आप एक निहायत ही नेक इंसान है। आपका तहे-दिल इस पंथक पार्टी में स्वागत"। सदस्यता अभियान में पार्टी महासचिव गुरमीत सिंह शंटी ने भी सभी का गले लगाकर स्वागत किया।  अपने स्वागत व्यक्तव्य में उन्होंने कहा कि " जो बादल के लोग आज किसानों के हितैषी बन रहे है उन्होंने ही पहले इस बिल के समर्थन में लंबी-लंबी बखाने की। आज किसानों के साथ पूरे सिख कौम के जो हालात है उसके लिए सिर्फ सुखबीर बादल और उनकी ...

डॉ उमेश जाधव सांसद कर्नाटक व शंकर पवार राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ की श्रध्येय मोर सिंह मानावत की शोक सभा में हुई जमकर तारीफ

Image
ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ के राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप मानावत जी के पिता श्री श्रद्धये मोर सिंह मानावत जी के अचानक बीमार होने के कारण दिनांक 22 -11- 2020 को मृत्यु हो गई थी जिनकी शोक सभा का आयोजन दिनांक 3-12- 2020 को जिला धार इंदौर नाका मध्य प्रदेश में किया गया जिसमें अनेक प्रदेशों से आए राजनीतिक व सामाजिक लोगों ने भाग लिया डॉ उमेश जाधव सांसद व श्री शंकर पवार जी ने श्री सुभाष चौहान जी राष्ट्रीय महासचिव ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ के नेतृत्व में दिल्ली से ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ की एक टीम को शोक सभा धार इंदौर में अपनी तरफ से शोक संदेश वा रस्म पगड़ी की अदायगी के लिए एक पगड़ी भी भेजी AIBSS टीम में शामिल सुभाष चौहान जी के अलावा जोगिंदर सिंह बब्बर राष्ट्रीय सचिव नरेश बडतिया अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश मटरू राम चौहान कार्याध्यक्ष एसपी सिंह लबाना अध्यक्ष उत्तर भारत मुख्य रूप से  उपस्थित थे शोक सभा में आए सभी लोगों ने सर्वप्रथम श्रध्येय मोर सिंह राणावत की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और श्रद्धांजलि दी  इसी कड़ी में श्रध्येय बुद्धा सिंह जी पूर्व अध्यक्ष जिला धार को भी याद किया गया उनका निधन भी...

संसद पर हुआ हमला देश के इतिहास में काला दिन: नवीन गोयल

Image
-19 साल पहले वर्ष 2001 में हुआ था आतंकी हमला -संसद पर हुए आंतकी हमले में शहीदों को दी श्रद्धांजलि -स्वतंत्रता सेनानी हॉल परिसर में शहीद स्मारक पर चढ़ाया पुष्प चक्र गुरुग्राम। युवा भाजपा नेता नवीन गोयल ने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ संसद पर हमले में शहीद होने वालों को यहां शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि संसद पर हमले को आज 19 साल बीत चुके हैं। यह दिन हमारे देश के लिए काला दिन कहा जा सकता है।  नवीन गोयल ने कहा कि वर्ष 2001 में देश की संसद पर हुए आतंकी हमले में दिल्ली पुलिस के 6 जवान, संसद के 2 सुरक्षा कर्मी और 1 माली शहीद हुए थे। उन्हें नमन, श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि संसद पर हमले जैसा दिन भारत में कभी ना आए। यह भी हमारे लिए गौरव की बात है कि पिछले 6 साल में देश के भीतर कोई आंतकी हमला नहीं हो पाया है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही मजबूत सरकार से ही संभव हो पाया है। आज देश एकजुट है। हम सब देशवासियों को इसी तरह से एकता दिखाते हुए सरकार का साथ देना च...

बंद सही तरीका नहीं, मताधिकार का करे सही उपयोग-खोसला

Image
  दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष श्री राजीव जोली खोसला ने बंद का समर्थन तो किया, मगर भारत बंद सही तरीका नहीं और कहा कि अपने-अपने मताधिकार का ठीक से करें उपयोग, क्योंकि हम किसी न किसी बहकावे में आकर गलत जनप्रतिनिधि को अपना रहनुमा बना लेते हैं, जो सिर्फ अपनी सोचता है, जनता व राष्ट्र की नहीं। पैंथर्स पार्टी ने तो पहले ही मोदी सरकार की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए कहा था कि इन्हें सरकारी संपत्ति बेचने की क्या आवश्यकता पड़ रही है, चाहे वह रेल हो, हवाई जहाज हो, रेलवे स्टेशन हो या एयरपोर्ट या अन्य सरकारी संपत्ति अरबों रुपए की संपत्ति कौड़ियों के दाम बेच रहे हैं, उसी का नतीजा है किसान आंदोलन। पूरे भारत की जनता के साथ है अगर किसान और जवान न हो तो कोई भी रास्ता हो चाहे वह हिंदुस्तान हो या अन्य इंजीनियर-वैज्ञानिक या कोई भी किसानों के बिना जीवित नहीं रह सकता। यह कड़वा सच है, मगर फिर भी आज वे सड़कों पर हैं, सड़कों पर होने का कारण मोदी सरकार की गलत नीति, जिस प्रकार से सभी सरकारी संपत्ति का निजीकरण किया जा रहा है, उसी प्रकार से बिल में भी कहीं न कहीं किसानों को शंका है कि उनका भी दुरु...

8 दिसंबर को भारत बंद के विषय को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु ने एक पंचायत का आयोजन किया

Image
आज दिनांक 7 दिसंबर को भारतीय किसान यूनियन भानु एक मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग को संबोधित करते हुए मास्टर मनोज नागर प्रदेश प्रवक्ता राष्ट्रीय महासचिव भारतीय किसान यूनियन भानु ने कहा कि हम सभी व्यापारी भाइयों से रेहड़ी पटरी खोखा वालों से बस टैक्सी ऑटो रिक्शा सभी दुकानदार आम जनता सेहाथ जोड़कर अनुरोध करते हैं कि कि कल आप किसानों के भारत बंद में सहयोग दें कल सब आप अपने घरों में रहकर किसानों की लड़ाई को मजबूत करें यह लड़ाई किसानों की लड़ाई नहीं आप सब की भी लड़ाई है आज किसानों के साथ हो रहा है कल यह सरकार आपके साथ भी इसी प्रकार के कानून लाकर आपको परेशान करने का कार्य करेगी जिस प्रकार इस देश की सरकारों ने भारतीय आयुर्वेद की दवाओं को विदेशी ताकतों के दबाव में खत्म कर दिया एलोपैथिक को लेकर आए आज आप दे रहे हैं प्राइवेट हॉस्पिटलों का क्या हाल है इसी प्रकार जब इस देश में खेती किसान के पास नहीं रहेगी व उद्योग पतियों के चुंगल में आ जाएगी सस्ता अनाज सस्ती सब्जियां और सस्ता दूध आपको प्राप्त नहीं होगा अतः कल भारतीय किसान यूनियन भानु वह किसानों के विभिन्न संगठन बाजारों को बंद कराने का कार्य करेंगे अत...

भारत में समान नागरिक सहिंता की चिल्लाती हुई आवश्यकता हैं – राष्ट्रिय सैनिक संस्था

Image
  6 दिसम्बर देर शाम 2020 , मुख्यालय राष्ट्रिय सैनिक संस्था , 133 बी मोडल टाउन ईस्ट  ,– आज यहाँ राष्ट्रिय सैनिक संस्था की एक राष्ट्रिय वेबिनार में सभी वरिष्ठ सदस्यों ने कहा की  धर्म निरपेक्ष देश में समान नागरिक सहिंता का  होना एक चिल्ल्लाती हुई आवश्यकता है बिना इसके धर्म निरपेक्षता बेमानी हैं | वेबिनार में लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल अश्विनी कुमार बक्शी, मेजर जनरल  डॉ एसएस दशाका, मेजर जनरल एसपी सिंहा, मेजर  रंजीत सिंह, एयर वाइस मार्शल अजीत प्रसाद त्यागी,  एडमिरर  सनातन कुरुक्षेत्र, मेजर सुशील गोयल, प्रोफेसर सपना, बंसल राजीव जोली खोसला, और संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी सभी ने एक ही आवाज दी समान नागरिक सहिंता के समर्थन में अपने अपने तर्क दिए : वेबिनार में बताया गया की संविधान के रचेयता बाबा साहब अंबेडकर ,संविधान सभा के सदस्य के.एम. मुंशी और संविधान सभा के सदस्य कृष्णास्वामी अय्यर  ने खुलकर समान नागरिक संहिता की वकालत की थी I 1985 में ,1995 में ,2003 में ,2019 में सुप्रीम कोर्ट ने यहाँ तक कहा था की बिना सा...

ओल्ड एज होम के बुजुर्गों ने की रायपुर के ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब की सैर

Image
रायपुर, 5 दिसंबर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब (स्वामी विवेकानंद सरोवर) का जब से कायापलट हुआ है तब से यह प्रदेशवासियों के साथ ही पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बन गया है। इसी कड़ी में वृद्धाश्रम के बुजुर्गों ने तालाब का सैर किया और मनोरम दृश्यों का आनंद उठाने के साथ ही बोटिंग का लुत्फ उठाया।  रायपुर के युवा एवं ऊर्जावान महापौर एजाज ढेबर की पहल पर इन बुजुर्गों को बूढ़ा तालाब सैर कराने की योजना बनाई गई थी। इस पूरे सैर के दौरान महापौर स्वयं उनके साथ मौजूद रहे।  इस सैर के दौरान श्यामनगर स्थित लायंस वृद्ध आश्रम के 84 वर्षीय माधी धोमने के साथ ही विद्याधर दुबे (80), रमणीकलाल टांक (78), दिलीप दास (64), उमा यादव (70) प्रमुख रूप से शामिल रहे। उनके साथ आश्रम का केयर टेकर उमेश यादव भी मौजूद था।  सैर के लिए आए बुजुर्ग माधी धोमने ने कहा, “जब से हमने सुना था कि बूढ़ा तालाब का सौंदर्यीकरण किया गया है तभी से हमारे मन में इसे देखने की इच्छा थी। महापौर एजाज ढेबर जी जब यह प्रस्ताव लेकर आए तो हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बूढ़ा तालाब अब काफी सुंदर बन गया है। ढेबर जी को ब...

अराजक तत्व की शातिराना हरकत ने ले ली 20 गौवंश की जान-अंचल अड़झारिया

Image
  - आरोपी के विरूद्व हो सख्त से सख्त कार्यवाही- अंचल अडजरिया झांसी। थाना उल्दन तहसील टहरौली अन्तर्गत ग्राम नोटा में गुरूवार को किसी अराजक तत्व द्वारा घर के बाहर जहर डाल दिये जाने पर 20 गोवंश की मृत्यु हो गई। तहसीलदार टहरौली द्वारा 15 गोवंश को ट्रैक्टरों में भर कर का दूसरी जगह फिकवा दिया गया। गौवंश की मृत्यु की सूचना पर राष्ट्रभक्त संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया मौके पर पहुंच गये। जहां तहसीलदार टहरौली कुर्सी पर बैठे हुए थे उनके सामने गाय के बच्चे को कुत्ते खा रहे थे। जिसे देख राष्ट्रभक्त संगठन के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गये। आनन फानन में पशु चिकित्सा अधिकारी उल्दन के द्वारा 5 गायों का पोस्टमार्टम कराया गया व तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस अधिकारियों ने अराजक तत्व को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिये जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान विजय जैन प्रदेश अध्यक्ष जय बुंदेलखंड व्यापार मंडल, रवि खटीक सह संयोजक राष्ट्रभक्त संगठन, राहुल गोस्वामी,  प्रदीप, आयुष मिश्रा सहित सीओ मऊरानीपुर, सीओ टहरौली, थानाध्यक्ष मऊरानीपुर, थानाध्यक्ष टहरौली, थानाध्यक्ष उल्दन तहसीलदार टहरौली उपस्थित रहे। ...

दिल्ली नगर पालिका के चेयरमैन धर्मेंद्र कुमार ने मंगलदीप प्रज्जवलित कर राजेन्द्र बाबू के प्रति सम्मान व्यक्त किया

Image
 *प्रथम राष्ट्रपति डा.राजेन्द्र प्रसाद की 136वीं जयंती पर राष्ट्र ने उनका कृतज्ञ स्मरण किया* राजेन्द्र चिंतन समिति द्वारा आयोजित समारोह का आरंभ नई दिल्ली नगर पालिका के चेयरमैन धर्मेंद्र कुमार ने मंगलदीप प्रज्जवलित कर राजेन्द्र बाबू के प्रति सम्मान व्यक्त किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राजेन्द्र बाबू ने  स्वाधिनता  संग्राम में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। गांधी, नेहरू,सरदार पटेल के साथ  कंधे से कंधा मिलाकर राष्ट्र को स्वाधीन कराने में उनका अनुकरणीय योगदान रहा।  नगर पालिका के सचिव बृज मोहन मिश्रा ने कहा कि डा. राजेन्द्र प्रसाद ने सादगी और नैतिकता के उच्च मापदंड स्थापित किये.आज हम उनके दिखाये गये रास्ते पर चलकर उनको सच्ची श्रद्धांजली अर्पित कर सकते हैं।  राजेंद्र चिंतन समिति के संयोजक राम कृष्ण शर्मा ने डा. राजेन्द्र प्रसाद द्वारा किये गये कार्यो को विस्तार से बताते हुए कहा कि वह एक महान स्वतंत्रता सेनानी एवं सच्चे देशभक्त थे। उनका संविधान की रचना में विशेष योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि राजेन्द्र बाबू ने अपने त्याग, तपोनिष्ठ जीवन को राजनीतिक गरिमा प्रदान की।  म...

फिजिकली जांच के साथ चिकित्सकों से फोन पर भी ले सकते हैं परामर्श

Image
  जनसेवा को कैनविन फाउंडेशन ने शुरू किया सेवा पॉलीक्लीनिक   -सेवा पॉलीक्लीनिक में कैनविन फाउंडेशन देगा उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं गुरुग्राम। बीमारियों की जांच व उपचार को निजी अस्पतालों में मोटी रकम खर्च करने को मजबूर लोगों के लिए सुभाष चौक के निकट सेक्टर-38 में कैनविन फाउंडेशन का पहला कैनविन सेवा पॉलीक्लीनिक लाभदायक सिद्ध होगा। इस पॉलीक्लीनिक का बुधवार को सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव व जिला उपायुक्त अमित खत्री की माता जी समाजसेविका श्रीमती कृष्णा देवी ने किया।  कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल एवं सह-संस्थापक नवीन गोयल की माता स्वर्गीय अंगूरी देवी जी की दूसरी पुण्यतिथि पर कैनविन सेवा पॉलिक्लीनिक शुरू किया गया है। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि कैनविन फाउंडेशन ने कोरोना महामारी काल में बेहतरीन कार्य किए हैं। भारतभर में गुरुग्राम पहला ऐसा जिला बना, जहां कोविड19 के चलते रक्तदान, प्लाज्मा दान किया जाने लगा। इसमें कैनविन का अहम रोल रहा। उन्होंने कैनविन फाउंडेशन की ओर से शुरू किए गए पॉलीक्लीनिक की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यहां अधिक से अध...

शिरोमणि अकाली दल (दिल्ली) कर रही है दिल्ली सरहद पर आंदोलनकारी किसानों के लिए लंगर सेवा

Image
बाबा जगतार सिंह जी ने भी मौके पर पहुंचकर समूह टीम की सराहना करते हुए दिया आशीर्वाद  नई दिल्ली 2 दिसंबर:- केन्द्र सरकार द्वारा नए कानूनों के माध्यम से कृषि को पूंजीवादी व्यवसाय के लिए सौंप दिया गया है। जिसके परिणामस्वरूप देश के 86% किसान भयभीत हैं कि सरकार हमें कृषि से बाहर निकालना चाहती है और गांवों को खंडहर में बदलना चाहती है। आज पंजाब के किसानों के मार्गदर्शन में, किसानों ने कोरोना महामारी के दौरान संघर्ष का रास्ता चुना हुआ है। अलग अलग राज्यो से आए किसानों के लिए शिरोमणि अकाली दल (दिल्ली) सरहद पर आंदोलनकारी किसानों के लिए पिछ्ले 5 दिनो से लगातार  लंगर सेवा कर रही है जिसमे आज बाबा जगतार सिंह कार सेवा वालों ने भी हाजिरी भर के लंगर सेवा कर रही शिरोमणि अकाली दल (दिल्ली) की समूह टीम की सराहना करते हुए अपना आशीर्वाद दिया व किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन को अपना समर्थन दिया । किसानों द्वारा "दिल्ली की घेराबंदी" के मद्देनजर किसानों को दिल्ली की पूजा करने से रोकने के लिए विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा कड़े कदम उठाए गए, लेकिन हरियाणा पुलिस ने वाटर कैनन व आंसू गैस फेंकी और किसानों के ...