ट्रांसजेंडर की आवाज बुलंद करने के लिए इंटरनेशनल इवेंट में भाग लेंगी शीनी सोनी
-मिस ट्रांसक्वीन इंडिया पेजेंट में चुना ट्रांसक्यूइन इंडिया 2020
नई दिल्ली। लैंगिक समानता के आधार पर मिस ट्रांसक्वीन इंडिया पेजेंट ने शनिवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में शीनी सोनी को मिस ट्रांसक्यूइन इंडिया 2020 के विजेता के रूप में घोषित किया। विजेता शीनी सोनी अगले साल थाईलैंड में मिस इंटरनेशनल क्वीन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इस अवसर पर मिस ट्रांस क्वीन इंडिया की संस्थापक और सीईओ रीना राय ने कहा कि हर साल हम मिस ट्रांस क्वीन इंडिया पेजेंट के माध्यम से प्रतिभाशाली एक प्रतियोगी का चुनाव करते हैं। लेकिन इस साल कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रतिभागी नहीं आ सके, लेकिन हमारे पास उन सभी रानियों में से एक रानी शीनी सोनी थीं, जो खुद मिस ट्रांस क्वीन इंडिया के विजेता क्वींस का प्रशिक्षण ले रही थीं। उन्होंने बताया कि शीनी सोनी फैशन इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम है, जिन्होंने कई इवेट्स और फैशन शो के लिए काम किया है। उन्होंने बताया कि शीनी सोनी पाठ्यक्रम में ट्रांसजेंडर समुदाय के बारे में जागरूकता के प्रस्ताव को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करना चाहती हैं।
Comments