डॉ उमेश जाधव सांसद कर्नाटक व शंकर पवार राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ की श्रध्येय मोर सिंह मानावत की शोक सभा में हुई जमकर तारीफ
ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ के राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप मानावत जी के पिता श्री श्रद्धये मोर सिंह मानावत जी के अचानक बीमार होने के कारण दिनांक 22 -11- 2020 को मृत्यु हो गई थी जिनकी शोक सभा का आयोजन दिनांक 3-12- 2020 को जिला धार इंदौर नाका मध्य प्रदेश में किया गया जिसमें अनेक प्रदेशों से आए राजनीतिक व सामाजिक लोगों ने भाग लिया डॉ उमेश जाधव सांसद व श्री शंकर पवार जी ने श्री सुभाष चौहान जी राष्ट्रीय महासचिव ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ के नेतृत्व में दिल्ली से ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ की एक टीम को शोक सभा धार इंदौर में अपनी तरफ से शोक संदेश वा रस्म पगड़ी की अदायगी के लिए एक पगड़ी भी भेजी AIBSS टीम में शामिल सुभाष चौहान जी के अलावा जोगिंदर सिंह बब्बर राष्ट्रीय सचिव नरेश बडतिया अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश मटरू राम चौहान कार्याध्यक्ष एसपी सिंह लबाना अध्यक्ष उत्तर भारत मुख्य रूप से उपस्थित थे शोक सभा में आए सभी लोगों ने सर्वप्रथम श्रध्येय मोर सिंह राणावत की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और श्रद्धांजलि दी
इसी कड़ी में श्रध्येय बुद्धा सिंह जी पूर्व अध्यक्ष जिला धार को भी याद किया गया उनका निधन भी कोरोना में सेवा करते हुए 26 अप्रैल 2020 को हो गया था वह भी इसी परिवार से थे उनकी प्रतिमा पर दीप पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई और उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की भी सराहना की गई श्री सुभाष चौहान जी ने अपने शोक संदेश ने बताया कि श्रध्येय मोर सिंह राणावत एक साहसी वीर सैनिक भी थे इन्होंने फौज में रहकर देश सेवा की फिर सेवानिवृत्त के बाद शिक्षक का कार्य कर समाज की सेवा करते रहें तथा समाज के उत्थान के लिए हमेशा तैयार रहते थे मोर सिंह जी व बुद्धा सिंह जी की मानावत परिवार को ही नहीं बल्कि पूरे बंजारा समाज को इनकी जरूरत थी इन दोनों का अचानक चले जाना समस्त बंजारा समाज की क्षति हुई है जो कभी पूरी नहीं कर पाएंगे मैं सुभाष चौहान डॉक्टर उमेश यादव सांसद श्री शंकर पवार जी अध्यक्ष ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ की ओर से भगवान से प्रार्थना करता हूं कि श्रध्येय मोर सिंह जी राणावत को अपने चरणों में जगह दे व दुख की इस घड़ी में मानावत परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें
Comments