अराजक तत्व की शातिराना हरकत ने ले ली 20 गौवंश की जान-अंचल अड़झारिया

 


- आरोपी के विरूद्व हो सख्त से सख्त कार्यवाही- अंचल अडजरिया



झांसी। थाना उल्दन तहसील टहरौली अन्तर्गत ग्राम नोटा में गुरूवार को किसी अराजक तत्व द्वारा घर के बाहर जहर डाल दिये जाने पर 20 गोवंश की मृत्यु हो गई। तहसीलदार टहरौली द्वारा 15 गोवंश को ट्रैक्टरों में भर कर का दूसरी जगह फिकवा दिया गया। गौवंश की मृत्यु की सूचना पर राष्ट्रभक्त संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया मौके पर पहुंच गये। जहां तहसीलदार टहरौली कुर्सी पर बैठे हुए थे उनके सामने गाय के बच्चे को कुत्ते खा रहे थे। जिसे देख राष्ट्रभक्त संगठन के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गये। आनन फानन में पशु चिकित्सा अधिकारी उल्दन के द्वारा 5 गायों का पोस्टमार्टम कराया गया व तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस अधिकारियों ने अराजक तत्व को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिये जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान विजय जैन प्रदेश अध्यक्ष जय बुंदेलखंड व्यापार मंडल, रवि खटीक सह संयोजक राष्ट्रभक्त संगठन, राहुल गोस्वामी,  प्रदीप, आयुष मिश्रा सहित सीओ मऊरानीपुर, सीओ टहरौली, थानाध्यक्ष मऊरानीपुर, थानाध्यक्ष टहरौली, थानाध्यक्ष उल्दन तहसीलदार टहरौली उपस्थित रहे। अंचल अडजरिया ने बताया कि तहसीलदार टहरौली का व्यवहार गायों के प्रति बहुत खराब है। उनका कहना है कि टहरौली के तहसीलदार साहब ने कभी भी गाय का दूध नहीं पिया है किसी और विशेष जानवर का दूध पीते रहे।

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके