ऑटो मार्केट से गदंगी हटाने की मांग के साथ तुरंत सफाई शुरू -बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल के प्रयासों से निगम ने तुरंत शुरू किया काम

 


गुरुग्राम। बसई रोड स्थित ऑटो मार्केट में गंदगी व अन्य गतिविधियों को लेकर बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल ने नगर निगम जोन-1 के संयुक्त आयुक्त को पत्र सौंपा। पत्र सौंपने के साथ ही नगर निगम ने ऑटो मार्केट में सफाई शुरू करवा दी गई। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने के साथ गंदगी हटाकर लोगों की सेहत को दुरुस्त रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।   

नगर निगम के जोन-1 के संयुक्त आयुक्त जितेंद्र गर्ग को बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल ने कई कालोनियों के मौजिज लोगों के साथ उनकी समस्या के बाबत पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि यहां आटो मार्केट में डाली जाने वाली गंदगी लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। शिकायत मिली है कि बाहरी लोग यहां मृत पशु, गोबर आदि डाल जाते हैं। इसलिए इन पर रोक लगाई जाए। क्योंकि बसई रोड ऑटो मार्केट के आसपास की कालोनियों अमर कालोनी, मनोहर नगर, बलदेव  नगर, फिरोज गांधी कालोनी, सेक्टर-10 के निवासी ऑटो मार्केट में डाली जाने वाली गंदगी से परेशान हैं। इसलिए यहां की सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों की कोई शिकायत ना रहे। स्वच्छता अभियान चलाकर हम सब सफाई को अधिक महत्व दें, ताकि गंदगी जनित बीमारियों के फैलने का खतरा ना रहे। नवीन गोयल के साथ क्षेत्र के लोगों मनोहर नगर निवासी समाजसेवी जेपी गुलिया, बलदेव नगर आरडब्ल्यूए प्रधान बलदेव नगर निवासी जितेंद्र कुमार, हवा सिंह दलाल प्रधान, अमर कालोनी के वरिष्ठ नागरिक जयभगवान दहिया, अमर कालोनी आरडब्ल्यूए महासचिव प्रदीप महलावत, ललित क्रांतिकारी, सूरज प्रजापति, शनि मंदिर बलदेव नगर कार्यकारिणी सदस्य, भीम सेन, कोषाध्यक्ष आरडब्ल्यूए मनोहर नगर अशोक पांचाल, फिरोज गांधी कालोनी से प्रधान कैप्टन जगदीश आदि की मांग पर नगर निगम ने ऑटो मार्केट की सफाई का काम शुरू करवा दिया। लोगों ने इसके लिए धन्यवाद भी किया। नवीन गोयल ने कहा कि इस क्षेत्र में पेड़-पौधे भी लगाए जाएं, ताकि पर्यावरण की शुद्धि रहे।

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त