आधुनिक किसान कुंभ नगरी बने दिल्ली के बॉर्डर मोदी का अड़ियल नतीजा पतन की निशानी : खोसला




दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष राजीव जोली  खोसला ने मोदी सरकार के आइडियल रवैया की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि मोदी सरकार को अडानी, अंबानी का ध्यान छोड़कर भारत की जनता का सोचना चाहिए आज 25 दिनों से किसान दिल्ली के बॉर्डर पर आधुनिक किसान कुंभ नगरी बनाकर इतनी सर्दी में बैठे हैं आए दिन किसानों की सर्दी की वजह से मौत हो रही है जिसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ भारत का चौकीदार नरेंद्र मोदी है मोदी जी के अड़ियल नतीजे का परिणाम आने वाले चुनावों में मिलेगा  निश्चित हो चुका है क्योंकि पहले चुनाव भी इन्होंने ईवीएम की बदौलत जीते मगर धीरे-धीरे आवाज ईवीएम के विरोध में भी उठेगी तब मोदी सरकार के मंत्रियों को कहीं छुपने की जगह भी नहीं मिलेगी आज किसानों की हमदर्दी के लिए पूरा भारत खड़ा है जैसे-जैसे आंदोलन बढ़ता जा रहा है मोदी सरकार के मंत्री मंडलों की दिक्कत भी बढ़नी तय है मोदी सरकार को किसानों से बैठकर समझौते का रास्ता तुरंत निकालना चाहिए अगर बिल वापसी लेने की बात है तो जनहित के लिए वापसी लेने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए कब तक किसानों के ऊपर अत्याचार करते रहेंगे आप जिसकी वजह से हर खाद्य सामग्री महंगी होती जा रही है क्योंकि दिल्ली के बॉर्डर से लें और दिल्ली में खाद्य सामग्री आ, जा नहीं रही पूरे विश्व की जनता मोदी सरकार के आइडियल नतीजे को देख रही है  मोदी सरकार की बुराई हो रही है सर्दी के समय किसानों का खुले आसमान के नीचे रात गुजारना काफी दर्दनिय है सभी की ओर से किसानों को पूरी सहता मुहैया करवाई जा रही है  सरकारों के लिए शर्मनाक बात है नया संसद भवन बना कर क्या दिखाना चाहते हैं वहां बैठकर भी आप जन विरोधी कानून बनाते रहोगे यह ध्यान रहे कि जनता द्वारा ही सरकार चुनी जाती है आज नहीं तो कल आपको गद्दी से उतरना ही पड़ेगा आज जबकि किसान ;जवान; शिक्षक; डॉक्टर;  नरसे; एमसीडी कर्मचारी ;आशा वर्कर बेरोजगार युवक-युवतियों  सभी तो सरकारों की गलत नीति क शिकार बने हुए हैं अंत जब इसका  गुस्सा निकलेगा तो इससे बचना मोदी कुनबे को भारी पड़ जाएगा पैंथर्स परिवार मोदी के  पुनः निवेदन करती है कि किसानों की समस्याओं को शीघ्र निदान किया जाए किसान अगर है तो पूरा भारत है अन्यथा कुछ भी नहीं जय हिंद जय भारत जय जवान जय किसान

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके