बंद सही तरीका नहीं, मताधिकार का करे सही उपयोग-खोसला
दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष श्री राजीव जोली खोसला ने बंद का समर्थन तो किया, मगर भारत बंद सही तरीका नहीं और कहा कि अपने-अपने मताधिकार का ठीक से करें उपयोग, क्योंकि हम किसी न किसी बहकावे में आकर गलत जनप्रतिनिधि को अपना रहनुमा बना लेते हैं, जो सिर्फ अपनी सोचता है, जनता व राष्ट्र की नहीं। पैंथर्स पार्टी ने तो पहले ही मोदी सरकार की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए कहा था कि इन्हें सरकारी संपत्ति बेचने की क्या आवश्यकता पड़ रही है, चाहे वह रेल हो, हवाई जहाज हो, रेलवे स्टेशन हो या एयरपोर्ट या अन्य सरकारी संपत्ति अरबों रुपए की संपत्ति कौड़ियों के दाम बेच रहे हैं, उसी का नतीजा है किसान आंदोलन। पूरे भारत की जनता के साथ है अगर किसान और जवान न हो तो कोई भी रास्ता हो चाहे वह हिंदुस्तान हो या अन्य इंजीनियर-वैज्ञानिक या कोई भी किसानों के बिना जीवित नहीं रह सकता। यह कड़वा सच है, मगर फिर भी आज वे सड़कों पर हैं, सड़कों पर होने का कारण मोदी सरकार की गलत नीति, जिस प्रकार से सभी सरकारी संपत्ति का निजीकरण किया जा रहा है, उसी प्रकार से बिल में भी कहीं न कहीं किसानों को शंका है कि उनका भी दुरुपयोग किया जाएगा। उनके द्वारा उगाई गई फसल को हटाने वाली जैसे साहूकारों के पास चली जाएगी और किसान पहले से भी बदहाल हो जाए।
किसानों से निवेदन करती है कि किसी के बहकावे में न आएं। किसानों की मांग है उस पर रास्ता खोलकर जितने मंत्री-संत्री इनके घरों का घेराव किया जाए न कि बोर्डरों पर आने-जाने वाली जनता का कभी आपने सोचा है कि हमेशा बंद में ट्रेनें बंद होती है, बंद होती हैं, यातायात बंद होते हैं क्या कभी हवाई जहाज नहीं, क्योंकि जब तक अमीरों को फर्क नहीं पड़ेगा, अमीरों के यातायात, हवाई यातायात में बाधा नहीं आएगी, जब तक कुछ नहीं होगा। किसान भाइयों मेरी बात को ध्यान से गौर करें, घेराव करें मुख्यमंत्री निवास का, प्रधानमंत्री निवास का, घेराव करें एयरपोर्ट के सभी रास्तों का, इससे दिक्कत उनको आए अभी तो आम जनता को आ रही है।
Comments