Posts

Showing posts from January, 2021

किसानो आन्दोलन से जुडे कानुनी समस्याये से सम्बधित 24 घंटे सहायता दी जायेगी - सरना

Image
  नई दिल्ली -1 फरवरी 21,  केन्द्र सरकार द्वारा आनन - फानन मे विगत दिनो तीन नये कृषि कानुन संसद पास करवाये गये । जिसका आज पुरे देश मे विरोध हुआा है तथा किसान शांति पूर्ण अपना आन्दोलन कर रहे है । जिसका कि कृषि व किसानो संगठन के साथ देश राजनीतिक दलो का भी समर्थन प्राप्त है। लेकिन सरकार की हट  धर्मिता व किसानो के विरुद्ध कई तरह षड़यंत्र के तहत किसानो व संगठन के नेताओ के खिलाफ प्रताडित कर रही है। 26 जनवरी की घटना तथा विगत दिनो किसान के घर ना स्थलो पर तोड फोड की घटना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। ऐसे मे किसान आदोलन ने अपना आन्दोलन  तेज कर अपना पक्ष रखने मे कानुनी दाव पेज मे अपने आप अकेला ना समझे  । जैसा कि विदित है कि,भारत सरकार द्वारा पारित तीन कृषि बिल के विरोध में किसान, तारीख 04.09.2020 से अपने स्वयं के स्थानों पर और 26.11.2020 के बाद से दिल्ली की सीमाओं विरोध में बैठे है। मानवता के लिए प्रतिबद्ध, शिरोमणि अकाली दल दिल्ली ने अपने अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह सरना के मार्गदर्शन में, जरूरतमंद किसानों को हर तरह के कानूनी मदद देने का निर्णय लिया है। शिअदद के लीगल सेल की अगुवा...

बॉलीवुड अभिनेता देव मेनारिया वेब सीरीज में दिखेंगे कुछ अलग किरदार में

Image
   Actor Dev Menaria प्रिया भट्ट पिक्चर बेनर तले व डारेक्टर हीरा लाल खत्री के निर्देशन में बन रही सुपर डुपर मर्डर मिस्ट्री " THE LOST NIGHT " वेब सीरीज में पुलिस इंस्पेक्टर का रोल की भूमिका निभा रहे है देव मेनारिया ने बताया है कि ये सीरीज बहुत ही सस्पेंस मर्डर स्टोरी है जो भारत मे आज के टाइम में चल रहे ड्रग्स , कोकीन, ओर मर्डर जैसे  क्राइम पर  है  ।मुझे प्राउड फिल हो रहा है कि कुछ अलग अभिनय करने का मौका मिला है एक एक्टर के वही वही जरूरी होता कि जिस किरदार को निभा रहे है उसमें अपना पूरा 100% दे,शूटिंग पेर बहुत mazza आ रहा है सब मिल के परिवार की तरह शूटिंग कर रहे है इस वेब सीरीज का शूटिंग बरोदा गुजरात मे चल रहा है। कोरोना काल के चलते सब फ़िल्म शूटिंग बंद था अभी स्टार्ट हुआ तो काफी अच्छा लग रा है ये 2021 मेरे लिए काफी अच्छा लग रा है और काफी बड़े एक्टर साथ काम कर रहे है। bhakti kubawat ,गौरव भट्ट , बिमल त्रिवेदी ,तृष्णा व्यास ,सुमित कृष्णा,sanjay जैसे ओर भी कई कलाकार काम कर रहे है। जल्दी ही ये वेब सीरीज बड़े OTT प्लेटफार्म पर आ जाएगी। और आशा करते है पार्ट 1  आप सब...

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने यूजीसी-डीईबी से मान्यता प्राप्त ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम्स लांच करने की घोषणा की

Image
# चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन और मिश्रित प्रोग्राम्स प्रदान करने के लिए अपने लर्निंग प्लेटफॉर्म को घोषित करने के लिये अपग्रैड के साथ भागीदारी की है  नई दिल्ली, 20 जनवरी, 2021: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (सीयू) 3 अंडरग्रेजुएट और 10 पोस्टग्रेजुएट ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम्स शुरु करने जा रही है। ऑनलाइन मोड के 3 अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स में बीबीए, बीसीए, बीए- जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन शामिल हैं जबकि 10 मास्टर्स प्रोग्राम्स में एमसीए, एम कॉम, एमएससी डेटा साइंस और 4 एमबीए प्रोग्राम्स का समावेश है। इसके पहले बैच के लिए एडमिशन शुरू है। पहला बैच फरवरी से शुरु होगा। Click here to learn more about the programs:   https://programs.upgrad.com/chandigarh-university-online-degree- programs?utm_source=PR&utm_medium=PressRelease&utm_campaign=BPR_ALL_ALL_AL L_PR_PressRelease_upGradpartnerswithCU_ALL_All चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के इस ऑनलाइन प्रोग्राम्स को अग्रणी एड-टेक कंपनी अपग्रैड द्वारा संवर्धित किया जाएगा। अपग्रैड ने अपनी उच्च- स्तरीय तकनीक से विश्व में एक मिलियन से ज्यादा लोगों क...

EVeez provides in-campus e-mobility solution to Vedanta Group's ESL Steel

Image
Delhi , 29th Jan, 2020.  In an attempt to popularize the usage of e-bikes in the country, EVeez, a popular electric vehicle subscription platform recently joined hands with ESL Steel Limited, a Vedanta Group Company, and has launched 40 E-cycles and 10 E-scooters, as a part of #ESLRidesGreen campaign. The program was inaugurated on January 26 by ESL Steel CEO Pankaj Malhan. During the ceremony, Malhan revealed that these electric vehicles will be used by ESL employees within the plant premises.  "The future will be dominated by electric vehicles. Apart from offering cheap maintenance costs, these electronic vehicles are directly helping the atmosphere and environment to stay healthy and clean. I thank Pankaj Malhan Sir for collaborating with us in this noble initiative," said Gaurav Rathore, CEO of EVeez.  Malhan, during the ceremonial speech, told that this initiative in association with EVeez will help to reduce the carbon footprint so that India will remain beautiful a...

नमामि महारानी यमुने ट्रस्ट एवं गंगा विचार मंच नमामि गंगे,द्वारा हिंडन छठ घाट पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया

Image
  आज 72 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में,नमामि महारानी यमुने ट्रस्ट एवं गंगा विचार मंच नमामि गंगे,द्वारा हिंडन छठ घाट पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया। और दो अशोक के पेड़ लगाये गए जिसमें सभी उपस्थित,नमामि  महारानी यमुने की संस्थापक जान्हवी सक्सेना एवं तरिषी सक्सेना , गंगा विचार मंच नमामि गंगे  पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयोजक चन्द्रप्रकाश चौहान जी, एवं सह संयोजक आशीष शर्मा जी, प्रदेश प्रभारी अंकित गिरिजी नमामि महारानी यमुने एवं नमामि गंगे की टीम  पंडित दया शंकर अवस्थी जी,  सुशील पाठक जी, अश्वनी त्यागी जी, हर्ष सिंह, आकाश सिंह जी, संजय डेढा जी,निशा बघेल जी, रेखा बघेल जी चौहान जी , गौरव गर्ग जी, ज्योति जी, प्रथम शर्मा जी, शिरिष सिंह जी, आशीष गर्ग जी, रामाश्रय शर्मा जी, अंकित गिरी जी, ज्योति शर्मा जी,संजय सेन जी राजेन्द्र सिंह जी, आदेश जी ज्योति जी* अरुण सलोंकी जी सभी उपस्थित रहे

वजीराबाद में धरने पर पहुंचे बीजेपी युवा नेता ने कही यह बात

Image
 जायज मांग पर सदा ग्रामीणों के साथ खड़ा हूं: नवीन गोयल -गांव में शमशान घाट बनाए जाने के विरोध में ग्रामीण दे रहे हैं धरना गुरुग्राम। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता नवीन गोयल ने गुरुवार को वजीराबाद गांव में ग्रामीणों के धरने पर पहुंचकर उनकी मांग को जायज बताते हुए उसका समर्थन किया। गांव में डीएलएफ द्वारा बनाए जा रहे शमशान घाट के विरोध में दिए जा रहे धरने पर उन्होंने कहा कि जनसुविधा के लिए वे ग्रामीणों के साथ खड़े हैं। नवीन गोयल ने धरने पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी बात कहने को ग्रामीणों के इस शांतिप्रिय धरने का तरीका उन्हें अच्छा लगा। अब रही बात शमशान घाट का निर्माण कार्य बंद करवाकर यहां कुछ और बनवाने की। इस पर गांव के मौजिज व्यक्ति प्लानिंग करें। बेशक वजीराबाद गांव हो, लेकिन यह शहर का बड़ा हिस्सा है। ऐसे में यहां पर शमशान घाट बनाया जाना ठीक नहीं है। आबादी के बीच में शमघाट न बनाकर इसे अरावली की तरफ कहीं और शिफ्ट किया जाए, इसके लिए वे ग्रामीणों के साथ मिलकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलने को तैयार हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि यह काम...

Indian-American singer Aditi Sri will get Jifa International Iconic Award-2020

Image
  Jharkhand International Film Festival (Jifa)The 2020 event will be held on June 21 this year in Los Angeles,USA. On this occasion, the Jury of Jifa has selected the Indian-American Singer and Western Music world-renowned artist Aditi Shri for the International Iconic Award. Also, Aditi, who grew up in the city of California, is not the only popular in America but in whole of Europe, Africa and South America.Eminent film director of Bollywood and head of the Jifa Jury Committee, Gautam Ghosh and Renowned singer Anup Jalota Jharkhand will present  along with the American winners at the 2020 award distribution ceremony. Moreover, Jifa plans to invite the Governor of California along with the American Vice President Kamala Harris to this festival. On this event Singer Aditi will perform live and the program will be broadcast all over the world. Rishi Prakash Mishra, Chairman of the Organizing Committee of Jifa will also be present at the Jharkhand International Film Festival

भारतीय मूल की अमेरिकी सिंगर अदिति श्री को मिलेगा जीफा इंटरनेशनल आइकानिक अवार्ड-2020

Image
झारखंड अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (जीफा)-2020 का आयोजन इस साल 21 जून को अमेरिका के लास एंजिलिस में आयोजित होगा। जीफा की जूरी ने इस मौके पर इंटरनेशनल आइकानिक अवार्ड के लिए भारतीय मूल की अमेरिकी सिंगर एवं वेस्टर्न म्यूजिक की दुनिया की चर्चित हस्ती अदिति श्री का चयन किया है। बता दें कि अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में पली-बढ़ी अदिति श्री की गायकी का जलवा अमेरिका ही नहीं, बल्कि पूरे यूरोप, अफ्रीका और साउथ अमेरिका में भी बजता है। बॉलीवुड के प्रख्यात फिल्म निर्देशक एवं जीफा जूरी कमेटी के प्रमुख गौतम घोष एवं प्रख्यात गायक अनूप जलोटा झारखंड अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (जीफा)-2020 के पुरस्कार वितरण समारोह में अमेरिकी विजेताओं के साथ अदिति श्री को इंटरनेशनल आइकानिक अवार्ड से सम्मानित करेंगे। बता दें कि जीफा की योजना इस महोत्सव में अमेरिकी वाइस प्रेसिडेंड कमला हैरिस के साथ कैलिफोर्निया के गवर्नर को भी आमंत्रित करने की है। इस मौके पर भारत का नाम और मान पूरी दुनिया में फैलाने वाली अदिति श्री का कार्यक्रम भी लाइव कंसर्ट में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का प्रसारण पूरी दुनिया में किया जाएगा। झारखंड ...

फिल्म ‘चीर हरण’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे निर्देशक-अभिनेता कुलदीप रुहिल

Image
  ब्रजेश कुमार संवाददाता नई दिल्ली 24 जनवरी 2021- हाल ही में अभिनेता-निर्देशक कुलदीप रुहिल अपनी आनेवाली फिल्म ‘चीर हरण’ के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे। डिलाइट डायमंड सिनेमा में फिल्म का प्रमोशनल एवं प्रेस शो का आयोजन किया गया था। बता दें कि ‘चीर हरण’ में जाट आरक्षण के विरोध की पूरी कहानी और उस विरोध के दौरान छूट गईं कुछ अहम जानकारियों के बारे में बताया गया है। यह फिल्म 29 जनवरी को रिलीज़ होगी। मीडिया से बात करते हुए कुलदीप रुहिल ने कहा, ‘मैंने वर्ष 2016 में शुरू हुए जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान ही ‘चीर हरण’ बनाना शुरू किया था। उस वक्त मैंने पूरे हरियाणा का दौरा किया था तो पता चला था कि जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान की बहुत सारी अहम चीजें पूरी तरह से मीडिया समाचारों में नहीं दिखाई गईं। इसलिए मैंने उन समाचारों को दस्तावेज के तौर पर सहेजनस शुरू कर दिया, क्योंकि फिल्म ही वह एकमात्र माध्यम है जिसके जरिये मैं सच्चाई के साथ उन सारी बातों एवं घटनाओं को लोगों तक पहुंचा सकता था। उसके बाद डॉक्यूमेंट्री का रूप देते हुए इसे 37 दिनों में शूट किया। हम इसे अब सिनेमाघरों में रिलीज कर रहे हैं, क...

कनॉट प्लेस वार्ड नं.14 का हमारे संवाददाता ने किया सर्वे तो DSGMC का निकल कर सामने आया सच

Image
सरदार गुरप्रीत सिंह निक्कू (सेक्रेटरी जरनल शिरोमणि अकाली दल दिल्ली युथ विंग) संवाददाता ब्रजेश कुमार   नई दिल्ली -25 जनवरी 2021 दिल्ली गुरुद्वारा आगामी चुनाव को लेकर हमारी चेनल की टीम द्वारा दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आगामी चुनावों के बारे में व्यक्तिगत रूप से दिल्ली के संगतो से मुलाकात की और उनके मन की बात जानने की कोशिश की जिससे क्षेत्र के लोगों की सोच का पता चला और वे किस तरह के व्यक्ति का चुनाव आने वाले चुनाव में करना चाहते हैं। किस व्यक्ति को वह अपने क्षेत्र से गुरुद्वारा की सेवा के लिए चुनना चाहते हैं,जानकारी प्राप्त हुई साथ ही यह पता चला कि संगत गुरसिख अमृतधारी ईमानदार और सेवाभावी व्यक्ति चुनना चाहते हैं।कनॉट प्लेस इलाके की संगत से भी हमारी टीम ने बात ,  विशेष रूप से,  वार्ड नंबर 14 में सभी ऐतिहासिक गुरुद्वारों के कर्मचारियों स्टाफ से जानकारी मिली जो गुरु घर में सेवा कर रहे हैं और कर्मचारियों के फ्लैटों में रह रहे हैं, जिसमें उन्होंने पुराने रह चुके कमेटी मेंबर के साथ अपनी नाराजगी व्यक्त की है और स्टाफ इस बार गुरप्रीत सिंह निक्कू मझैल  पर विश्वास क...

26 जनवरी पर कांग्रेस निगम पार्षद दर्शना जाटव ने सरकारी स्कूल में किया झंडारोहण

Image
नई दिल्ली. 26 जनवरी का दिन हमारे लिए गौरव और देशभक्ति का उल्लास मनाने का दिन होता है. 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ और हमारा देश संप्रभुताशाली समाजवादी गणतंत्र के रूप में स्थापित हुआ. इस अवसर को तब से ही गणतंत्र दिवस के रूप में मनाये जाने की शुरुआत हुई. तभी से हर साल 26 जनवरी को झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाने लगा देश के सभी स्कूलों सरकारी दफ्तरों में ध्वजारोहण किया जाता है इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए नंगली राजापुर गाव से कांग्रेस की निगम पार्षद दर्शना जाटव ने सरकारी स्कूल में जाकर ध्वजारोहण किया जिसमें स्कूल के प्रिंसिपल ईश्वर सर, जगदीश, रवीश कुमार , सुशील , मान सिंह, नरेंद्र राजपूत, यतेंद्र, पुनीत चौहान , आदि लोग मौजूद रहे सभी ने देश की शान तिरंगे को बहुत ही सम्मान के साथ फहराया और राष्ट्र गान गाया कार्यक्रम के बाद निगम पार्षद ने केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों को गलत बताते हुए कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं और सड़कों पर बैठे हुए हैं लेकिन सरकार अभी भी उनका भला सोचने को तैयार नही है

*गरीबों के नाम पर चट कर गए पैसा, अस्पताल के लिए हुई डीएम- सीएम की पूजा*

Image
(संवाददाता ब्रजेश कुमार) मा० कांशीराम कालोनी संघर्ष समिति के नेतृत्व में पारा कालोनी में हुआ अनोखा सत्याग्रह राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी की इकाई मा० कांशीराम कालोनी संघर्ष समिति के नेतृत्व में आज पारा स्थित मा० कांशीराम गरीब कालोनी में अस्पताल के लिए तमाम निवेदन के बाद अब डीएम् अभिषेक प्रकाश और सीएम योगी जी की पूजा आरती की गई |  मा० कांशीराम कालोनियों हेतु आवंटित धनराशि अधिकारीयों नें चट कर लिया नतीजतन गरीब कालोनीवासी मूलभूत सेवाओं के लिए तरस रहे हैं | अब कालोनीवासी आर पार के संघर्ष के लिए संकल्पित हैं | लंबे समय से गरीबों वंचितों की लड़ाई लड़ रहे राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी और मा० कांशीराम कालोनी संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री प्रताप चंद्र को लगातार उत्तर प्रदेश में बनाई गई 54 कांशीराम कालोनियों से शिकायत प्राप्त हो रही थी कि स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र के साथ साथ आंगनबाड़ी की सुविधाओं से वंचित हैं, जिसकी वजह से कालोनी निवासियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है | सरकार से निवेदन के बावजूद भी सब राजाओं की तरह गरीबों से दूर अपने एशो आराम में डूबे हुए हैं जिसके कारण कालोनीवासियों के...

नेशनल पैंथर्स पार्टी ने आज भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महान नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जन्म जयंती मनायी

Image
 तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा! नेशनल पैंथर्स पार्टी ने आज भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महान नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जन्म जयंती मनायी, जो इस दिन ओडिशा के कटक में पैदा हुए थे। उनकी मृत्यु की आज तक पुष्टि नहीं हुई है। कई जांच आयोगों और समितियों ने सही तारीख या नेताजी के ताइवान में उड़ान भरने के बाद गायब होने की स्थिति की पुष्टि नहीं की। कुछ रिपोर्टों में टिप्पणी की गई है कि विद्वानों की राय की सर्वसम्मति में, सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु 18 अगस्त, 1945 को जापानी शासित फॉर्मोसा (अब ताइवान) में उनके जापानी विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद हुई। नेताजी ने भारत की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। प्रो. भीम सिंह ने भारत के सभी राजनीतिक नेताओं, विशेष रूप से युवाओं व राजनीतिक दलों को भारतीय इतिहास में महान स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन को फिर से पढ़ने के लिए कहा, जिनमें नेताजी सुभाष चंद्र शामिल हैं। नेताजी ने उस समय इंडिया हाउस, लंदन में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित एक केंद्र में परीक्षा में बैठकर पेंसिल से अपनी आईसीएस (भारतीय सिविल सेवा) परीक्षा देकर वरियता...

कोरोना वैक्सीन पर डीपी गोयल-सीएमओ ने दूर की भ्रांतियां

Image
-फेसबुक पर लाइव आकर जनता से हुए रूबरू गुरुग्राम। भले ही कोरोना की दो-दो वैक्सीन भारत में तैयार हो गई हो। इसके वैक्सीनेशन का काम भी शुरू हो गया हो, लेकिन कहीं न कहीं वैक्सीन लगवाने को लेकर भ्रांतियों ने भी जन्म ले लिया है। वैक्सीनेशन और भविष्य में कोरोना से बचाव की योजनाओं को लेकर शनिवार को कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल ने गुरुग्राम जिला के सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव से सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से उन भ्रांतियों पर बात की, जो कि वैक्सीनेशन के दौर में सामने आ रही हैं। प्रस्तुत है बातचीत के प्रमुख अंश: सवाल: कोरोना वैक्सीनेशन बढ़ाने की स्वास्थ्य विभाग की क्या तैयारियां हैं? जवाब: कोरोना वैक्सीनेशन की व्यापक पैमाने पर तैयारियां हैं। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को लगाई जाने वाली वैक्सीनेशन का काम जारी है। जिले में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन हैं। वैक्सीन 18 वर्ष से लेकर इससे ऊपर के हर उम्र के व्यक्ति को लगाई जा सकती है। बशर्ते वह किसी गंभीर बीमारी से पीडि़त ना हो। महिलाएं गर्भवती ना हों।  सवाल: क्या एक बार वैक्सीन लगाने से कोरोना का खतरा कम हो जाएगा? जवाब: ऐसा नहीं ...

ऋषि प्रकाश मिश्र को न्यूयॉर्क से मिला भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि का आमंत्रण

Image
  फिल्म निर्देशक, झारखंड अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष, झारखंड राज्य फ़िल्म तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्य एवं हिंदी पाक्षिक ‘राज़ नामा’ के संपादक ऋषि प्रकाश मिश्र के लिए वह बेहद गौरव का क्षण होगा, जब वह अमेरिका ने न्यूयार्क शहर में 26 जनवरी को आयोजित होने जा रहे भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। यह केवल ऋषि प्रकाश मिश्र के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे भारतीय समाज के लिए गौरवान्वित करने वाला पल होगा। दरअसल,न्यूयार्क के हिक्सविले शहर में पिछले 72 वर्षों से भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन करने वाली संस्था आईडीपीयूएसए ने उन्हें इस मौके पर विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। संस्था के अध्यक्ष मुकेश मोदी ने संस्था की ओर से उन्हें यह आधिकारिक आमंत्रण भेजा है। उल्लेखनीय है कि सात समंदर पार न्यूयार्क में भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन पिछले 72 वर्षों से हो रहा है। इस बार 26 जनवरी की शाम साढ़े पांच बजे आयोजित होने जा रहे इस भव्य आयोजन में सौ की संख्या में अलग-अलग संस्थाएं भागीदारी निभाती हैं और विदेश में भारतीयों को सम्मान दिलाने और ...

सिरसा पर फिर एफआईआर, डीएसजीएमसी पर बादल एक धब्बा: SADD

Image
  संवाददाता (ब्रजेश कुमार)  नई दिल्ली, 22 जनवरी,2021: दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के वर्तमान प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा पर गोलक के दुरुपयोग को लेकर दूसरी बार मुकदमे के बाद, विपक्षी दलों का हमला तेज हो गया है। प्रेस को दिए सबूत के अनुसार  दूसरी एफआईआर गोलक चोरी और डीएसजीएमसी के दान के पैसो के साथ हेराफेरी को लेकर बताई जा रही है,जो कि  विपक्षी शिअदद पार्टी के भुपिंदर सिंह पीआरओ के शिकायत के आधार पर ली गई। जारी दस्तावेजों के अनुसार, 1 करोड़ से अधिक की राशि को फर्जी (सेल) कंपनियों के जरिए दुरुपयोग किया गया। जिसके तहत मुकदमा दिल्ली की इकोनॉमिक ऑफेंश विंग के द्वारा किया गया ।  " डीएसजीएमसी प्रमुख मनजिंदर सिंह सिरसा, बादल का राइट हैंड है, जो की जमीन हड़पने, चोरी, गुंडागर्दी इत्यादि के लिए प्रसिद्ध है। दूसरी बार मुकदमा दर्ज होना ,डीएसजीएमसी के इतिहास के ऊपर धब्बा है। कानूनों के प्रावधान के अनुसार ऐसे अपराधियों को 20 साल तक की सजा मान्य है।"  पूर्व डीएसजीएमसी प्रधान परमजीत सिंह सरना ने हमलावर होते हुए कहा कि "ऐसे कुकृत्यों का सामने आना, गुरु के सिद्धान्तों के साथ व...

कृषि कानून पारित करने के लिए भाजपा के साथ बादल भी उतने ही दोषी हैं: सरना

Image
    अमृतसर 21 जनवरी (2021) : शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (SADD) के महासचिव हरविंदर सिंह सरना ने एक बार फिर बादल परिवार पर कटाक्ष किया और कहा कि ज्ञानी मान सिंह का गुरुद्वारा मंजी साहिब में कहानी में किसानों के मुद्दे पर बात करना स्वागत योग्य है। श्री बादल को संघ को स्पष्ट करना चाहिए कि उन्होंने संप्रदाय, जीएसटी का विरोध क्यों नहीं किया, जब बादल के नेता श्रीमती हरसिमरत कौर बादल की सहमति के बाद ही किसानों के कानून पारित किए ।           आज यहां जारी एक बयान में, सरदार हरविंदर सिंह सरना ने कहा कि अगर शिरोमणि अकाली दल बादल ने आपत्ति जताई होती तो, तो केंद्र की भाजपा सरकार ने कृषि कानून पारित करने की हिम्मत नहीं की होती। केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा कृषि अधिनियम को मंजूरी दिए जाने के समय श्रीमती हरसिमरत कौर बादल भी उसी सभा में उपस्थित थीं। यही नहीं, जब कानून पारित किए गए थे, तो पहले अकाली दल ने उन्हें बहुत प्रभावी बताया था लेकिन जब किसानों ने अकाली नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, तो अकाली दल की कोर कमेटी में इन कानूनों का विरोध करने का फैसला किया। किसान समर्थक नेत...

NCP में लवकेश कुमार को पंचायती राज राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त

Image
  नई दिल्ली- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय शरद पवार के तत्वावधान में पंचायती राज एवं स्थानीय निकाय विभाग के राष्ट्रीय संयोजक पुष्पेन्द्र मलिक द्वारा पंचायती राज एवं स्थानीय निकाय विभाग का राष्ट्रीय महासचिव लवकेश कुमार को नियुक्त किया गया आपको बता दें कि लवकेश कुमार को राष्ट्रीय महासचिव का पद उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों लगन और मेहनत व उनकी ईमानदारी को देखते हुए दिया गया है लवकेश कुमार ने पदभार संभालते हुए कहा कि मेरा लक्ष्य माननीय शरद पवार साहब के सपनों को पूरा करना है पवार साहब के सपनों का भारत बनाने की ओर हम सब अग्रसर रहेंगे और संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए पूरी निष्ठा, लगन,ईमानदारी व मेहनत के साथ सदैव कार्यरत रहेंगे हमेशा गरीब मजदूरों और किसानों की भलाई के लिए कार्यरत रहेंगे

सर्दी के मौसम में कपड़े व कंबल करें दान: नवीन गोयल

Image
-ठंड में ठिठुरते लोगों को कंबल देने का चलाया अभियान -वैश्य परिवार वेल्फेयर एसो. सेक्टर-10ए का रहा सहयोग गुरुग्राम। समाजसेवा के क्षेत्र में लगे बीजेपी युवा नेता एवं कैनविन फाउंडेशन के सह-संस्थापक नवीन गोयल रात के समय में ठंड से ठिठुरते लोगों का सहारा बने। उन्होंने शहर में कई प्रमुख स्थानों पर जाकर लोगों को कंबल वितरित किए, ताकि वे ठंड से बच सकें। सोशल मीडिया वाट्सअप पर उन्होंने वैश्य परिवार वेल्फेयर एसोसिएशन के माध्यम से उन्होंने लोगों से अपील की थी। पहले चरण में उन्होंने 700 कंबल वितरित किए हैं।  कंबल वितरण के इस अभियान में वैश्य परिवार वेल्फेयर एसोसिएशन सेक्टर-10ए के महासचिव टीसी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुदर्शन अग्रवाल, मनीष सिंहल, टीसी जैन, नीरज गुप्ता, अमित जैन, गगन कंसल, रमेश, सतप्रकाश समेत कई समाजसेवियों का सहयोग रहा। बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल वैश्य परिवार एसोसिएशन के प्रधान भी हैं। इस अभियान के पहले दिन 700 कंबल बांटे, जिनमें से 500 कंबल रात के समय और 200 कंबल अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन बंधवाड़ी व अंध विद्यालय में पहुंचाए। शहर के राजीव चौक, सोहना चौक, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सेक्टर...

बीस महीने की बच्ची के मृत्यु के बाद माता-पिता ने किया अंगदान किया सम्मानित :राजीव खोसला

Image
   अहिंसा विश्व भारती और राष्ट्रीय सैनिक संस्था द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125 में जन्म दिवस के उपलक्ष पर कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में चंद रोज पहले एक 20 महीने की बच्ची घनिष्ठा जिसकी अपने  घर पर चोट लग जाने की वजह से सर गंगा राम अस्पताल में डॉक्टर ने 3 दिन बाद उसे  मृत घोषित किया उसके माता-पिता ने उसके शरीर को गंगा राम हॉस्पिटल में  अंग दान कर दिया जिसकी वजह से 5 लोगों को उसके शरीर के अंगों को जोड़कर उन्हें जीवनदान दिया आचार्य लोकेश मुनि जी ने कल उनके परिवार को सम्मानित किया जिसमें उसकी माताजी बबीता और पिताजी अशोक कुमार वाह दादा जी उपस्थित थे कर्नल तेजिंदर पाल त्यागी जी ने भी साथ में सम्मानित किया बबीता ने कहा कि मुझे आज संस्था के माध्यम से सम्मानित किया जा रहा है मेरे लिए बड़ी खुशी की बात है मुझे बिल्कुल भी अफसोस नहीं है कि मेरी 20 महीने की बच्ची हमारे साथ नहीं है बल्कि उसके अंगों को पांच अलग-अलग जिंदगी से जूझ रहे लोगों को मिले बबीता खुद एक अध्यापिका है  और उन्होंने कहा कि मैं अपने  स्कूल के बच्चों को  यहां से मिली मिला ज्ञान नेताजी के...

माइनॉरिटी कॉमिशन दिला रहा UPSC जैसी प्रतियोगिता के लिए फ्री कोचिंग

Image
  आज दिनाक 16 जनवरी 2021 को दिल्ली माइनॉरिटी कॉमिशन द्वारा तथागत बुद्ध के जीवन परिचय पर चर्चा की गई।जिसमे मुख्य अतिथि दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान, मेम्बर एस अजीत पाल सिंह बिंद्रा, मेम्बर नैंसी बार्लो, रहे कार्यक्रम का आयोजन शंशाक शेखावटी व विजय कुमार ने किया । कार्यक्रम में जगरोशनी बेरी अध्यक्ष जागरूक नागरिक संगठन दिल्ली ,धर्म राज बेरी चेयरमैन जागरूक नागरिक संगठन दिल्ली और सोनू भारती,व एडवाइजरी कमेटी के सदस्यो और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। चर्चा में अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यों ने अल्पसंख्यक आयोग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की चर्चा की। और बताया कि दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग द्वारा जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना भी चलाई जा रही हैं जिसमें UPSC ,SSC ,RRB, SPSC, PSC, IIT, JEE, AIEEE, AIPMT, CAT, CLAT, और इस तरह की प्रतियोगिता की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क  तैयारी करने का अवसर प्राप्त होगा। जिसमें विद्यार्थी को जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के तहत मान्यता प्राप्त संस्थान एनजीओ या निजी संस्थान द्वारा लागू की जा रही हैं। जिसमे...

"प्रगति इंडिया फाउंडेशन" ने जरूरत मंदों को बांटे कंबल

Image
नोएडा/ग्रेटर नोएडा। "प्रगति इंडिया फाउंडेशन" द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जरूरत मंदों को गर्म कपड़े व कंबल बांटे गए। "प्रगति इंडिया फाउंडेशन" के अध्यक्ष अमरेश कुमार राय ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर कंबल वितरण का शुभारंभ किया गया है और आगे भी यह जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस ठंड में हमारी संस्था द्वारा तकरीबन एक हजार लोगों को गर्म कपड़े व कंबल बांटने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि पांच सौ से अधिक लोगों को कंबल बांट भी चुके हैं। यह एक सामाजिक संस्था है जिनका निर्माण 2019 में किया गया था।  प्रगति इंडिया फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष अमरेश कुमार राय का कहना है कि इस संस्था के द्वारा हम बेहतर से बेहतर काम के प्रति सजग हैं संस्था के माध्यम से किसी भी आपदा के घड़ी में हम सरकार के साथ कदम मिलाकर काम कर रहे हैं और आगे भी साथ खड़े रहेंगे। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अमरेश राय  समेत सेक्रेटरी अमित झा, प्रवीण झा ज्वाइंट सेक्रेटरी, संतोष  झा कोषाध्यक्ष समेत सभी लोग मौजूद रहे।

गुरुद्वारा चुनाव लटकाने के लिए अकालियों ने उतारे महंगे वकील :सरना

Image
  --अपनी हार से भयभीत प्रबंधन ने खोजा नया तरीका : सरना  नई दिल्ली, 14 जनवरी : शिरोमणि अकाली दल (दिल्ली) के प्रधान महासचिव हरविंदर सिंह सरना ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में सत्ताधारी दल जानबूझ कर आम चुनावों को टालने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए देश के महंगे से महंगे वकील को मैदान में उतारा गया है। सरना ने कहा कि जिस गुरुद्वारा कमेटी में कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसा नहीं है, उसके मुखिया गुरुद्वारा चुनाव को रोकवाने के लिए लाखों रुपये उड़ा रहे हैं। इसके लिए गुरुद्वारा कमेटी ने हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है। वीरवार को चुनाव में वोट बनाने की प्रक्रिया को लेकर तारीख थी। गुरुद्वारा कमेटी ने अपनी तरफ से पूर्व अटार्नी जनरल मनिंदर सिंह को मैदान में उतारा है। 29 जनवरी को इसकी अगली तारीख सुनिश्चित की गई है। हरविंदर सरना ने कहा कि गुरुद्वारा कमेटी में वर्तमान सत्ताधारी दल गोलक की लूट अभी और कुछ महीने तक करना चाहते हैं, यही कारण है कि वह चुनाव नहीं होने देना चाहते हैं। असलियत तो यह है कि वह चुनाव में अपनी डर से भयभीत हो गए हैं इसीलिए आम चुनाव को हर हाल ...

नेशनल अकाली दल विभिन्न विंग बनाकर करेगा सामाजिक कार्य

Image
  सभी को मिलेगा कार्य करने का मौका - परमजीत सिंह पम्मा नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने बताया नेशनल अकाली दल विभिन्न विंग बना कर सामाजिक धार्मिक व अन्य कार्य करेगा जिसकी तैयारी बड़ी जोरों शोरों से चल रही है नेशनल अकाली दल जो जो विंग बनाएगा उसमें महिला, सोशल,धर्म प्रचार,ट्रेडर्स एंड इंडस्ट्री, यूथ,कल्चर व खेल कूद जैसे और भी विंग बनाए जा रहे हैं। परमजीत सिंह पम्मा ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बताया कि हमारा मकसद कोई राजनीति नहीं है हमारा मकसद समाज के हितों के लिए कार्य करना है आज कई लोग हैं जो अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं, मगर उनको आगे आने का मौका नहीं मिलता इस विंग से वह और पर चढ़कर कार्य कर सकते है और साथ ही सभी धर्मों के लोग इसमें शामिल किए जाएंगे। पम्मा ने बताया इसमें मीडिया व सोशल मीडिया को भी मुख्य स्थान विंग में मिलेगा जिसमें हर प्रकार के कार्य का प्रचार लोगों तक पहुंचा रहे। यह विंग का कार्य समय-समय पर धार्मिक, सामाजिक व महिलाओं सहित बच्चों के हित के लिए कार्य करना और आम लोगों की समस्या सरकार तक पहुंचा।

25 और 26 दिसंबर को सैज एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन ने भारत का पहला इंडियन फैशन फेस्टिवल आयोजित किया

Image
  25 और 26 दिसंबर को सैज एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन ने भारत का पहला इंडियन फैशन फेस्टिवल आयोजित किया इस भव्य फैशन समारोह का आयोजन देहरादून के पास स्थित हररा वाला क्षेत्र में संजीवनी रिजॉर्ट में किया गया। इस भव्य फैशन समारोह के मुख्य स्तंभ के रूप में अभिषेक नौगाई जी ,करण बिष्ट जी ,आलोक कुमार जी और आस्था फैशन हब के चेयरमैन अभिषेक वशिष्ठ जी सम्मिलित हुए। अभिषेक वशिष्ठ जो किंग ऑफ कॉन्सेप्ट्स के नाम से भी प्रसिद्ध हैं उन्होंने अपने 4 मुख्य कॉन्सेप्ट्स पहली बार रैंप पर प्रस्तुत किए जिनमें स्नेक बाइट सीजन 2, लंकेश-crime has no gender, श्रद्धांजलि और प्रीत सीजन टू थे। मां वैषणो the metal world ने ऑनर पार्टनर बनकर मुख्य भूमिका अदा की। शिवांशु गुप्ता जी ओनर ऑफ द मेटल वर्ल्ड इस समारोह में शिरकत तो नहीं कर सके पर उन्होंने अपनी शुभकामनाएं पूरी टीम को अपने मोमेंटोस के रूप में भेजी। सच्चिदानंद नोंगाई जी और शिल्पी नोगाई जी के सपुत्र अभिषेक नोगई इस फैशन फेस्ट से इंडस्ट्री ने अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। अभिषेक जी के साथ करण बिश्ट जो कि मान सिंह बिष्ट और लक्ष्मी बिष्ट के सुपुत्र हैं एस को फाउंडर अपनी...

एआईसीटीई ने राष्ट्र निर्माण प्रक्रिया में छात्रों को सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग करने में मदद करने के लिए दो कार्यक्रमों की शुरुआत की घोषणा की

Image
  एआईसीटीई ने साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में 5 लाख छात्रों और संकायों को प्रशिक्षित करने के लिए साइबरस्पेस के साथ और कोरोनासेफ इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए प्यूपलफर्स्ट के साथ समझौता किया : प्रो. अनिल डी. सहस्रबुद्धे नई दिल्ली: राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जाने वाली स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर एआईसीटीई ने छात्रों को राष्ट्र निर्माण प्रक्रिया में सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग करने में मदद करने के लिए दो कार्यक्रमों की शुरुआत की घोषणा की। एआईसीटीई के छात्र विकास प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद, एनईएटी सेल के मुख्य समन्वयक अधिकारी डॉ. बुद्ध चंद्रशेखर ने साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण के बारे में विवरण साझा किया और फिर माइक्रोसॉफ्ट द्वारा वर्चुअल लैब का प्रदर्शन किया गया। 5 लाख छात्रों और शिक्षकों को शिक्षित करने के लिए बनाया गया साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का अनावरण एआईसीटीई के माननीय अध्यक्ष प्रो अनिल डी. सहस्रबुद्धे ने किया।  इस अवसर पर, एआईसीटीई माननीय उपाध्यक्ष प्रो एमपी पूनिया ने युवाओं के समक्ष मौजूद ...

बाला साहिब अस्पताल शुरू करने के लिए सरदार गुरप्रीत सिंह निक्कू पहुचे अपने कार्यकर्ताओं के साथ

Image
  सरदार गुरप्रीत सिंह निक्कू (सेक्रेटरी जरनल शिरोमणि अकाली दल दिल्ली युथ विंग) अथवा प्रत्याशी कनॉट प्लेस वार्ड न 14 अपने साथिओ के समेत बाला साहिब में अरदास समागम में शामिल हुए और बाला साहिब हॉस्पिटल को जल्द चालू करने की अरदास करी !

बाला साहिब अस्पताल शुरू करने के लिए सरना दल के साथ सरदार गुरप्रीत सिंह निक्कू ने की अरदास

Image
  नई दिल्ली (10 जनवरी,2021) : दिल्ली की संगतो के लिए पहेली का पर्याय बन चुका बाला साहिब मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल, दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी चुनाव के करीब आने से उम्मीदों के गोते फिर लगाने शुरू कर दिए है।  जिसमे सरदार गुरप्रीत सिंह निक्कू (सेक्रेटरी जरनल शिरोमणि अकाली दल दिल्ली युथ विंग) अथवा प्रत्याशी कनॉट प्लेस वार्ड न 14 अपने साथिओ के समेत बाला साहिब में अरदास समागम में शामिल हुए और बाला साहिब हॉस्पिटल को जल्द चालू करने की अरदास करी ! दरअसल 2013 में आलीशान अस्पताल की नीवं रखने वाले परमजीत सिंह सरना ने इसको दुबारा शुरू करने के लिए कोशिशें करनी शुरू कर चुके है। इसी के तहत उनकी शिरोमणि अकाली दल दिल्ली SADDपार्टी ने भारी सांख्य में दिल्ली की संगतो और कार्यकर्ताओं के संग अरदास समागम का आयोजन किया। जिसकी मुख्य वजह 500 बेडो के भव्य अस्पताल को फिर से शुरू करके, दिल्ली की संगत को सौंपना है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह अस्पताल विश्वस्तरीय होगा जिसके निर्माण से हजारों जरूरत मंदो को मुफ्त इलाज के साथ ही  स्वास्थ्य बीमा का लाभ भी मिलेगा। अरदास प्रार्थना में भारी संख्या में संगत और...

सरना दल ने बाला साहिब अस्पताल शुरू करने के लिए किया अरदास ।

Image
  नई दिल्ली (10 जनवरी,2020) : दिल्ली की संगतो के लिए पहेली का पर्याय बन चुका बाला साहिब मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल, दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी चुनाव के करीब आने से उम्मीदों के गोते फिर लगाने शुरू कर दिए है।  2013 में आलीशान अस्पताल की नीवं रखने वाले परमजीत सिंह सरना ने इसको दुबारा शुरू करने के लिए कोशिशें करनी शुरू कर चुके है। इसी के तहत उनकी शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (शिअद) पार्टी ने भारी सांख्य में दिल्ली की संगतो और कार्यकर्ताओं के संग अरदास समागम का आयोजन किया। जिसकी मुख्य वजह 500 बेडो के भव्य अस्पताल को फिर से शुरू करके, दिल्ली की संगत को सौंपना है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह अस्पताल विश्वस्तरीय होगा जिसके निर्माण से हजारों जरूरत मंदो को मुफ्त इलाज के साथ ही  स्वास्थ्य बीमा का लाभ भी मिलेगा। अरदास समागम के उपरांत, पार्टी प्रधान सरना ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि, "आज का दिन एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। जिस विश्वस्तरीय अस्पताल का सपना हमने निःस्वार्थ भाव से तकरीबन एक दशक पहले देखा था उसको हकीकत में बदलने के लिए,आज हम सभी अरदास करने के लिए इक्कठे हुए है।" " बा...

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हेडक्वार्टर, नई दिल्ली कोविड वैक्सीन

Image
कोविड वैक्सीन पर आईएमए का सहयोग कोविड19 ने पिछले 10 महीनों में हमें जिंदगी के सबसे मुश्किल वक्त से रूबरू कराया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) महामारी के इस पूरे समय में आप लोगों के साथ डटकर खड़ा रहा है। आईएमए जिस तरह से इस महामारी के दौरान लोगों की मदद करता रहा है, उसने साबित कर दिया कि वह अपने काम और ज़िम्मेदारियों को अच्छे से समझता और पूरा करता है। ये तो सभी को पता है कि कोविड वैक्सीन अब जल्द ही सभी तक पहुंचाई जाएगी। ऐसे में यह हमारी ज़िम्मेदारी बनती है कि ये वैक्सीन प्रॉफेशनल तरीके से लगाई जाए। एसएआरएस सीओवी2 के खिलाफ टीकाकरण की बात करें, तो इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विरोलॉजी (एनआईवी) के सहयोग के साथ भारतीय वैज्ञानिकों ने अपनी निरंतर महनत से अनगिनत वैक्सीन तैयार किया है। मॉडर्न मेडिसिन के क्षेत्र में लगातार अनुसंधान और विकास के साथ, भारत एक शक्तिशाली देश बनने की ओर बढ़ रहा है। दुनिया में मॉडर्न मेडिसन डॉक्टरों की सबसे बड़ी बॉडी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस उपलब्धि में एक बड़ी भमिका निभाई है और आगे भी निभाता रहेगा। भारत बायोटेक द्वारा बना...

किसान खुद खोल रहे हैं केजरीवाल की पोल: मनोज तिवारी

Image
   न्यूनतम  समर्थन मूल्य न मिलने के कारण दिल्ली के किसान बेच रहे हैं हरियाणा में गेहूं :मनोज तिवारी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद श्री मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है उनका कहना है कि जो अरविंद केजरीवाल विधानसभा में अपने द्वारा ही पास किए गए बिल को फ़ाड़ने का नाटक करते हैं तो कभी उपवास कर किसानों की उपज को बेचने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून लाने की बात करते हैं लेकिन उनके शासन में दिल्ली के किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य के मोहताज हैं उन्होंने मीडिया द्वारा सिंधु बॉर्डर के आसपास स्थित गांवों में किसानों से जब उनकी राय जानी गई तो इस बात का खुलासा हुआ कि दिल्ली के किसान उनकी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य न मिलने के कारण अपना अनाज हरियाणा की मंडियों में बेचने के लिए विवश हैं और ऐसे किसानों को और राहत देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उन रुकावट को दूर करने के लिए कृषि कानून बनाए  मनोज तिवारी ने कहा कि स्वयं अरविंद केजरीवाल और तथाकथित किसान हितैषी पार्टियों के बड़े-बड़े नेता पह...

प्रहलाद गौतम बनाए गए प्रदेश प्रमुख सलाहकार

Image
विस्तृत :- सोशल मीडिया प्रमोटर प्रहलाद गौतम को उत्तरप्रदेश संयुक्त मीडिया क्लब का प्रदेश प्रमुख सलाहकार बनाया गया संयुक्त मीडिया क्लब के केंद्रीय अध्यक्ष राम नरेश यादव के संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष मदन यादव ने आज प्रहलाद गौतम को मनोनयन पत्र प्रदान किया इस मौके पर प्रहलाद गौतम ने कहा कि वे संगठन को और मजबूत बनाने के लिए समय समय पर उचित सलाह देते रहेंगे और संगठन हित मे कार्य करेंगे, प्रहलाद गौतम उत्तर प्रदेश के 450 पत्रकारो के दो मीडिया समूह के एडमिन भी हैं एवं उत्तर प्रदेश के लगभग समस्त जिले के कई चैनल, अख़बार एवं पोर्टेल पत्रकार सम्पर्क मे रहते हैं जो कि लेटेस्ट समाचार समूह मे प्रेषित करते रहते हैं इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी के राकेश कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, पवन, मोहम्मद शाहिद, सुंदर सिंह, विनोद सोनी भी मौजूद रहे इन सबको भी मनोनयन पत्र प्रदान किया गया

जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी की PM से मांग J&kके SPO को मिले न्यूनतम वेतन

Image
दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष जीव जौली खोसला और पैंथर्स ट्रेड यूनियन के महासचिव सेवा सिंह बाली ने आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें सरकार से मांग की गयी कि जम्मू, कश्मीर, लद्दाख व हिमाचल प्रदेश के लगभग 35000 एसपीओ को न्यूनतम वेतन अधिनियम के तहत शीघ्र वेतन दिया जाय। प्रधानमंत्री कार्यालय से आश्वासन मिला की इस पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी और एसपीओ को भी वेतन दिया जाएगा। जम्मू-कश्मीर में एसपीओ हमेशा अपनी जान हथेली पर रखकर आतंकवादियों का मुकाबला जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ करते  हैं, जिससे इनकी जान को खतरा हमेशा बना रहता है। खोसला ने बताया कि पैंथर्स पार्टी का जन्म 23 मार्च, 1982 को शहीद-ए-आजम भगतसिंह, राजगुरू, सुखदेव के शहीदी दिवस पर प्रोफेसर. भीमसिंह द्वारा जनता को न्याय व अधिकार दिलाने के लिए किया गया।  प्रोफेसर. भीमसिंह द्वारा जम्मू-कश्मीर के अवाम के लिए कई कार्य किये गये, जैसे गद्दी-बक्करवालों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलाना, डोगरी भाषा को आठवीं सूची में शामिल कराना, 1947 में जम्मू-कश्मीर से पाकिस्तान चले गये लोगों को तत्कालीन सरक...

सांसद रमेश विधूड़ी द्वारा किसानों के प्रति गलत बयानबाजी पर भड़का सिख समुदाय

Image
  आज प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में हरशरण सिंह बल्ली जितेंद्र पाल सिंह गग्गी प्रेसीडेंट रामघरिया बोर्ड दिल्ली तेजिंदर सिंह भाटिया सतविंदर सिंह आदि लोगो की अगुवाई में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें हरशरण सिंह बल्ली ने रमेश बिधूड़ी के बयान को सुनकर आश्चर्यचकित होते हुते कहा कि संसद के सदस्य होते हुते राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग मंडलों में किसानों पर आरोप लगाते हुए रमेश विधूड़ी का बयान बहुत ही निंदनीय है  हम श्री रमेश बधुरी के बयान को सुनकर आश्चर्यचकित हैं, संसद सदस्य ने आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग मंडलों में किसानों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे खालिस्तानवादी, अलगाववादी और राष्ट्र विरोधी बीआईपी नेता हैं जो हर विपक्षी की ब्रांडिंग करने की आदत डाल रहे हैं।  इन आरोपों के साथ हम ने कहा कि किसानों और विशेष रूप से सिखों को अपने घर की भूमि के प्रति अपनी वफादारी साबित करने के लिए किसी से कोई प्रमाण पत्र प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं है।   भारत  अगर इन आरोपों से हमारी किसान की छवि धूमिल होती है तो हम अंत तक लड़ेंगे।  श्री इस तरह के आरोप लगाने से ...

A&A Entertainment के बैनर तले जल्द बनेगी हिन्दी तेलगु हॉरर फ़िल्म रिबेल ऑफ द नैनी

Image
मुम्बई : A&A Entertainment के बैनर तले बन रही हिन्दी और तेलगु हॉरर फिल्म (रिबेल ऑफ द नैनी), जिसके प्रोड्यूसर है अजय सिंह राजपूत।  को प्रोड्यूसर है राहुल सोड़ियालस , डॉयरेक्टर पी वी एस गुरुप्रसाद, एसोसिएट डायरैक्टर चन्दन ठाकुर, कैमरामैन दिनेश कन्नौजिया उर्फ़ डी के, और चंदन पण्डित, आर्ट डॉयरेक्टर पप्पू , ऐक्टर ट्विंकल तालाविया, गौरव सिंह, सुशांत चौधरी, कृष्णा नागदा, मयंक द्विवेदी , प्रोडक्शन मैनेजर सुनील मिश्रा होंगे, जिसकी शूटिंग बहुत जल्द जनवरी में की जाएगी  और ये एक फैमली फिल्म होगी जो कि पूरे परिवार के साथ बैठकर देखी जा सकती है। इस हॉरर फिल्म के राइटर है विपिन प्रजापति, इस फ़िल्म की शूटिंग अगले महीने में गुजरात  और एम पी गवालियार  की जाएगी और ये एक बेरोजगार स्टूडेंट्स पर आधारित फ़िल्म है। जो कि काम की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते है  और एक दिन कैसे वो मौत के जाल में जाकर फंस जाते है और वहां से स्टार्ट होती है फिल्म की स्टोरी जो कि भरपूर कॉमेडी के साथ-साथ डरावनी फिल्म भी है। इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर अजय सिंह राजपूत का मानना है कि ये फ़िल्म दर्शकों को खूब पसंद आने ...