किसानो आन्दोलन से जुडे कानुनी समस्याये से सम्बधित 24 घंटे सहायता दी जायेगी - सरना
नई दिल्ली -1 फरवरी 21, केन्द्र सरकार द्वारा आनन - फानन मे विगत दिनो तीन नये कृषि कानुन संसद पास करवाये गये । जिसका आज पुरे देश मे विरोध हुआा है तथा किसान शांति पूर्ण अपना आन्दोलन कर रहे है । जिसका कि कृषि व किसानो संगठन के साथ देश राजनीतिक दलो का भी समर्थन प्राप्त है। लेकिन सरकार की हट धर्मिता व किसानो के विरुद्ध कई तरह षड़यंत्र के तहत किसानो व संगठन के नेताओ के खिलाफ प्रताडित कर रही है। 26 जनवरी की घटना तथा विगत दिनो किसान के घर ना स्थलो पर तोड फोड की घटना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। ऐसे मे किसान आदोलन ने अपना आन्दोलन तेज कर अपना पक्ष रखने मे कानुनी दाव पेज मे अपने आप अकेला ना समझे । जैसा कि विदित है कि,भारत सरकार द्वारा पारित तीन कृषि बिल के विरोध में किसान, तारीख 04.09.2020 से अपने स्वयं के स्थानों पर और 26.11.2020 के बाद से दिल्ली की सीमाओं विरोध में बैठे है। मानवता के लिए प्रतिबद्ध, शिरोमणि अकाली दल दिल्ली ने अपने अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह सरना के मार्गदर्शन में, जरूरतमंद किसानों को हर तरह के कानूनी मदद देने का निर्णय लिया है। शिअदद के लीगल सेल की अगुवा...