माइनॉरिटी कॉमिशन दिला रहा UPSC जैसी प्रतियोगिता के लिए फ्री कोचिंग

 





आज दिनाक 16 जनवरी 2021 को दिल्ली माइनॉरिटी कॉमिशन द्वारा तथागत बुद्ध के जीवन परिचय पर चर्चा की गई।जिसमे मुख्य अतिथि दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान, मेम्बर एस अजीत पाल सिंह बिंद्रा, मेम्बर नैंसी बार्लो, रहे कार्यक्रम का आयोजन शंशाक शेखावटी व विजय कुमार ने किया । कार्यक्रम में जगरोशनी बेरी अध्यक्ष जागरूक नागरिक संगठन दिल्ली ,धर्म राज बेरी चेयरमैन जागरूक नागरिक संगठन दिल्ली और सोनू भारती,व एडवाइजरी कमेटी के सदस्यो और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। चर्चा में अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यों ने अल्पसंख्यक आयोग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की चर्चा की। और बताया कि दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग द्वारा जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना भी चलाई जा रही हैं जिसमें UPSC ,SSC ,RRB, SPSC, PSC, IIT, JEE, AIEEE, AIPMT, CAT, CLAT, और इस तरह की प्रतियोगिता की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क  तैयारी करने का अवसर प्राप्त होगा। जिसमें विद्यार्थी को जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के तहत मान्यता प्राप्त संस्थान एनजीओ या निजी संस्थान द्वारा लागू की जा रही हैं। जिसमे विद्यार्थी को कोचिंग के अलावा 2500 रुपये तक प्रति महीने मदद मिलेगी। साथ ही दिल्ली सरकार व केंद्र सरकार द्वारा प्रदत्त कल्याणकारी योजना का भी लाभ मिलेगा। विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए शैक्षिक ऋण योजना का भी प्रावधान किया गया है ।

साथ ही दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कूल कॉलेज फीस वापसी योजना का फायदा दिलवाने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी पब्लिक स्कूलों एवं कॉलेजों में पढ़ने वाले अल्पसंख्यक छात्रों के फॉर्म SC ST OBC माइनॉरिटी डिपार्टमेंट की वेबसाइट से भर सकते है। जिससे छात्रों को ट्युशन फीस वापसी के लिए वित्तीय सहायता लेखन सामग्री के लिए वित्तीय सहायता छात्रवृत्ति सहायता मेरिट छात्रवृत्ति सहायता डॉ बी आर अम्बेडकर राज्य अवार्ड आदि की सहायता मिल सकेगी। कार्यक्रम में दीपक कुमार सदस्य जागरूक नागरिक संगठन दिल्ली विजय कुमार सोनू भारती हर्षिता लौकिक,अमन, नितिन कल्याण, रोहित, शिल्पा,राजा, मुसर्रत,सुनील कुमार, शमी प्रधान, बंटी भाई , फातिमा ,मेजनाज आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके