*गरीबों के नाम पर चट कर गए पैसा, अस्पताल के लिए हुई डीएम- सीएम की पूजा*
(संवाददाता ब्रजेश कुमार)
मा० कांशीराम कालोनी संघर्ष समिति के नेतृत्व में पारा कालोनी में हुआ अनोखा सत्याग्रह
राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी की इकाई मा० कांशीराम कालोनी संघर्ष समिति के नेतृत्व में आज पारा स्थित मा० कांशीराम गरीब कालोनी में अस्पताल के लिए तमाम निवेदन के बाद अब डीएम् अभिषेक प्रकाश और सीएम योगी जी की पूजा आरती की गई |
मा० कांशीराम कालोनियों हेतु आवंटित धनराशि अधिकारीयों नें चट कर लिया नतीजतन गरीब कालोनीवासी मूलभूत सेवाओं के लिए तरस रहे हैं | अब कालोनीवासी आर पार के संघर्ष के लिए संकल्पित हैं |
लंबे समय से गरीबों वंचितों की लड़ाई लड़ रहे राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी और मा० कांशीराम कालोनी संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री प्रताप चंद्र को लगातार उत्तर प्रदेश में बनाई गई 54 कांशीराम कालोनियों से शिकायत प्राप्त हो रही थी कि स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र के साथ साथ आंगनबाड़ी की सुविधाओं से वंचित हैं, जिसकी वजह से कालोनी निवासियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है | सरकार से निवेदन के बावजूद भी सब राजाओं की तरह गरीबों से दूर अपने एशो आराम में डूबे हुए हैं जिसके कारण कालोनीवासियों के सब्र का बांध टूट रहा है |
सभी कालोनी निवासियों ने जिले के डीएम व प्रदेश के सीएम को प्रसन्न करने के लिए आज डीएम - सीएम पूजा की शुरुवात की ताकि इन राजाओं को प्रसन्न किया जा सके और उनकी कृपादृष्टि कांशीराम कालोनियों पर पड़ सके | 14 जनवरी को गहरू कालोनी, 17 जनवरी को सदरौना कालोनी में पूजा – आरती की गई थी, इस श्रंखला में आज लखनऊ के पारा स्थित मा० कांशीराम गरीब कालोनी में लखनऊ के कलेक्टर अभिषेक प्रकाश व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की पूजा आरती की गई, साथ ही संकल्प लिया गया कि जबतक उनकी गुहार नहीं सुनी जाती प्रदेश की 54 कालोनियों के हज़ारों परिवार पूजा आरती करते रहेंगे |
राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विपिन तिवारी नें कहा कि महापुरुषों के नाम पर भेदभाव ठीक नहीं है, मा० कांशीराम के नाम पर ऐसे ही भेदभाव सपा सरकार नें भी किया था और अब भाजपा सरकार भी कर रही है, मुख्यमंत्री योगी जी से निवेदन है कि समाज के अंतिम आदमी को मूलभूत सुविधा पाने में यदि मा० कांशीराम का नाम आड़े आ रहा है तो नाम बदल ले सरकार पर कालोनीवासियों को उनके मूलभूत सुविधाएँ दे दे | मूलभूत सुविधा पाना सभी नागरिक का संवैधानिक अधिकार है |
उपाध्यक्ष अमित सचान नें बताया कि विदित हो, राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी नें 2014 में सड़क और अदालत से सफल संघर्ष करके बिजली, पानी और स्ट्रीट लाइट उपलब्ध करवाई, परन्तु उत्तर प्रदेश के मा० कांशीराम शहरी आवास योजना के तहत प्रदेश में बने 54 कालोनियों के लिए जारी शासनादेश सं० 4398/5-08-153C/2008 में स्पष्ट है कि प्रत्येक परिसर हेतु सीवर, सड़क, बिजली, पानी, प्राथमिक विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी की व्यवस्था की जाएगी लेकिन इन परिसरों में प्राथमिक विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी लगातार मांगों के बावजूद अबतक सुनिश्चित नहीं हुई, लिहाज़ा मजबूरन अब मा० कांशीराम कालोनियों में 14 जनवरी से डीएम – सीएम पूजा शुरू की गई है जिससे कालोनी को विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी मिल सके |
राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विपिन तिवारी नें कहा कि महापुरुषों के नाम पर भेदभाव ठीक नहीं है, मा० कांशीराम के नाम पर ऐसे ही भेदभाव सपा सरकार नें भी किया था और अब भाजपा सरकार भी कर रही है, मुख्यमंत्री योगी जी से निवेदन है कि समाज के अंतिम आदमी को मूलभूत सुविधा पाने में यदि मा० कांशीराम का नाम आड़े आ रहा है तो नाम बदल ले सरकार पर कालोनीवासियों को उनके मूलभूत सुविधाएँ दे दे | मूलभूत सुविधा पाना सभी नागरिक का संवैधानिक अधिकार है |
Comments