25 और 26 दिसंबर को सैज एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन ने भारत का पहला इंडियन फैशन फेस्टिवल आयोजित किया

 



25 और 26 दिसंबर को सैज एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन ने भारत का पहला इंडियन फैशन फेस्टिवल आयोजित किया इस भव्य फैशन समारोह का आयोजन देहरादून के पास स्थित हररा वाला क्षेत्र में संजीवनी रिजॉर्ट में किया गया। इस भव्य फैशन समारोह के मुख्य स्तंभ के रूप में अभिषेक नौगाई जी ,करण बिष्ट जी ,आलोक कुमार जी और आस्था फैशन हब के चेयरमैन अभिषेक वशिष्ठ जी सम्मिलित हुए। अभिषेक वशिष्ठ जो किंग ऑफ कॉन्सेप्ट्स के नाम से भी प्रसिद्ध हैं उन्होंने अपने 4 मुख्य कॉन्सेप्ट्स पहली बार रैंप पर प्रस्तुत किए जिनमें स्नेक बाइट सीजन 2, लंकेश-crime has no gender, श्रद्धांजलि और प्रीत सीजन टू थे। मां वैषणो the metal world ने ऑनर पार्टनर बनकर मुख्य भूमिका अदा की। शिवांशु गुप्ता जी ओनर ऑफ द मेटल वर्ल्ड इस समारोह में शिरकत तो नहीं कर सके पर उन्होंने अपनी शुभकामनाएं पूरी टीम को अपने मोमेंटोस के रूप में भेजी। सच्चिदानंद नोंगाई जी और शिल्पी नोगाई जी के सपुत्र अभिषेक नोगई इस फैशन फेस्ट से इंडस्ट्री ने अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। अभिषेक जी के साथ करण बिश्ट जो कि मान सिंह बिष्ट और लक्ष्मी बिष्ट के सुपुत्र हैं एस को फाउंडर अपनी प्रोफेशनल जर्नी की शुरुआत करने जा रहे हैं। अभिषेक वशिष्ठ जी के सभी कॉन्सेप्ट्स को बहुत सराहा गया। अभिषेक वशिष्ठ जी भारत में एकमात्र कांसेप्ट डिजाइनर हैं जो फैशन को हर बार एक नए अंदाज में, एक नए रूप में किसी न किसी सोशल मैसेज के साथ रैंप पर प्रस्तुत करते हैं। अभिषेक वशिष्ठ जी का नाम भारतीय सभ्यता और संस्कृति के प्रमुख प्रचारको  में लिया जाता है l आबी production house ke सीईओ मिस्टर योगेश मलिक एंड वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती काजल कौशल ने भी इस समारोह में शिरकत की और सभी participants का सम्मान किया। Aastha fashion hub ke brand Face नक्श भट्ट ने भी समारोह में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कॉस्टयूम डिजाइनर्स में अंकिता सिंह, तनुजा नंदा,आकाश गुप्ता ,आरुषि आदि शामिल हुए। फोटोग्राफी की जिम्मेदारी रोहन सिंह ने संपूर्णता से निभाई। वही धीरज शर्मा ने यूके international beauty School ki team ke sath milkar क्रिएटिव मेकअप का कार्यभार संभाला। क्रिएटिव designers मिलाप शर्मा और इजराफिल रहे जिन्होंने सर्वाधिक अहम भूमिका निभाई। अभिषेक वशिष्ठ जी के अनुसार मिलाप शर्मा के अलावा अंकित मिंगलानी और वैभव श्रीवास्तव का सर्वाधिक महत्वपूर्ण सहयोग रहा जिनकी वजह से यह भव्य फैशन समारोह इस खूबसूरती और संपूर्णता के साथ प्रस्तुत किया जा सका। शान, कविश चौधरी और अदिति यादव ने प्रभाव पूर्ण एंकरिंग करके माहौल की आभा को कई गुना रोशन किया। शोस्टॉपर्स में चक्रेश तिवारी, नियॉन कौर ,स्टायला, अबीर त्यागी, काजल कौशल निधि राहुल मिश्रा,डोली दुबे, सत्येंद्र, उर्वशी, अर्यंशी रहे वही अदनान ने लीडिंग फेस के रूप में क्लासिकल नृत्य करके सभी को चकित कर दिया कि आज के माहौल में जहां फैशन सिर्फ ग्लैमर का दूसरा रूप है वहां ऐसे फैशन फेस्टिवल और महोत्सव भी आयोजित किए जा रहे हैं जहां भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म की इतनी खूबसूरती से प्रस्तुति की जा रही है अभिषेक वशिष्ठ जी एस क्रिएटिव डायरेक्टर इस पूरे खूबसूरत भव्य फैशन समारोह को डिजाइन करने में 11 महा की दिन रात की मेहनत और समर्पण दे चुके हैं और वह सफल भी रही। अभिशेक वशिष्ठ जी हमेशा नए युवाओं को सहयोग प्रदान करके उनको आगे बढ़ाते रहते हैं उनके मार्गदर्शन की वजह से ना जाने कितने ही युवा आज सफलतापूर्वक अपने सपनो को पूरा कर रहें हैं।

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त