जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी की PM से मांग J&kके SPO को मिले न्यूनतम वेतन





दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष जीव जौली खोसला और पैंथर्स ट्रेड यूनियन के महासचिव सेवा सिंह बाली ने आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें सरकार से मांग की गयी कि जम्मू, कश्मीर, लद्दाख व हिमाचल प्रदेश के लगभग 35000 एसपीओ को न्यूनतम वेतन अधिनियम के तहत शीघ्र वेतन दिया जाय। प्रधानमंत्री कार्यालय से आश्वासन मिला की इस पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी और एसपीओ को भी वेतन दिया जाएगा। जम्मू-कश्मीर में एसपीओ हमेशा अपनी जान हथेली पर रखकर आतंकवादियों का मुकाबला जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ करते  हैं, जिससे इनकी जान को खतरा हमेशा बना रहता है। खोसला ने बताया कि पैंथर्स पार्टी का जन्म 23 मार्च, 1982 को शहीद-ए-आजम भगतसिंह, राजगुरू, सुखदेव के शहीदी दिवस पर प्रोफेसर. भीमसिंह द्वारा जनता को न्याय व अधिकार दिलाने के लिए किया गया। 

प्रोफेसर. भीमसिंह द्वारा जम्मू-कश्मीर के अवाम के लिए कई कार्य किये गये, जैसे गद्दी-बक्करवालों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलाना, डोगरी भाषा को आठवीं सूची में शामिल कराना, 1947 में जम्मू-कश्मीर से पाकिस्तान चले गये लोगों को तत्कालीन सरकार जम्मू-कश्मीर में बसाना चाहती थी, जिसका पुरजोर विरोध पैंथर्स विधायकों ने विधानसभा में किया, जम्मू-कश्मीर में पोस्टपेड व प्रीपेड की लड़ाई भी पैंथर्स पार्टी ने लड़कर विजय प्राप्त की। 

आज ज्ञापन सौंपने वालों में राजीव जौली खोसला, सेवा सिंह बाली और अलामदार अब्बास मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके