बॉलीवुड अभिनेता देव मेनारिया वेब सीरीज में दिखेंगे कुछ अलग किरदार में
प्रिया भट्ट पिक्चर बेनर तले व डारेक्टर हीरा लाल खत्री के निर्देशन में बन रही सुपर डुपर मर्डर मिस्ट्री " THE LOST NIGHT " वेब सीरीज में पुलिस इंस्पेक्टर का रोल की भूमिका निभा रहे है देव मेनारिया ने बताया है कि ये सीरीज बहुत ही सस्पेंस मर्डर स्टोरी है जो भारत मे आज के टाइम में चल रहे ड्रग्स , कोकीन, ओर मर्डर जैसे क्राइम पर है ।मुझे प्राउड फिल हो रहा है कि कुछ अलग अभिनय करने का मौका मिला है एक एक्टर के वही वही जरूरी होता कि जिस किरदार को निभा रहे है उसमें अपना पूरा 100% दे,शूटिंग पेर बहुत mazza आ रहा है सब मिल के परिवार की तरह शूटिंग कर रहे है इस वेब सीरीज का शूटिंग बरोदा गुजरात मे चल रहा है। कोरोना काल के चलते सब फ़िल्म शूटिंग बंद था अभी स्टार्ट हुआ तो काफी अच्छा लग रा है ये 2021 मेरे लिए काफी अच्छा लग रा है और काफी बड़े एक्टर साथ काम कर रहे है। bhakti kubawat ,गौरव भट्ट , बिमल त्रिवेदी ,तृष्णा व्यास ,सुमित कृष्णा,sanjay जैसे ओर भी कई कलाकार काम कर रहे है। जल्दी ही ये वेब सीरीज बड़े OTT प्लेटफार्म पर आ जाएगी। और आशा करते है पार्ट 1 आप सब भारत वासियों को पसंद आये ।। जल्दी पार्ट 2 का शूटिंग चालू हो जाएगा।
Comments