Posts

Showing posts from January, 2020

बेसहारों का सहारा दीपिका सेवा संस्थान ने किए गरीबों को कम्बल वितरण

Image
नई दिल्ली- दीपिका सेवा संस्थान द्वारा आज दिल्ली के मजनू टीला की श्री राम कालोनी में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य आयोजक दीपिका सेवा संस्थान के फाउंडर एवं चेयरमैन उमेश लाल वाइस चेयरमैन एवं कोषाध्यक्ष रेणु जोशी वाइस चेयरमैन लाखन चंदेला ट्रस्टी दिनेश कुमार प्रदीप कुमार दया शंकर गुप्ता सुभाष गुप्ता श्रवण राय प्रवेश भाटी सौरभ जैन संजीव यादव राजेश सैनी उपस्थित रहे दीपिका सेवा संस्थान हर वर्ष गरीब मलिन बस्तियों में जाकर कम्बल वितरण भोजन वितरण और बच्चों को कपड़े आदि सामान वितरण करते हैं दीपिका संस्थान हर प्रकार से गरीब लोगों की मदद के लिए जाना जाता है खाश बात तो यह रही कि ठंड से सिसकते लोगो के ऊपर जब दीपिका संस्थान ने कम्बल डाले तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे और लोगो ने उनका धन्यवाद करते हुए कहा कि यह लोग हमेशा हम लोगो की मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं

विजय भारद्वाज के डोक्यूमेंट्री सॉन्ग से तिलमिलाया पाकिस्तान ....लगातार पाक से आ रही हैं धमकियां

Image
नई दिल्ली - इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे डोक्यूमेंट्री सॉन्ग POK पर पाकिस्तान लगातार गीदड़भभकी दे रहा है... भारतीय प्रोड्यूसर विजय भारद्वाज पाकिस्तान के अख़बारों में खूब सुर्खियों बटोर रहे हैं... पाकिस्तान में सियासी उथल-पुथल के बीच प्रोड्यूसर विजय भारद्वाज के डोकोमेंट्री सॉन्ग POK सॉंग ने ‘पाक’ आर्मी को भी आगाह कर दिया है....दरअसल गाने के जरिए ये साफ संदेश दिया गया है कि किसी भी आतंकिस्तान के हाथों से POK रुखसत हो सकता है.. इस गाने के बाद पाकिस्तान में मानो खलबली मच गई है... पाक अपनी ‘ना-पाक’ हरकत पर उतर आया है ... पाकिस्तान अब लगातार हिंदुस्तान के लाल विजय भारद्वाज को कायरों की तरह धमकियां दिए जा रहा है विजय ने डोक्यूमेंट्री सॉन्ग POK लॉन्च किया है... जिसमे भारतीय सेना के शौर्य और साहस को दिखाया गया है कि..भारतीय सेना चंद सेकेंडों में अपना POK हासिल कर सकता है... भारतीय सेना और सियासतदानों ने तो विजय के इस हौसले पर फक्र किया ...तो वहीं सरहद पार बैठे पाकिस्तान के वज़ीर-ए-आजम और वहां के आतंकी आका जनरल बाजवा को भी इस गाने से ये एहसास दिलाया है कि POK को लेकर उनका ख्वाब ...

महिलाओं के घरेलू कार्य फुल टाइम जॉब में गिना जाए - आभा कुमार

Image
हील इंडिया की प्रेसिडेंट आभा कुमार ने कहा कि हील इंडिया 20 सालो से नारी सशक्तिकरण पर कार्य कर रहा है जिसमे महिलाओं को सिर्फ बाहरी या पढ़ीलिखी महिलाओं को सशक्त बनाना ही हमारा कार्य नही है बल्कि घर में रह कर घरेलू कार्य कर रही महिलाओं को भी सशक्त बनाना हमारा उद्देश्य है क्योंकि जो महिलाएं घर मे रहती हैं और घरेलू कार्य करती हैं वह महिलाएं न तो खुद अपना सम्मान करती हैं और न ही उनका घर व समाज के लोग सम्मान करते है इसलिए घरेलू महिलाओं को यह समझाना जरूरी हो गया है कि वह खुद को किसी और से कम नही आके वह घर मे रहकर भी एक फुल टाइम जॉब कर रही हैं |पांडव नगर मैं ऐसी महिलाओं के लिए एक कार्यक्रम हिल इंडिया द्वारा आयोजित किया था, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं से उनके अतिरिक्त शक्ति को जागृत करने के लिए बात की गई कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं को हील इंडिया द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक हिल इंडिया के प्रेजिडेंट, सुश्री आभा कुमार , जनरल सेक्रेटरी चमन तुलस्यान, सेक्रेटरी, गलगोटिया कालेज की प्रोफेसर डॉ काकोली डे, गणमान्य लोग उपस्थित हुए ।मंच का संचालन डॉ छबि गोयल ने क...

जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन की दिल्ली शाखा का शपथ ग्रहण समारोह

Image
Press Release जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन की दिल्ली शाखा का शपथ ग्रहण समारोह छत्तरपुर में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। 400 से ज़्यादा लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया ।JSG लगभग 60000 सदस्य और 450 शाखा के साथ देश विदेश में कार्य करती है। अनेक महानुभावों की उपस्थिति में सीए श्री अभय चण्डालिया ने नए सत्र के अध्यक्ष पद की शपथ ली। नवनिर्वाचित अध्यक्ष के रूप में श्री चण्डालिया ने जैन एकता पर बल देते हुये सभी को मिलजुल कर समाज उत्थान एवं समाज सेवा के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने युवाओं एवं महिलाओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपकर उनको समाज सेवा एवं समाज उत्थान के महत्वपूर्ण कार्यों में जोड़ने का संकल्प दोहराया।भारी संख्या में उपस्थित जैन समुदाय के विशिष्ट जनों ने करतल ध्वनि के साथ उनके आह्वान का स्वागत किया और जे-एस-जी से जुड़कर संस्था के सभी कार्यक्रमों में सहयोगिता का आश्वासन दिया। संस्थापक अध्यक्ष श्री हरीश चौधरी एवं सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने श्री चंडालिया को अध्यक्षीय पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनायें दी और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। जैन सोशल ग्रुप एक अंतराष्ट...

समाजवादियों ने किया जनेश्वर मिश्र को दशवीं पुण्यतिथि पर याद

Image
समाजवादी पार्टी दिल्ली प्रदेश में छोटे लोहिया के नाम से विख्यात समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र की 10 वीं पुण्यतिथि पर कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में बुधवार को एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया इस मौके पर बोलते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता आर एस यादव ने कहा कि जनेश्वर मिश्र समाजवादी विचारक होने के साथ-साथ राजनीतिक शुचिता संघर्ष और वैचारिक प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं उन्होंने कहा कि जनेश्वर मिश्र जी ने राजनीति में रहते हुए अपने आचरण विचारों के मूल्यों को हमेशा सबसे ऊपर रखा उन्होंने छात्र जीवन में राममनोहर लोहिया के विचारों को अपनाएं और जीवन के अंतिम क्षण तक लोहियावादी बने रहे इसलिए उन्हें छोटे लोहिया के नाम से भी जाना जाता है इस मौके पर आचार्य आचार्य यशी फुंसोक वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह भगवान सिंह जितेंद्र तिवारी वरिष्ठ पत्रकार उमेश चतुर्वेदी डॉ सुनीलम पुल पूर्व मंत्री शंकर सुहेल डॉक्टर अंबुज शंकर शरण तिवारी ने जनेश्वर मिश्र के व्यक्तित्व उनकी राजनीति पर अपने विचार प्रकट किए कार्यक्रम का संचालन विनोद सिंह ने किया

1 साल पहले हुए मां बाप की हत्या पर दो मासूमों को नहीं मिला न्याय

Image
प्रगतिशील करण समाज सेवा दल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली संगठन द्वारा 16 जनवरी को ट्रिपल खियाला हत्याकांड दिल्ली में मारे गए वीरू 40 वर्ष पत्नी सुनीता 38 वर्ष पुत्र आकाश 18 वर्ष को सरेआम चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी जिसका 1 साल पूर्ण होने पर श्रद्धांजलि सभा व शांति मार्च का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली और बाहर के सैकड़ों करण समाज के बुद्धिजीवियों ने भाग लिया और मासूम बच्चों को न्याय दिलाने के लिए सरकारों से नाराजगी दिखाते हुए दिल्ली सरकार और भारत सरकार से मांग की गई इस पूरे परिवार में दो मासूम बच्चे खुशी और अमन इस हत्याकांड में बाल-बाल बच गए थे आज तक इन मासूमों को दिल्ली सरकार भारत सरकार से कोई भी राहत राशि नहीं दी गई संगठन की ओर से सुरेश सिंह सुमन महासचिव रामकिशन करन संयोजक शिवकुमार करन अध्यक्ष हरिओम करन नेमचंद करन मास्टर रामवीर कुणाल करन आदि ने दोनों बच्चों को न्याय दिलवाने के संकल्प लिया

पारस हॉस्पिटल गुरूग्राम में 45 वर्षीय महिला के पेट से 11 सेन्टीमीटर का ट्यूमर निकाला

Image
मरीज के पेट में दायीं तरफ हो रहा था असहनीय दर्द ° पारस मे आने से पहले, कई अस्पतालो ने इस सर्जरी को करने से इन्कार किया था ° इस प्रकार के कैंसर की सर्जरी को करने के लिए आधुनिक मशीनों की जरूरत होती है ° छह घंटे तक चली सर्जरी के बाद मरीज की हालत में सुधार हो हुआ ° इस सर्जरी को अंजाम देने वाली टीम में थे डॉ. अनुराग खेतान, चीफ ऑफ न्यरूलॉजी, डॉ. सुमित शर्मा, सीनियर कन्सलटेन्ट न्यूरोलॉजिस्ट, डॉ.कौशल यादव, सीनियर कन्सलटेन्ट सर्जीकल ऑक्कोलॉजी, डॉ.हिमांशु वर्मा सीनियर कन्सलटेन्ट वॉस्कुलर सर्जरी शामिल। *गुरुग्राम, 16 जनवरी, 2020:* पारस हॉस्पिटल्स, गुरुग्राम,ऑन्कोलॉजी प्रोसिजर के लिए अग्रणी रूप से जाना जाता है, दिल्ली और राजधानी में कुछ अस्पतालो एक बन गया है, जिसने 45 वर्षीय मरीज, की एक जटिल ट्यूमर सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। यह सर्जरी गुरूग्राम निवासी 45 वर्षीय सन्ध्या की की गई जिसके पेट की दाहिनी ओर 11 सेंटीमीटर का ट्यूमर होने के कारण भीषण दर्द रहता था, यह ट्यमर जो उप्पर वेनाकेवा (शरीर के निचले आधे हिस्से से रक्त लेने वाली एक रक्त वाहिनी) से महाधमनी (पूरे शरीर मे रक्त की आप...

राष्ट्रीय सांग pok की हुई राजस्थान के भरतपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस

Image
राजस्थान ,भरतपुर ..राष्ट्रीय डॉक्यूमेंट्री गीत "POK" का प्रेस कॉन्फ्रेंस देश के महान विभूतियों के श्रद्धांजलि के साथ शुरू की गई !आज भरतपुर के सारे कलाकार और मीडिया भाइयों को बहुत-बहुत धन्यवाद ! अगला प्रेस कॉन्फ्रेंस मेरठ औरजोधपुर में होगा

बसपा सुप्रीमो बहिन मायावती जी का 64 वा जन्मदिवस बडे ही हर्षोल्लास से निवाड़ी जिले में मनाया गया

Image
आज दिनांक 15जनवरी 2020 को जिला निवारी मे बसपा सुप्रीमो बहिन कुमारी मायावती जी रास्ट्रीय अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का जन्मदिवस बडे ही हर्ष उल्लाश के साथ मनाया गया कार्यक्रम मे समस्त सम्माननीय नगर बसियो ने भाग लिया

अमेजॉन के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन अमेजॉन के मुखिया को भारत आने से रोका

Image
नई दिल्ली-अमेजॉन के मुखिया जैफ बेजॉस के खिलाफ देश के 300 शहरों में आज हुए विरोध प्रदर्शन नारायण मूर्ति और बियानी के ऐमजॉन को समर्थन देने पर उनका भी होगा पुरजोर विरोध ई कॉमर्स कंपनियों के बाद अब ब्रांड कंपनीयो और बैंकों के विरोध की बारी ई कॉमर्स एमजोन के संस्थापक जैफ़ बेजोस की कल से शुरू हुई भारत यात्रा के विरोध में कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के आह्वान पर देशभर के विभिन्न राज्यों के लगभग 300 शहरों में आज व्यापारियों ने बेहद जोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन किया और जेफ वापस जाओ अमेजन वापस जाओ के नारों के साथ अमेजॉन के खिलाफ अपने रोष और आक्रोश को प्रदर्शित किया देशभर में हुए इन प्रदर्शनों में लगभग 5000 से ज्यादा व्यापारिक संगठनों के 5 लाख से ज्यादा व्यापारी सम्मिलित हुए और भारत के व्यापार में ऐमजॉन की अनैतिक व्यापारिक नीतियों का पुरजोर विरोध किया

नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई की फ़िल्म गुलमकई 31 जनवरी को थियेटर में रिलीज होने के लिए है तैयार

Image
दिल्ली-शांति के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला यूसुफजई के जीवन पर आधारित फिल्म गुलमकाई 31 जनवरी 2020 को रिलीज होने के लिए तैयार है गुल मकई के निर्देशक अमजद खान ने नई दिल्ली में बुधवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा मलाला यूसुफजई पर फिल्म बनाना वाकई एक विशेषाधिकार होने के साथ ही बड़ी जिम्मेदारी भी है खान ने कहा कि गुलमकाई एक हिम्मती और नौजवान नोबेल पुरस्कार विजेता लड़की की प्रेरणादायक कहानी है अमजद खान ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं और काफी गर्व महसूस कर रहा हूं कि गुल मकई 31 जनवरी को थियेटर में रिलीज होने के लिए तैयार है नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला युसूफ की कहानी पर फिल्म बनाना बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी थी मेरा विश्वास है कि इस तरह की फ़िल्म बननी चाहिए और ऐसी कहानियां समाज के सामने लाई जानी चाहिए अगर आप दिल में चाहते हैं तो आप समाज में बदलाव ला सकते हैं

आप के 70 विधानसभा उम्मीदवार घोषित 46 मौजूदा विधायकों को मिला टिकट तो 15का टिकट कटा

Image
पार्टी आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपनी 70 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है जिसमें 46 विधायक को टिकट मिली है और 15 विधायकों की टिकट काटी गई है जिसमें नरेला विधानसभा से सरद चौहान बुरारी से संजीव झा तिमारपुर से दिलीप पांडे आदर्श नगर से पवन शर्मा बादली से आजेश यादव रिठाला से महेंद्र गोयल बवाना से जयभगवान उपकार मुंडका से धर्मपाल लाकरा किरारी से ऋतुराज झा सुलतानपुर माजरा से मुकेश कुमार यहलवात नागलोई जाट से रघुविंदर शौकीन मंगोलपुरी से राखी बिड़लान रोहिणी से राजेश नामा बंसीवाला शालीमार बाग से बंदना कुमारी शकूर बस्ती से सत्येंद्र झा त्रिनगर से जितेंद्र तोमर वजीरपुर से राजेश गुप्ता मॉडल टाउन से अखिलेश पति त्रिपाठी सदर बाजार से सोमदत्त चांदनी चौक से पहलाद सिंह माटिया महल से शोएब इकबाल बल्लीमारान से इमरान हुसैन करोल बाग से विशेष रवि पटेल नगर से राजकुमार आनंद मोती नगर से शिवचरण गोयल मादीपुर से गिरीश सोनी राजोरी गार्डन से धनवती चंदेला हरी नगर से राजकुमारी ढिल्लोंन तिलक नगर से जमील सिंह जनकपुरी से राजेश ऋषि विकासपुरी से महेंद्र यादव उत्तम नगर से नरेश बालियान द्वारका से विनय कुमार मिश्...

राष्ट्रीय महासचिव भाजपा एवं राज्यसभा सांसद आदरणीय श्रीमान अरुण सिह जी एवं ठा० दुष्यन्त सिह की तरफ से लोहड़ी एवं मकरसंक्रांति की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं

Image
आपको व आपके परिवार को राष्ट्रीय महासचिव भाजपा एवं राज्यसभा सांसद आदरणीय श्रीमान अरुण सिह जी एवं ठा० दुष्यन्त सिह की तरफ से लोहड़ी एवं मकरसंक्रांति की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं |

विश्व पुस्तक मेले में अलीगढ़ की अर्चना फौजदार के साझा काव्य संग्रह का लोकार्पण एवं ""शाश्वत श्रृंगारिक सम्मान।""

Image
राजधानी दिल्ली में प्रगति मैदान में चल रहे विश्व पुस्तक मेले में अलीगढ़ के अर्चना फौजदार के साझा काव्य संग्रह प्रीत मीत से का लोकार्पण 11 जनवरी 2020 को किया गया उन्हें अपनी रचनाओं के लिए "शाश्वत श्रृंगारिक सम्मान" से भी सम्मानित किया गया। पुस्तक का प्रकाशन निखिल प्रकाशन आगरा द्वारा किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय कवि अनित्य नारायण मिश्र जी ने की मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर श्री अरुण पांडे जी रहे जो एम्स में डॉक्टर होने के साथ सुप्रसिद्ध कवि हैं विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध ग़ज़ल का गीतकार चेतन आनंद जी उपस्थित रहे लोकार्पण समारोह में कवि संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें देश के कई नवोदित कवियों ने काव्य पाठ किया। अर्चना फौजदार ने कहा कि साहित्य के क्षेत्र में छोटा सा भी कदम अपनी संस्कृति के लिए विशिष्टता प्रदान करता है अतः हमें साहित्य के क्षेत्र में योगदान देना चाहिए इसी के साथ उन्होंने निखिल प्रकाशन आगरा एवं संपादक अनुभव शर्मा जी का हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया और अपना सम्मान अलीगढ़ को समर्पित किया।

आईपीएस कैडर में हीरो बनकर उभरे ओपी सिंह

Image
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने पर आईपीएस कैडर में हीरो बनकर उभरे ओपी सिंह। डीजीपी ने यूपी में कमिश्नर सिस्टम लागू कराया।यूपी के इतिहास में पहले डीजीपी हैं ओपी सिंह। देश भर से मिल रहे हैं बधाई संदेश। यूपी के आईपीएस अफसरों में उत्साह की लहर।

आईआईटी दिल्ली के विद्यार्थी बाल यौन अपराधों में कमी लाने हेतु सरकार की मदद करेंगे। सामाजिक, मनोवैज्ञानिक, कानूनी सहित सभी पक्षों का अध्ययन कर देंगे सुझाव।

Image
नई दिल्ली - Meri Awaaz(मेरी आवाज़):POCSO के बारे में जानकारी, जागरुकता बढ़ाने और शिकायत दर्ज करने के लिए बच्चों की सुरक्षा हेतु बनाया अब तक का सबसे बढ़िया एंड्रॉयड ऐप - विभिन्न आयामों पर शोध करने और समाधान अभियान हेतु बनाई गई 100 विद्यार्थियों की टीम नई दिल्ली: आईआईटी दिल्ली के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र अब बाल यौन उत्पीड़न के विरुद्ध मुहिम की आवाज़ बनेंगे। बच्चों से संबंधित यौन उत्पीड़न, हिंसा के लिए बने कानून पॉक्सो जागरूकता संबंधी जानकारी समाज में छात्रों द्वारा दी जाएगी। इसके लिए करीब एक सौ छात्रों की टीम बनाई गई है। इस उद्देश्य के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान नई दिल्ली में समाधान अभियान के तत्वाधान में POCSO जागरूकता कार्यशाला में विद्यार्थियों का प्रशिक्षण हुआ। पिछले लगभग दो दशक से विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर कार्यरत, समाधान अभियान की निदेशिका अर्चना अग्निहोत्री ने विद्यार्थियों को POCSO को विस्तृत जानकारी दी। समाज में बच्चों के साथ हो रही ऐसी भयावह घटनाओ के दुष्प्रभाव केस स्टडी के माध्यम से बताते हुए उन्होंने इस अभियान को बचपन बचाने का महत्वपूर्ण प्रयास कहा। उन्हो...

जय महाभारत पार्टी का आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावी एजेंडा घोषित

Image
जय महाभारत पार्टी ने दिल्ली राज्य के चुनाव में पूरी 70 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी एवं एजेन्टा घोषित करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें मुख्य रुप से यमुना नदी के दोनों तटों पर गंदे नालों और गंदगी फैलाने वाली फैक्ट्रियों को हटाकर यमुना नदी पर डैम हाइड्रो पावर जनरेशन एवं सोलर पावर यूनिट लगाना पीने का शुद्ध पानी घर घर पहुचना पीने के पानी के हर गली मोहल्ले में लगाए जाएंगे कम से कम कीमत पर बिजली की सुविधा दी जाएगी यमुना नदी पर नावों को सस्ती दरों पर रवाना करने की व्यवस्था करके दिल्लीवासियों को अधिक पेट्रोल-डीजल पॉल्यूशन एवं साउंड पॉल्यूशन से मुक्ति दिलाकर पर्यावरण की रक्षा करेंगे एवं पर्यटन शुरू कर 10 लाख बेरोजगार लोगो को रोजगार दिलाएंगे यमुना के दोनों किनारों पर कर दो फूल फल हरि सब्जियों के बगीचे स्थापित कर सस्ते दरों पर उपलब्ध स्थापित कराकर 20 लाख लोगों को रोजगार स्थापित करेगे यमुना के दोनों किनारों पर सरकारी स्कूल कॉलेज अस्पताल एवं स्पोर्ट्स केंद्र स्थापित करेंगे कम्युनिटी सेंटर कला एवं सांस्कृतिक केंद्र क्लासिक डांस म्यूजिकल केंद्र योग केंद्र स्वयं रोजगार ट्रेनिंग...

ओरछा मध्य प्रदेश में सर्जन डॉ डी एन मिश्रा के ड्राइवर की हत्या कर फॉर्च्यूनर गाड़ी लूटी

Image
झांसी उत्तर प्रदेश के सर्जन डॉक्टर डीएन मिश्रा ओरछा रामराजा के दर्शन करने आए हुए थे कि उनके ड्राइवर इंद्रमणि तिवारी को ओरछा किला के मुख्य दरवाजे के पास अड़वारे पुल पर अज्ञात व्यक्तियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी।मौके पर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। हत्यारे फॉर्च्यूनर गाड़ी लूटकर आरोपी झांसी तरफ गाड़ी नंबर UP 93 AX 4949

मल्लिका शर्मा इंडियन प्रजा कांग्रेस में हुई शामिल

Image
इंडियन प्रजा कांग्रेस में मल्लिका शर्मा ने सदस्यता ग्रहण की जिनको पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केबी श्रीधर दिल्ली प्रदेश महासचिव रेकापली हरिनाथ ने सदस्यता ग्रहण करवाई साथ ही पार्टी में उनको दिल्ली प्रदेश अधिवक्ता सेल का अध्यक्ष नियुक्त किया साथ ही पार्टी प्रवक्ता की मजबूत जिम्मेदारी दी और बदरपुर विधानसभा से प्रमोद सिंह ने सदस्यता ग्रहण की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह खटाना द्वारा बदरपुर विधानसभा के प्रमोद सिंह को महरौली जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया

इंडियन प्रजा कांग्रेस में अजीत ढिगरा हुए शामिल

Image
इंडियन प्रजा कांग्रेस में शामिल हुए अमित ढिगरा इंडियन प्रजा कांग्रेस में आज अमित ढिगरा ने सदस्यता ग्रहण की जिनको पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केबी श्रीधर दिल्ली प्रदेश महासचिव रेकपली हरिनाथ व पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण करवाई गई साथ ही पार्टी में उनको एक मजबूत जिम्मेदारी देते हुए दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया जिससे वह दक्षिणी दिल्ली पंजाबी बाग जनकपुरी आ आदि क्षेत्रों में पार्टी को मजबूत करने की कोशिश रहेगी क्योंकि अमित ढिगरा एक बहुचर्चित चेहरा हैं और ढिगरा के होने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी साथ ही इंडियन प्रजा कांग्रेस से दिल्ली का विकास करने सक्षम होंगे क्योंकि दिल्ली पूरी तरह भष्टाचार में लिप्त हो चुकी हैं वर्तमान दिल्ली सरकार ने विज्ञापन में ही दिल्ली का कार्य किया है धरातल पर उनका कोई भी कार्य जनता को दिखाई नही देता

मनोज तिवारी का वादा दिल्ली को बनायेगे और भी बेहतरीन

Image
दिल्ली में जनसवाद रैली हुई जिसमें दिल्ली प्रदेश मनोज तिवारी सांसद प्रवेश वर्मा श्याम मिश्रा मौजूद रहे जिसमे मनोज तिवारी ने उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि 5 सालों में केजरीवाल ने झूठ का चोला पहनकर लोगों को ठगने का कार्य किया जिससे जनता जाग गयी हैं और अब 8 फरवरी को होने वाले चुनाव में यह दिखा देगी की झूठ की राजनीति एक ही बार चलती हैं आप बार बार लोगो को बेबकूफ नही बना सकते

सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने का सिलसिला लगातार जारी लेखपाल की करतूत आयी सामने

Image
कहते हैं जब किसी अधिकारी रिश्वतखोरी की आदत पड़ जाती है। तो वह आसानी से नहीं छूटती है। कुछ ऐसा ही मामला मऊरानीपुर तहसील में सामने आया है। जहां पर ग्राम ढिमलोनी के लेखपाल द्वारा भू माफियाओं के साथ मिलकर सरकारी सेक्टर पर मकान बनवाने की अनुमति दे डाली। जब इसकी शिकायत तहसील प्रशासन से की गई। तो उप जिलाधिकारी द्वारा टीम गठित कर दोबारा जमीन की नाप करवाई गई। जिसके बाद लेखपाल की करतूत सामने आ गई। मामला कुछ यूं है मऊरानीपुर तहसील में भू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने का सिलसिला निरंतर जारी बना हुआ है जिसके चलते मौजा ढिमलोनी में कुछ भूमाफिया द्वारा कुछ लोगों को प्लॉट भेज दिए गए। तथा जब पहले अपने प्लॉट पर कब्जा लेने के लिए आए। तो लेखपाल की मिलीभगत से सरकारी सेक्टर पर उनको कब्जा दे दिया गया। जब इसकी शिकायत पड़ोस के खेत वालों ने तहसील प्रशासन से की तो तहसील प्रशासन ने टीम गठित कर कानूनगो की निगरानी में नाप जोक करवाई। जिसमें साफ स्पष्ट हो गया कि सरकारी सेक्टर पर मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। जिसके बाद लाखों रुपए की पूंजी लगाकर बैठे गरीब तपके के लोग दुखी होते हुए बोले कि हम तहस...

इंडियन प्रजा कांग्रेस के विधानसभा उम्मीदवार अजीत सिंह खटाना ने किया जंगपुरा में कार्यालय का उद्घाटन

Image
इंडियन प्रजा कांग्रेस के विधानसभा उम्मीदवार अजीत सिंह खटाना ने जंगपुरा में कार्यालय का उद्घाटन किया दिल्ली प्रदेश में इंडियन प्रजा कांग्रेस पार्टी के लगनशील और ईमानदार उम्मीदवार अजीत सिंह खटाना ने अपने विधानसभा क्षेत्र जंगपुरा के जीवन नगर में कार्यालय का उद्घाटन किया जिसमें पार्टी को प्रगतिशील बनाने के लिए पार्टी के हित में कार्य किया जाएगा अजीत सिंह पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष भी है   कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष केबी श्री नाथ दिल्ली प्रदेश महासचिव रेकापली हरिनाथ राष्ट्रीय संगठन महासचिव सुरेश बिहारी प्रदेश कोषाध्यक्ष  बिपिन गर्ग युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष महासचिव संजय युवा चेहरा सीमा वर्मा महेंद्रर जी और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे सुरेश बिहारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार दिल्ली में राजा की नही प्रजा की सरकार बनेगी क्यों कि दिल्ली में अभी तक जितनी भी सरकार बनी है वह तानाशाही की सरकार बनी है दिल्ली के लोगो ने भाजपा को भी देखा है कांग्रेस की सरकार को भी देखा है और आम आदमी पार्टी की झूठ की सरकार को भी पाँच सालो से देख रहे है अभी तक...