प्रगतिशील करण समाज सेवा दल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली संगठन द्वारा 16 जनवरी को ट्रिपल खियाला हत्याकांड दिल्ली में मारे गए वीरू 40 वर्ष पत्नी सुनीता 38 वर्ष पुत्र आकाश 18 वर्ष को सरेआम चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी जिसका 1 साल पूर्ण होने पर श्रद्धांजलि सभा व शांति मार्च का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली और बाहर के सैकड़ों करण समाज के बुद्धिजीवियों ने भाग लिया और मासूम बच्चों को न्याय दिलाने के लिए सरकारों से नाराजगी दिखाते हुए दिल्ली सरकार और भारत सरकार से मांग की गई इस पूरे परिवार में दो मासूम बच्चे खुशी और अमन इस हत्याकांड में बाल-बाल बच गए थे आज तक इन मासूमों को दिल्ली सरकार भारत सरकार से कोई भी राहत राशि नहीं दी गई संगठन की ओर से सुरेश सिंह सुमन महासचिव रामकिशन करन संयोजक शिवकुमार करन अध्यक्ष हरिओम करन नेमचंद करन मास्टर रामवीर कुणाल करन आदि ने दोनों बच्चों को न्याय दिलवाने के संकल्प लिया
Comments