समाजवादियों ने किया जनेश्वर मिश्र को दशवीं पुण्यतिथि पर याद


समाजवादी पार्टी दिल्ली प्रदेश में छोटे लोहिया के नाम से विख्यात समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र की 10 वीं पुण्यतिथि पर कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में बुधवार को एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया इस मौके पर बोलते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता आर एस यादव ने कहा कि जनेश्वर मिश्र समाजवादी विचारक होने के साथ-साथ राजनीतिक शुचिता संघर्ष और वैचारिक प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं उन्होंने कहा कि जनेश्वर मिश्र जी ने राजनीति में रहते हुए अपने आचरण विचारों के मूल्यों को हमेशा सबसे ऊपर रखा उन्होंने छात्र जीवन में राममनोहर लोहिया के विचारों को अपनाएं और जीवन के अंतिम क्षण तक लोहियावादी बने रहे इसलिए उन्हें छोटे लोहिया के नाम से भी जाना जाता है इस मौके पर आचार्य आचार्य यशी फुंसोक वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह भगवान सिंह जितेंद्र तिवारी वरिष्ठ पत्रकार उमेश चतुर्वेदी डॉ सुनीलम पुल पूर्व मंत्री शंकर सुहेल डॉक्टर अंबुज शंकर शरण तिवारी ने जनेश्वर मिश्र के व्यक्तित्व उनकी राजनीति पर अपने विचार प्रकट किए कार्यक्रम का संचालन विनोद सिंह ने किया

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त