नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई की फ़िल्म गुलमकई 31 जनवरी को थियेटर में रिलीज होने के लिए है तैयार
दिल्ली-शांति के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला यूसुफजई के जीवन पर आधारित फिल्म गुलमकाई 31 जनवरी 2020 को रिलीज होने के लिए तैयार है गुल मकई के निर्देशक अमजद खान ने नई दिल्ली में बुधवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा मलाला यूसुफजई पर फिल्म बनाना वाकई एक विशेषाधिकार होने के साथ ही बड़ी जिम्मेदारी भी है खान ने कहा कि गुलमकाई एक हिम्मती और नौजवान नोबेल पुरस्कार विजेता लड़की की प्रेरणादायक कहानी है अमजद खान ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं और काफी गर्व महसूस कर रहा हूं कि गुल मकई 31 जनवरी को थियेटर में रिलीज होने के लिए तैयार है नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला युसूफ की कहानी पर फिल्म बनाना बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी थी मेरा विश्वास है कि इस तरह की फ़िल्म बननी चाहिए और ऐसी कहानियां समाज के सामने लाई जानी चाहिए अगर आप दिल में चाहते हैं तो आप समाज में बदलाव ला सकते हैं
Comments