विश्व पुस्तक मेले में अलीगढ़ की अर्चना फौजदार के साझा काव्य संग्रह का लोकार्पण एवं ""शाश्वत श्रृंगारिक सम्मान।""

राजधानी दिल्ली में प्रगति मैदान में चल रहे विश्व पुस्तक मेले में अलीगढ़ के अर्चना फौजदार के साझा काव्य संग्रह प्रीत मीत से का लोकार्पण 11 जनवरी 2020 को किया गया उन्हें अपनी रचनाओं के लिए "शाश्वत श्रृंगारिक सम्मान" से भी सम्मानित किया गया। पुस्तक का प्रकाशन निखिल प्रकाशन आगरा द्वारा किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय कवि अनित्य नारायण मिश्र जी ने की मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर श्री अरुण पांडे जी रहे जो एम्स में डॉक्टर होने के साथ सुप्रसिद्ध कवि हैं विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध ग़ज़ल का गीतकार चेतन आनंद जी उपस्थित रहे लोकार्पण समारोह में कवि संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें देश के कई नवोदित कवियों ने काव्य पाठ किया। अर्चना फौजदार ने कहा कि साहित्य के क्षेत्र में छोटा सा भी कदम अपनी संस्कृति के लिए विशिष्टता प्रदान करता है अतः हमें साहित्य के क्षेत्र में योगदान देना चाहिए इसी के साथ उन्होंने निखिल प्रकाशन आगरा एवं संपादक अनुभव शर्मा जी का हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया और अपना सम्मान अलीगढ़ को समर्पित किया।

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके