सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने का सिलसिला लगातार जारी लेखपाल की करतूत आयी सामने
कहते हैं जब किसी अधिकारी रिश्वतखोरी की आदत पड़ जाती है। तो वह आसानी से नहीं छूटती है। कुछ ऐसा ही मामला मऊरानीपुर तहसील में सामने आया है। जहां पर ग्राम ढिमलोनी के लेखपाल द्वारा भू माफियाओं के साथ मिलकर सरकारी सेक्टर पर मकान बनवाने की अनुमति दे डाली। जब इसकी शिकायत तहसील प्रशासन से की गई। तो उप जिलाधिकारी द्वारा टीम गठित कर दोबारा जमीन की नाप करवाई गई। जिसके बाद लेखपाल की करतूत सामने आ गई। मामला कुछ यूं है मऊरानीपुर तहसील में भू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने का सिलसिला निरंतर जारी बना हुआ है जिसके चलते मौजा ढिमलोनी में कुछ भूमाफिया द्वारा कुछ लोगों को प्लॉट भेज दिए गए। तथा जब पहले अपने प्लॉट पर कब्जा लेने के लिए आए। तो लेखपाल की मिलीभगत से सरकारी सेक्टर पर उनको कब्जा दे दिया गया। जब इसकी शिकायत पड़ोस के खेत वालों ने तहसील प्रशासन से की तो तहसील प्रशासन ने टीम गठित कर कानूनगो की निगरानी में नाप जोक करवाई। जिसमें साफ स्पष्ट हो गया कि सरकारी सेक्टर पर मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। जिसके बाद लाखों रुपए की पूंजी लगाकर बैठे गरीब तपके के लोग दुखी होते हुए बोले कि हम तहसील प्रशासन से ऐसे भू माफियाओं पर कार्यवाही करने की मांग की है।
Comments