अमेजॉन के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन अमेजॉन के मुखिया को भारत आने से रोका
नई दिल्ली-अमेजॉन के मुखिया जैफ बेजॉस के खिलाफ देश के 300 शहरों में आज हुए विरोध प्रदर्शन नारायण मूर्ति और बियानी के ऐमजॉन को समर्थन देने पर उनका भी होगा पुरजोर विरोध ई कॉमर्स कंपनियों के बाद अब ब्रांड कंपनीयो और बैंकों के विरोध की बारी ई कॉमर्स एमजोन के संस्थापक जैफ़ बेजोस की कल से शुरू हुई भारत यात्रा के विरोध में कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के आह्वान पर देशभर के विभिन्न राज्यों के लगभग 300 शहरों में आज व्यापारियों ने बेहद जोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन किया और जेफ वापस जाओ अमेजन वापस जाओ के नारों के साथ अमेजॉन के खिलाफ अपने रोष और आक्रोश को प्रदर्शित किया देशभर में हुए इन प्रदर्शनों में लगभग 5000 से ज्यादा व्यापारिक संगठनों के 5 लाख से ज्यादा व्यापारी सम्मिलित हुए और भारत के व्यापार में ऐमजॉन की अनैतिक व्यापारिक नीतियों का पुरजोर विरोध किया
Comments