
नई दिल्ली - इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे डोक्यूमेंट्री सॉन्ग POK पर पाकिस्तान लगातार गीदड़भभकी दे रहा है... भारतीय प्रोड्यूसर विजय भारद्वाज पाकिस्तान के अख़बारों में खूब सुर्खियों बटोर रहे हैं... पाकिस्तान में सियासी उथल-पुथल के बीच प्रोड्यूसर विजय भारद्वाज के डोकोमेंट्री सॉन्ग POK सॉंग ने ‘पाक’ आर्मी को भी आगाह कर दिया है....दरअसल गाने के जरिए ये साफ संदेश दिया गया है कि किसी भी आतंकिस्तान के हाथों से POK रुखसत हो सकता है.. इस गाने के बाद पाकिस्तान में मानो खलबली मच गई है... पाक अपनी ‘ना-पाक’ हरकत पर उतर आया है ... पाकिस्तान अब लगातार हिंदुस्तान के लाल विजय भारद्वाज को कायरों की तरह धमकियां दिए जा रहा है
विजय ने डोक्यूमेंट्री सॉन्ग POK लॉन्च किया है... जिसमे भारतीय सेना के शौर्य और साहस को दिखाया गया है कि..भारतीय सेना चंद सेकेंडों में अपना POK हासिल कर सकता है... भारतीय सेना और सियासतदानों ने तो विजय के इस हौसले पर फक्र किया ...तो वहीं सरहद पार बैठे पाकिस्तान के वज़ीर-ए-आजम और वहां के आतंकी आका जनरल बाजवा को भी इस गाने से ये एहसास दिलाया है कि POK को लेकर उनका ख्वाब किसी भी पल टूट सकता है। कुल मिलाकर विजय के डॉक्यूमेंट्री सॉंग ने पाकिस्तान में डर की सुनामी ला दी है ...
अब पाक कि तरफ से विजय भारद्वाज को लगातार धमकियां मिल रही है... सरहद पार से उन्हें कई सोशल मीडिया के कमेंट और फोन आ रहे हैं,.... जिसमे सामने वाला शख्स उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है...विजय के मुताबिक सभी कॉल ये सारे फोन पीओके सॉन्ग के कलाकारों को को विदेशी नंबर से आ रहे है। इन सबके बीच विजय का कहना है कि ये उनके लिए गौरव की बात है कि उनके मात्र एक गाने ने पाकिस्तान की पॉलिटिक्स को एक हॉट टॉपिक दिया है.. धमकियो से ना तो मैं पहले डरा हूं और ना डरने वाला हूं मेरे खून की हर बूंद मेरे देश के लिए है... साथ ही उन्होंने कहा कि कायरों की बंदूक में गोली भी उसी शख्स की तरह कायर होगी है जो मुझे क्या किसी भी देशभक्त को छू भी नहीं सकती है... मैं जब तक जीवित हूं मेरी हर सांस देश के लिए होगी।।
Comments